TheRapidKhabar

7 Most Dangerous Places In The World: जानिये दुनिया की 7 सबसे खतरनाक जगहों के बारे में

Most dangerous places

Most Dangerous Places: जहां एक तरफ इस दुनिया में खूबसूरत झरने, बहती नदियां, और समंदर के खूबसूरत और शांति देने वाले किनारे मौजूद हैं वहीं दूसरी तरफ इसी दुनिया में कुछ ऐसी खतरनाक जगह भी है जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

इन जगहों पर जाने के बाद किसी आम इंसान का वापस बचकर आना बेहद मुश्किल होता है। ज्यादातर आम इंसान इन जगहों पर जाने की सोच भी नहीं सकते हैं लेकिन अगर कोई मजबूत दिल वाला इंसान भी जाने की सोचे तो उसे भी 100 बार सोचना पड़ता है। तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम देखेंगे कि कौन है (7 Most Dangerous Places in the world) दुनिया की 7 सबसे खतरनाक जगहें।

7 Most Dangerous Places In The World: जानिये दुनिया की 7 सबसे खतरनाक जगहों के बारे में

1. Madidi National Park

Most dangerous places
Most dangerous places/ image credit: madidi national park

बोलिविया में मौजूद यह नेशनल पार्क लगभग 19,000 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है और यह दुनिया का सबसे ‘Diverse Ecosystem’ है। साथ ही यह दुनिया के सबसे जहरीले और आक्रामक जीवो का घर भी है।

अगर आप गलती से भी यहाँ उगने वाले किसी भी पौधे के संपर्क में आ जाते हैं तो इससे तेज खुजली, दाने और चक्कर भी आ सकते हैं या फिर आपको उनके वजह से कहीं घाव लग जाता है तो आप ट्रॉपिकल पैरासाइट से संक्रमित हो सकते हैं।

अगर इसमें मौजूद जीवों की बात करें तो इसमें कम से कम सवा लाख अलग-अलग प्रजातियों के कीड़े मौजूद हैं जिनमें से कुछ आपको जिंदगी भर के रोग दे सकते हैं इस नेशनल पार्क में सबसे खूंखार शिकारी जैगुआर भी रहता है।

यहां आपको नदी और बेसिन भी देखने को मिल जाएगा, जिसके एक तरफ सूखे जंगल और दूसरे तरफ आपको हरे भरे वर्षावन देखने को मिल जाते हैं और तो और इसकी एक किनारे पर एंडीज पर्वतमाला होने के कारण आपको ग्लेशियर भी देखने को मिल जाएगा।

इस तरह की बायोडायवर्सिटी देखकर आपको यह अंदाजा लग गया होगा कि यह कितना खतरनाक “Ecosystem” है सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप यहां पर किसी एक मेथड को फॉलो करते हुए सरवाइव नहीं कर सकते।

2. Snake Island

Most dangerous places
Most dangerous places/ image credit: flickr

106 एकड़ में मौजूद ये आईलैंड ब्राजील के अंदर आता है और इस आईलैंड का नाम सुनते ही आप समझ चुके होंगे कि यह कितना खतरनाक है। शुरुआत में जब “Snake Island’ के बारे में ब्राजील के लोगों द्वारा बताया जाता था तब सभी को लगता था कि यह कोई फिक्शनल जगह है।

लेकिन जब इस आईलैंड के बारे में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल और डिस्कवरी ने बताना शुरू किया तब जाकर सबको यकीन हुआ कि यह कोई काल्पनिक जगह नहीं है बल्कि हकीकत में मौजूद है।

(Most Dangerous Places) इस आईलैंड पर सांप की अलग-अलग प्रजातियां मौजूद है इनमें से सबसे प्रमुख है गोल्डन लांश हेड प्रजाति के सांप, इसके अलावा इस आईलैंड पर 2 से 4 हजार के बीच वाइपर स्नेक भी मौजूद है और यह कहा जा सकता है कि यहां पर जाने वाले इंसान के वापस बचकर आने के उम्मीद कम है।

3. Yellow Stone National Park

Most dangerous places
Most dangerous places

लगभग 9,000 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला यह नेशनल पार्क दुनिया के सबसे गर्म स्थान में से एक है यह नेशनल पार्क आम नेशनल पार्क से बिल्कुल अलग है ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एक बड़े से ज्वालामुखी के ऊपर मौजूद है।

इस ज्वालामुखी के कारण यहां गर्म पानी के ऐसे-ऐसे स्रोत बने हुए हैं जो कि कई बार भाफ भी निकलने लग जाते हैं। इतने से ही आपको पता लग गया होगा कि यहां पर स्थित ज्वालामुखी कितना खतरनाक होगा।

यह नेशनल पार्क अपने आप में एक अलग ही एनवायरमेंट लिए हुए है क्योंकि इसमें गर्म पानी की नदियों से लेकर बड़े-बड़े पहाड़ तक मौजूद है जो कि इस ज्वालामुखी को कभी फटने तो नहीं देंगे लेकिन अपने दबाव में हमेशा एक्टिव रखेंगे।

इस नेशनल पार्क में कई हैरान करने वाले झरनों से लेकर कई सारे ऐसे पर्वत हैं जिन पर आप हैकिंग कर सकते हैं लेकिन यह जगह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है यहां मरने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है और यहां का तापमान भी हर किसी के द्वारा झेला भी नहीं जा सकता।

