TheRapidKhabar

Nainital Fire Latest News: नैनीताल के जंगलों में लगी भयंकर आग, प्रभावित हुए 11 से ज्यादा जिले

Nainital fire latest news

Nainital Fire Latest News: नैनीताल उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। हर साल यहाँ हज़ारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते है। इस बार भी गर्मियों की शुरुआत में ही यहाँ टूरिस्ट आने शुरू हो गए थे लेकिन इसी बीच यहाँ के जंगलों में आग लग गयी और सैलानियों को नैनीताल आने से अभी रोक दिया गया है।

Nainital fire latest news
इमेज क्रेडिट: amar ujala

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल के जंगलों में पिछले 36 घंटों से ज्यादा समय से आग लगी हुई है। जंगलों में फैली इस आग को बुझाने में सेना के 17 से ज्यादा Mi-17 हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं।

Nainital Fire Latest News: नैनीताल के जंगलों में लगी भयंकर आग, 11 से ज्यादा जिले प्रभावित

कैसे लगी आग

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आग लगने का मुख्य कारण तेज गर्मी को बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तराखंड में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। इसका प्रभाव ये हुआ कि तेज गर्मी के कारण गढ़वाल और कुमाऊं में लगभग 11 जिलों के आस-पास के जंगलों में आग लग गयी। ये सभी जिले नैनीताल के ही आस-पास स्थित हैं।

वहीं कुछ लोग ये भी बता रहे हैं कि ये आग कूड़े को जलने के कारण लगी है। (Nainital Fire Latest News)

Nainital fire latest news
इमेज क्रेडिट: indian express

आग इतनी भयंकर लगी है कि 36 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है परन्तु सेना अभी भी आग को कंट्रोल नहीं कर पायी है। सेना के हेलीकॉप्टर लगातार भीमताल स्थित झील से पानी लेकर आग को काबू करने में लगे हुए हैं। अभी तक की जानकारी में यह आग नैनीताल की हाई कोर्ट कॉलोनी के पास तक पहुंच गयी है जोकि मुख्य कॉलोनी मानी जाती है।

इसे भी देखें: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय

 

नौकायन पर रोक

भयंकर आग लगने से जिला प्रशासन ने नैनी झील में नौकायन पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके अलावा पर्यटकों को भी नैनीताल से सुरक्षित निकाला जा रहा है और टूरिस्टों को नैनीताल और आस-पास के स्थानों पर आने से रोका जा रहा है। (Nainital Fire Latest News)

एयर फ़ोर्स स्टेशन तक पहुँची आग

खबरों के मुताबिक़ जंगलों में लगी आग नैनीताल के एयर फ़ोर्स स्टेशन तक पहुंचने लगी है। इसके बाद सेना के कई हेलीकॉप्टर जंगलों में लगी इस आग को रोकने में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस हालात पर नज़र रखे हुए हैं और उचित निर्देश भी दे रहे हैं। जंगल में लगी आग से भारी वनसम्पदा का नुकसान हुआ है। जिसका अभी सही आकड़ा सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस आग को काबू में कर लिया जायेगा।


Image Source: अमर उजाला, जागरण, इंडियन एक्सप्रेस और Twitter

इसे भी देखें: कल्कि 2898 AD इंट्रोटीज़र

लेटेस्ट पोस्ट: भारत में लॉन्च हुई Aston Martin Vantage