TheRapidKhabar

Popular Hindi Movies Shot in Kashmir- मिनी स्विट्जरलैंड कश्मीर में हुई है इन सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग, देखें पूरी लिस्ट

Popular hindi movies shot in kashmir

Popular Hindi Movies Shot in Kashmir- भारतीय फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनाई जाती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर हफ्ते ही एक या दो फिल्में रिलीज होती हैं।

इसके अलावा साउथ सिनेमा, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी सैकड़ों फिल्में बनाई और रिलीज की जाती हैं। इनमें से अधिकतर फिल्मों की शूटिंग भारत में ही होती है, जबकि कुछ बड़े बैनर वाली फिल्मों की शूटिंग विदेशों में भी की जाती है।

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग कश्मीर, शिमला, लेह लद्दाख के अलावा हिमाचल की खूबसूरत वादियों में की गई है। इनमें से अधिकतर फिल्में सुपरहिट भी रही हैं। आज हम कुछ पॉपुलर फिल्मों की चर्चा कर रहे हैं जिनकी शूटिंग जम्मू कश्मीर (Movies Shot in Kashmir) की खूबसूरत बर्फीली वादियों में हुई है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा बिजनेस किया है।

Hindi Movies Shot in Kashmirकश्मीर में हुई है इन सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग

Hindi movies shot in kashmir

रोटी

कश्मीर और बॉलीवुड फिल्मों की बात हो और इनमें सुपरस्टार राजेश खन्ना का जिक्र ना हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। राजेश खन्ना की कई फिल्मों की शूटिंग कश्मीर के खूबसूरत पहाड़ों के बीच की गई है। इनमें एक फिल्म रोटी भी है।

इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग कश्मीर के पहलगाम में हुई है। पहलगाम की खूबसूरती देखनी हो तो आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। फिल्म रोटी में राजेश खन्ना के साथ अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज ने काम किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by राजन (@_the._rajan)

बॉबी

अब हम सभी के बीच नहीं रहे सुपरस्टार ऋषि कपूर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने समय के बेहतरीन कलाकारों में इनकी गिनती होती थी। ऋषि कपूर की सबसे पॉपुलर और सुपरहिट फिल्म बॉबी के कुछ सीन कश्मीर में ही शूट किए गए थे।

फिल्म बॉबी के सुपरहिट होने के बाद से ही कश्मीर में अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई। इसके बाद से लगातार कई फिल्मों के कुछ सीन को कश्मीर के पहाड़ों और खूबसूरत हरी भरी वादियों में शूट किया जाने लगा।

कश्मीर की कली

बॉलीवुड फिल्मों के साथ कश्मीर का नाम आते ही सबसे पहले शम्मी कपूर का “याहू: चाहे कोई मुझे जंगली कहे” गाना हम सभी के दिमाग में आता है।

फिल्म कश्मीर की कली और जंगली से पॉपुलर हुए शम्मी कपूर की फिल्मों की शूटिंग भी कश्मीर की खूबसूरत वादियों (Movies Shot in Kashmir) में हुई थी। पहाड़ों और हरे भरे मैदानों में हुई इन फिल्मों की शूटिंग के बाद लोगों ने कश्मीर की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर बेहद नजदीक से महसूस किया।

हैदर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by the.film.reels (@the_film__reels)

एक्टर शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर को आज की युवा पीढ़ी अच्छे से जानती है। इन सितारों की कुछ फिल्में जैसे; कबीर सिंह, स्त्री दर्शकों को बहुत पसंद आई। लेकिन विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर और श्रद्धा के साथ फिल्म हैदर की अधिकतर शूटिंग कश्मीर घाटी में की थी।

फिल्म हैदर में कश्मीर की डल झील के अलावा सोनमर्ग, निशात बाग, मार्तंड सूर्य मंदिर और पहलगाम के खूबसूरत लोकेशन (Popular Hindi Movies Shot in Kashmir) दिखाई देते हैं।

हाइवे

Popular hindi movies shot in kashmir

रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की फिल्म हाइवे की चर्चा सभी ने की। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि इस फिल्म के कई सीन कश्मीर की वादियों में शूट किए गए थे। इससे फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया की एक्टिंग काफी हद तक मैच हो रही थी।

बजरंगी भाईजान

छोटी मुन्नी को उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खुद उठाने वाले बजरंगी भाईजान उर्फ सलमान खान की इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग भी कश्मीर, लद्दाख और बॉर्डर के आस पास के लोकेशन पर की गई थी।

इन दृश्यों की वजह से ही फिल्म लोगों में काफी पॉपुलर हुई। फिल्म को रिलीज हुए कई साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी फिल्म देखने पर कश्मीर की खूबसूरती (Movies Shot in Kashmir) की झलक देखने को मिलती है।

राजी

Popular hindi movies shot in kashmir

एक जासूस की जिंदगी पर बनी फिल्म राजी में आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। लेकिन इस फिल्म को अधिक रियलिस्टिक बनाने में लोकेशन की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म राजी के कई सीन की शूटिंग श्रीनगर और पहलगाम के खूबसूरत लोकेशन (Movies Shot in Kashmir) पर हुई थी। इससे फिल्म की कहानी एकदम रियल बन गई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर और दीपिका की इस फिल्म को शायद ही किसी यूथ ने ना देखा हो। बद्तमीज दिल और होली के गीतों के अलावा लोगों के बीच यह फिल्म मनाली ट्रैक की वजह से भी काफी पॉपुलर हुई।

लेकिन क्या आपको मालूम है कि फिल्म ये जवानी है दीवानी के कई सीन मनाली या हिमाचल में शूट ना हो कर कश्मीर में शूट किए गए। इस फिल्म के कई सीन की शूटिंग पहलगाम, गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में की गई थी, जिससे फिल्म और भी रोमांचक बन गई।

जब तक है जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by siya (@bollyhayaat)

बॉलीवुड किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान अपने रोमांटिक अंदाज के कारण काफी प्रसिद्ध हैं। इन्होंने भी अपनी कई फिल्मों की शूटिंग कश्मीर के अलग अलग स्थानों (Movies Shot in Kashmir) पर की है। इसमें सबसे पॉपुलर फिल्म जब तक है जान भी शामिल है।

इस फिल्म के कई सीन को पहलगाम के खूबसूरत लोकेशन के पास शूट किया गया है। इसके अलावा फिल्म ऐसी बहुत सी फिल्में भी बॉलीवुड में बनी हैं जिनकी कहानी कश्मीर के आतंकवाद के खिलाफ है।

Article-370

इनमें आर्टिकल 370, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, द कश्मीर फाइल्स बेहद पॉपुलर हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही आतंकी हमले पर आधारित फिल्म ग्राउंड जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग भी श्रीनगर में हुई थी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में सेना के जवान शामिल हुए थे।


इमेज सोर्स: Imdb

बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर क बड़ा आतंकी अल्ताफ लाली ढेर