Delhi Mustafabad Building Collapse News: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके मुस्तफाबाद में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाबू नगर इलाके की एक पुरानी चार मंज़िला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है और कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
Delhi Mustafabad Building Collapse News: कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा सुबह क़रीब 3 बजे हुआ, जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक तेज़ आवाज़ और धूल के गुबार के बीच इमारत पूरी तरह ज़मींदोज़ हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
#WATCH | Delhi | 4 people died after a building collapsed in the Mustafabad area; rescue and search operation is underway
8-10 people are still feared trapped, said Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District pic.twitter.com/UT0KcxUcSO
— ANI (@ANI) April 19, 2025
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस, NDRF, पुलिस और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। अब तक मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि बाकी को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 8 से 10 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
क्या थी इमारत की हालत?
Four died and around 8 to 10 others feared trapped after four-storey building collapses in #Delhi‘s Mustafabad. pic.twitter.com/3fRVQCi42Q
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2025
स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत काफी पुरानी थी और हाल ही में उसमें कुछ मरम्मत का काम भी हुआ था। बारिश और तेज़ हवाओं की वजह से इमारत की दीवारें कमजोर हो गई थीं। शुक्रवार रात हुई हल्की आंधी के बाद से ही इमारत में दरारें दिखनी शुरू हो गई थीं।
प्रशासन की भूमिका
#WATCH | On the Mustafabad building collapse incident, Delhi CM Rekha Gupta says, “It is a very sensitive issue that the way such weak buildings are being constructed, by flouting all the rules, the officers who are guilty of such construction should also be punished. Contractor… pic.twitter.com/2P71tKRv52
— ANI (@ANI) April 19, 2025
अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस और नगर निगम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इमारत अवैध थी या निर्माण में कोई तकनीकी लापरवाही बरती गई थी।
स्थानीय लोगों में रोष और डर
घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों या सुरक्षित ठिकानों की तरफ जा रहे हैं। कई परिवारों का कहना है कि इलाके में और भी कई ऐसी जर्जर इमारतें हैं जिन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
Images- Twitter
जानें कौन सी फिल्में और सीरीज हो रही है इस वीकेंड पर रिलीज !
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।