TheRapidKhabar

Naga-Sobhita Wedding Pics Out: शादी के बंधन में बंधे नागा और शोभिता, सामने आई शादी की तस्वीरें।

Best gharelu nuskhe for hair growth 1

Naga-Sobhita Wedding Pics Out: नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला शादी के खूबसूरत बंधन में बंध गए है, दोनों एक दूसरे के हो गए हैं। बता दे नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला ने बुधवार को करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों के साथ शादी कर लिया है।

Naga-sobhita wedding pics out

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला की शादी की पहली तस्वीरों को शेयर किया है जो की देखते ही देखते वायरल हो गई है।

Naga-Sobhita Wedding Pics Out: सिल्क साड़ी और सोने के ट्रेडिशनल गहनों में नजर आई शोभिता।‌

Naga-sobhita wedding pics out

नागार्जुन ने अपने बेटे और बहू के शादी की तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें शोभिता धुलीपाला  ने कांजीवरम सिल्क साड़ी और सोने के ट्रेडिशनल ज्वेलरी को पहना हुआ है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है और उनका लुक काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

तो वही नागा चैतन्य अपने दादा अक्कीनेनी नागेश्वर राव का सफेद पांचा पहने हुए नजर आ रहे हैं और फैंस भी उनके इन फोटोस को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं।

पिता नागार्जुन ने लिखा इमोशनल पोस्ट।

आपको बता दे नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने पोस्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है ” शोभित और चाय को साथ में इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करता देखना मेरे लिए काफी इमोशनल हो रहा है मेरे प्यारे चाय को बधाई और शोभित को भी।‌ आपके परिवार में आपका स्वागत है और तुमने पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला दीं है। मैं हम पर बरसाने वाले सभी अनगिनत आशीर्वादों के लिए सबका धन्यवाद करता हूं!”

हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई नागा और शोभिता की शादी।

Naga-sobhita wedding pics out

इसी के साथ बता दे नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई है इसके बाद वहां से जब पहली फोटो सामने आए थे तो फैंस काफी ज्यादा क्रेजी हो गए थे। इन फोटोस में आप देख सकते हैं कि ये कपल अपनी वेडिंग को काफी अच्छे से इंजॉय कर रहे हैं। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य दोनों ही एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

वहीं शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद शोभित और नागा आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी पहुंचे। परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने कहा पारंपरिक रीति रिवाज के तहत शादी के बाद नए जोड़े को सबसे पहले मंदिर जाना होता है और भगवान का आशीर्वाद लेना होता है। शोभिता धुलीपाला और नागा चैतन्य इस अनुष्ठान का पालन करेंगे और तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे।

Image: Twitter

यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या