TheRapidKhabar

Big Boss Season 17 Winner:आखिर कैसे बिग बॉस सीजन 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी ?

Big boss season 17 winner

Big boss season 17 winner

Big Boss Season 17 Winner: बता दे बिग बॉस 17 में 3 महीने से ज्यादा दिन तक शो चलने के बाद विनर का फैसला हुआ, जिसमें मुनव्वर फारूकी विजेता बने। बिग बॉस में 17वां सीजन 16 अक्टूबर से शुरू हुआ जो 3 महीने से ज्यादा दिन तक चला। इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांच, लड़ाई झगड़े और इमोशनल लम्हे चले जिसको फैंस ने खूब एंजॉय किया वही देखा गया शो में पांच कंटेस्टेंट चुने गए, जिसमें मुनव्वर फारूकी ,अंकिता लोखंडे ,मनारा चोपड़ा ,अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी जो टॉप 5 के कंटेस्टेंट्स रहे। चलिए जानते है आखिर कैसे बिग बॉस सीजन 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी ।

Big Boss Season 17 Winner:आखिर कैसे बिग बॉस सीजन 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी?

Big boss season 17 winner

Image Source: Internet

बीते रविवार रात को होस्ट सलमान खान ने इस सीजन के विजेता की घोषणा की।बिग बॉस के 17वें सीजन में टॉप 2 में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी चुने गये दोनों में से मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया ।बिग बॉस के 17वें सीजन में टॉप दो में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी रहे दोनों में से मुनव्वर फारुकी की बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया और अभिषेक कुमार रनरअप रहे।

विनर की रेस में तीन कंटेस्टेंट्स बाहर हुए।

  • मनारा चोपड़ा विनर के रेस से बाहर हुई, शो में उनकी जर्नी में  उन्हें काफी मुश्किल हालातो का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी मनारा टॉप 5 में पहुंच गई थी।
  • अरुण माशेट्टी शो से एविक्ट हुए।हालांकि अरुण माशेट्टी ने भी अपनी जगह टॉप 5 में बना ली थी लेकिन शो से बाहर हो गए हैं।
  • अंकिता लोखंडे नहीं जीत पायी ट्रॉफी अंकिता लोखंडे टॉप दो में जाते-जाते नहीं जा पाई। उनके घर से बेघर होने पर फैंस बेहद ही निराश हैं।एक्ट्रेस के चाहने वाले के लिए वही शो की विनर है।

बिग बॉस 17 में विजेता को क्या मिले इनाम..

Big boss season 17 winner

बिग बॉस शो के सीजन में टॉप 2 में अभिषेक और मुनव्वर पहुंचे थे, जिसके बाद सलमान खान ने मुनव्वर का हाथ उठाकर विनर घोषित किया। वहीं मुनव्वर फारूकी को इनाम में 50 लाख रुपए क्रेटा गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है।

Big Boss Season 17: शो में हुए परफॉर्मेंस-

  • समर्थ और अभिषेक ने साथ में पोल डांस किया।
  • ‘पर्दा पर्दा’ गाने में अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा डांस करती दिखी। वहीं अंकिता और मनारा के लुक्स की बात करें तो दोनों इस गाने में बोल्ड लुक्स के साथ डांस करते नजर आए।
  • मुनव्वर फारूकी मनारा के साथ डांस करते दिखे

बिग बॉस 17 के शो में बॉलीवुड स्टार भी पहुंचे:

माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी सलमान खान के गाने पर डांस करते दिखे।वही खबरों की माने तो अजय देवगन भी अपनी फिल्म ‘शैतान’ की कास्ट प्रमोशन करते दिखे।

See Also: Top 10 Largest Cricket Stadium in The World: दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

Aur Padhe: https://therapidkhabar.com/budget-2024/

Click Here: https://www.thedailyhealthlines.com/advantage-of-adding-avocados-to-your-diet-9-health-benefits-of-avocados/