Top 5 Best Motivational Bollywood Movies: अब तक आपने बहुत सी इंस्पिरेशनल मूवीज देखी होंगी; जैसे 3 ईडियट्स, मांझी द माउंटेन मैन,भाग मिल्खा भाग, और तारे ज़मीन पर। लेकिन आज हम जानेंगे 5 ऐसी बॉलीवुड मूवी के बारे में जो हिंदी में है जिसे यूट्यूब पर आप आसानी से देख सकते हैं और जो आपको बहुत ही ज्यादा इंस्पायर करेगी।
इन मूवीज को देखने के बाद आपको ना सिर्फ जिंदगी में काफी कुछ अच्छी बाते सीखने को मिलेंगी बल्कि आपकी जिंदगी भी बदल देंगी इसलिए ये पांच मूवीज जरूर देखें।
Top 5 Best Motivational Bollywood Movies: मोटिवेशनल बॉलीवुड मूवी जिसे देखने के बाद जिंदगी बदल जाएगी।
1. अजब सिंह की गजब कहानी।
ये एक लड़के की स्ट्रगल भरे लाइफ की के ऊपर मूवी है जिसमें साइकिल पर बैठे छोटा लड़का अपने पापा से पूछता है,कि पापा ये गाड़ियों पर पीली बत्ती जलाकर चलने वाली लोग कौन हैं।तो उसके पिताजी जवाब देते है, कि जो बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। वही ऐसे बड़े अफसर बनते हैं। फिर वो लड़का उसी दिन से ठान लेता है,कि मुझे भी एक बड़ा अफसर बनना है।
इस मूवी में बड़ा अफसर बनने के लिए कौन-कौन सी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है और फिर फाइनली वो कैसे आईआरएस ऑफिसर बन जाता है। यह एक बहुत ही इंस्पिरेशनल मूवी है (Motivational Bollywood Movies) उनके लिए जो अभी स्टूडेंट है इसलिए इस मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए।
2. ट्रैपड
ट्रैपड एक बॉलीवुड मूवी है जिसमें लीड रोल में आपको नजर आएंगे राजकुमार राव जो एक ऐसी बिल्डिंग में जाते हैं जहां पर कोई नहीं रहता और वहां पर वो गलती से एक रूम के अंदर लॉक हो जाते हैं। उस रूम में ना तो खाने के लिए खाना होता है।
ना ही पीने के लिए पानी हो वो कई दिनों तक उस रूम में फंसे रहते हैं। लेकिन हिम्मत नहीं हारते और अपने आप को जिंदा रखते हैं । तो ये मूवी आपको सिखाएगी की चाहें परिस्थितियां कैसे भी हो हिम्मत कभी नहीं हारना चाहिए इसलिए इस मूवी (Motivational Bollywood Movies) को एक बार जरूर देखें।
3. उड़ान
🎬 Udaan (2010) – Netflix
they don’t make films like these anymore.. pic.twitter.com/k4Vs38UZU6
— The Cinéprism (@TheCineprism) March 11, 2023
आपने पिता और पुत्र के कई सारे रिश्ते को देखा होगा और महसूस भी किया होगा। आपने भी जब सपने देखने की शुरुआत की होगी तो सबसे पहले अपने फैमिली में से किसी को बताया होगा और कई बार आपका परिवार उसके लिए मान जाता है। और कई बार नहीं मानता है। उड़ान एक ऐसी मूवी है जिसमें आपको पिता और पुत्र के नए संबंध के बारे में पता चलेगा ये मूवी (Motivational Bollywood Movies) आपको जरुर देखना चाहिए।
4.मसान
जिंदगी में आपको कई बार ऐसा लगता होगा कि सिर्फ मेरे ही जिंदगी में परेशानियां है।बाकी सारे लोगों के जिंदगी तो बहुत अच्छी चल रही है। यदि आपको भी ऐसा लगता है तो आपको एक बार मसान जरूर देखना चाहिए।
जिंदगी में कई बार हम छोटी छोटी सी ऐसी गलतियां करते हैं।जिसके कारण भविष्य में एक बहुत बड़ी समस्या हमारे सामने आ जाती है। इस मूवी को देखने के बाद आपको ये समझ में आएगा कि जीवन में जब भी कोई काम करें उस काम को करने से पहले सौ बार जरूर सोच ले।
5.इकबाल
हम सभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सपने देखते हैं। और उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई बार हम थक जाते हैं। और हार मान जाते हैं। इकबाल मूवी को देखकर आपको पता चलेगा कि यदि आपने दिल में कोई सपना देखा है उसे ठान लिया है तो आपको उसे पाने से इस दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती ।
ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो ना सुन सकता था ना बोल सकता था लेकिन उसकी एक खूबी थी।वो सपने जरूर देख सकता था और उसी सपने को पूरा करने के लिए वो जी जान लगा देता है।
Image: Twitter
जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI लेवल 450 के पार।
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।