4. Devil’s Pool Victoria Fall

Tourists swimming at victoria falls
Most dangerous places

बोट्सवाना और जांबिया देशों के बीच एक झरना मौजूद है जिसे विक्टोरिया फॉल्स के नाम से जाना जाता है, ये झरना दुनिया में मौजूद दूसरे झरनों से अलग है क्योंकि इस झरने के गिरने वाले पॉइंट पर चट्टान ऊपर की ओर उठा हुआ है यानी की आप इस चट्टान के बल पर लेट कर झरने को नीचे गिरते हुए देख सकते हैं वह भी बिना गिरे।

यह चट्टान लोगों को गिरने नहीं देती और इसी चीज का फायदा उठाते हुए लोगों ने यहां स्विमिंग करना शुरू कर दिया है लेकिन इस चट्टान के साथ समस्या यह है कि पानी का फ्लो ज्यादा होने पर इसे रोका भी नहीं जा सकता और लोग सीधा नीचे जाकर गिरते हैं ।

(Most Dangerous Places)कुल मिलाकर यह सबसे असुरक्षित जगह है जिसके कारण इसे Devil’s Pool कहा जाता है लेकिन बहुत से लोग यहां पर तैरने के लिए आते हैं और कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है।

5. Lake of Death

अब तक आपने दुनिया में मौजूद कई झीलो के बारे में सुना होगा जिनका रंग नीला होगा या फिर गुलाबी या तो हरा होगा, और कुछ ऐसे भी झील के बारे में सुना होगा जिसका पानी बिल्कुल साफ होगा जिसके अंदर जाकर देखा जा सकता हो। लेकिन आज जिस झील के बारे में हम बात कर रहे हैं इस तरह की झील के बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।

स्कॉटलैंड के पास मौजूद इस झील में एक भी सूक्ष्मजीव जिंदा नहीं रह पाते इंसानों का जिंदा रहना तो बहुत दूर की बात है जब तकनीक बहुत ज्यादा विकसित नहीं हुई थी तब यही माना जाता था कि यह झील श्रापित है लेकिन वैज्ञानिकों ने अपनी जान को खतरे में डालकर रिसर्च किया और यह पता चला कि इस झील में सल्फ्यूरिक एसिड बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद है।

इस एसिड के कारण वह जीवाणु जो किसी भी परिस्थिति में जीवित रह सकते हैं वह भी ऐसी स्थिति में मारे जाते हैं। सल्फ्यूरिक एसिड के कारण इस झील में कभी कोई जीवाणु पनप ही नहीं पाएगा।

6. Doomsday vault

Most dangerous places

आर्कटिक महासागर की ऊंची-ऊंची लहरों के बीच मौजूद हैं Svalbard Island, यह आइलैंड नॉर्वे के सबसे करीब है और तकनीकी तौर पर इस आईलैंड पर नॉर्वे का ही कब्जा होना चाहिए था लेकिन यह नॉर्वे का न होकर पूरी दुनिया का है। इस आइलैंड पर बनाया गया है एक वॉल्ट, यह वॉल्ट कयामत के दिनों के लिए बनाया गया है और इसमें दुनिया भर के बीज मौजूद हैं।

(Most Dangerous Places) आपको बता दे अगर आप इस आईलैंड पर जाते हैं तो यह आपके लिए एक कयामत के जैसे ही होगा क्योंकि यहां नॉर्थ पोल होने के कारण बर्फ़बारी और पोलर बियर का घूमना एक साधारण सी बात है।

आईलैंड होने के कारण यहां पर और भी खतरे मौजूद हैं। सिर्फ ज्यादा ठंड पड़ने के कारण ही इस दुनिया की सबसे खतरनाक जगह में से एक कहा जाता है।

7. Death Valley

Meric dagli nshmsiu1bco unsplash
Most dangerous places

एक करोड़ 70 लाख स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ रूस दुनिया के उन चुनिंदा देश में है जहां हर तरह का मौसम और हर तरह का एनवायरमेंट मौजूद है। ऐसा ही कुछ लेकिन खतरनाक एनवायरनमेंट यहां मौजूद डेथ वैली में भी है।

रूस के बिल्कुल पूर्वी तरफ चारों ओर समंदर से घिरी इस घाटी में बड़े-बड़े पर्वत फैले हुए हैं और उनके बीच में है एक ज्वालामुखी। यहां पर मौजूद यह समंदर, पर्वत और यह घाटी इस जगह को डेथ वैली बनाते हैं।

Most Dangerous Places: साल 1975 में यहां पर एक सर्वे किया गया था और यह पता चला कि यहां आने वाले टूरिस्ट में अब तक 80 टूरिस्ट मर चुके हैं और इसके बाद इस ‘Valley’ को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। आज के समय यहां पर अगर आप रिसर्च के लिए नहीं जा रहे हैं तो आपको यहां जाने नहीं दिया जाएगा।


इसे भी पढ़ें: Tata Punch Facelift 2024: टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नज़र, जानें कीमत और लांच डेट।

लेटेस्ट पोस्ट:  Holi Skincare Tips: जानिए होली में रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें?