Munjya Movie Review And Collection: तो फाइनली 7 June यानी शुक्रवार को दिनेश विजन की एक और नई बेहतरीन फिल्म मुंज्या आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन ये फिल्म बेहतरीन क्यों है ? ये तो आपको सिनेमाघर में जाकर ही पता चलने वाला है। आपको बता दे की मुंज्या आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनने वाली भारतीय हिंदी भाषा के अलौकिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है।
जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है। ये फिल्म मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। और इसमें शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज ने अभिनय किया है। मुंज्या जिसकी कहानी एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसको अपने से बड़ी लड़की से प्यार हो जाता है और उस प्यार को पाने के लिए वो जो काला जादू करता है।
उसके बाद उसकी लाइफ कैसे चेंज हो जाती है। यही फिल्म में आपको देखने को मिलेगा लेकिन इस फिल्म की कहानी में इतने ट्विस्ट टर्न्स और मिस्टीरियस है। जो आपको हंसाने के साथ-साथ डराने में भी कामयाब होने वाले हैं ।
Munjya Movie Review And Collection: जानिए मुंजया मूवी के रिव्यू के बारे में
Munjya Movie Review And Collection: आपको बता दे के ये फिल्म एक बच्चे मुंज्या के इर्द गिर्द घूमती है। वो बच्चा अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार करता है। और जब उसकी मां को यह बात पता चलती है तो उसका वो मुंडन करा देती है।
हालांकि उस बच्चे के अंदर अभी भी लड़की के प्रति प्रेम कम नहीं होता। वही वो गांव के पास में एक जंगल चेतुकवाणी में जाकर काला जादू करने लगता है। और वो अपने साथ अपनी बहन को भी ले जाता है। काला जादू करने के दौरान वो धोखे से अपनी बहन का बली देना चाहता है। लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं होता।
वही बहन के साथ छीना झपटी में उसे चोट लग जाती है जिस से उसकी मौत हो जाती है । वही पूरी कहानी जानने के लिए आपको इस मूवी को देखना पड़ेगा । बता दे इस फिल्म के लीड एक्टर में अभय वर्मा ने अच्छा काम किया है पूरी फिल्म में उन्होंने मासूमियत के साथ-साथ अपना रोल निभाया है उनके फेशियल एक्सप्रेशन कमाल के हैं। वही शर्वरी ने भी काफी बढ़िया परफॉर्मेंस दी है।
View this post on Instagram
बिट्टू के मां के रोल में मोना सिंह का किरदार भी काफी जबरदस्त थे। बीच-बीच में उनके कॉमिक टाइमिंग आपको हंसाने पर मजबूर करेगी जिस बच्चे ने मुंज्या का रोल निभाया उसका काम भी पूरी तरह से लाजवाब है जिसके लिए उनकी तारीफ मिलती है। यहां पर फिल्म के डायरेक्टर की भी तारीफ बनती है।
वो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में पूरी तरह से कामयाब हुए हैं। फिल्म शुरू होती और फिल्म एंड हो जाती है जहां तक आपकी नजरे स्क्रीन से नहीं हटती। फिल्म का स्क्रीन प्ले भी काफी लाजवाब है। कुछ सीन में आपको काफी डर लगेगा तो वहीं कुछ सीन में आप पेट पकड़ पकड़ कर हंसने पर भी मजबूर हो जाएंगे। फिल्म के विजुअल इफेक्ट काफी शानदार है और वही फिल्म के बीजीएम सिनेमा ऑटोग्राफी भी काफी बढ़िया तरीके से प्रजेंट की गई है।
View this post on Instagram
कहीं ना कहीं आपको ये फिल्म आपको हंसाने में और डराने में पूरी तरह से कामयाब होती है। फिल्म के जो गाने हैं वो भी काफी बढ़िया है और बैकग्राउंड तो खास करके हॉरर सीन में इतना लाजवाब है कि आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
तो अगर आप इस हफ्ते कुछ अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें। वैसे ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन काफी शानदार ओपनिंग ले ली है और जिस तरह से फिल्म को पब्लिक की तरफ से और क्रिटिक्स की तरफ से फुल पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
उसे देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह मूवी आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में कामयाब रहेगी। कहीं ना कहीं ये मूवी एक लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी जो की बॉक्स ऑफिस पर कई हफ्तों तक तगड़ी कमाई करते जाएगी।
Munjya Movie Collection: जानिए मुंज्या के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट के बारे में
यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है इस यूनिवर्स में पिछले तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है। पहला स्त्री ,दूसरा रूही, तीसरा भेड़िया और चौथा मुंज्या बात करें इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में शर्वरी, अभय वर्मा मोना सिंह नजर आए हैं। इस फिल्म के स्क्रीन काउंट की तो इंडिया में लगभग 1600 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है। तो ओवरसीज में लगभग 500 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है।
यानी इस फिल्म को दुनियाभर में लगभग 2100 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है। अब बात करें इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन में काफी अच्छी ओपनिंग की है। और इस फिल्म ने अपने पहले दिन में यानी शुक्रवार के दिन लगभग 3 करोड़ 80 लाख नेट कलेक्शन किया है।वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में लगभग 5 करोड़ कलेक्शन किया है ।
आपको बता दे कि इस फिल्म का बजट तकरीबन 15 से 20 करोड़ के रेंज में बताया जा रहा है। वही बात करें इस फिल्म के दूसरे दिन कलेक्शन के बारे में तो आज भी इस फिल्म का अच्छा खासा कलेक्शन दिख रहा है और ये फिल्म अपने दूसरे दिन में लगभग इंडिया में 5 से 6 करोड़ के रेंज में नेट कलेक्शन करने वाली है।
लेटेस्ट पोस्ट : आसान उपायों से अपने बच्चे को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं
इसे भी देखें: प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को
Image Source: IMDb
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।