TheRapidKhabar

Narayanpur Naxal Encounter Latest News: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर!

Narayanpur naxal encounter latest news

Narayanpur Naxal Encounter Latest News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ लगभग सुबह 11 बजे तक चली, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया।

Narayanpur naxal encounter latest news

Narayanpur Naxal Encounter Latest News: नक्सलियों की मौजूदगी पर तेज कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम को क्षेत्र में भेजा गया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकानों पर छापा मारा और कई नक्सलियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि घायल जवान खतरे से बाहर है और सुरक्षाबलों ने अद्भुत बहादुरी दिखाई है। उन्होंने बताया कि 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं और अभी अंतिम सर्च ऑपरेशन जारी है।

प्रमुख कमांडर नक्सलियों की मौत की संभावना

विजय शर्मा ने कहा कि मारे गए नक्सलियों में कुछ प्रमुख कमांडर भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर क्षेत्रों में डीआरजी के जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। जल्द ही मारे गए नक्सलियों के शव और बरामद हथियारों की पूरी जानकारी दी जाएगी।

नक्सलियों से अपील: मुख्यधारा में लौटें

उपमुख्यमंत्री ने नक्सलियों से आग्रह किया कि वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में वापस आएं और देश व समाज की सेवा करें। उन्होंने साफ कहा कि सरकार किसी भी तरह की हिंसा को बढ़ावा नहीं देती और नक्सलियों को मौका दिया जा रहा है कि वे शांति के रास्ते पर आएं।

नक्सल मुक्त भारत की ओर केंद्र सरकार का प्रयास

केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी उद्देश्य से सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हाल ही में बीजापुर में 21 दिन चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया और 150 से अधिक नक्सली ठिकाने नष्ट किए गए। इन सफलताओं ने नक्सली संगठनों को बड़ा झटका दिया है, जिसे सरकार ने बड़ी उपलब्धि के रूप में स्वीकार किया है।

इमेज सोर्स: Twitter 

अगले महीने जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें पूरी जानकारी