TheRapidKhabar

Mirzapur Road Accident News: मिर्जापुर में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर में सवार 10 मजदूरों की मौत

Mirzapur road accident news

Mirzapur Road Accident News: यातायात नियमों की अनदेखी से आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। इन सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हजारों लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं हो रही है।

इसी बीच खबर मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सड़क हादसा हो गया है। गुरुवार रात में मिर्जापुर में एक ट्रक और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस रोड एक्सीडेंट में 10 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।

Mirzapur road accident news

Mirzapur Road Accident News: मिर्जापुर में भीषण एक्सीडेंट से 10 मजदूरों की मौके पर हुई मौत

कब हुई दुर्घटना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 12 से 14 मजदूर मिर्जापुर में एक छत की ढलाई करने के बाद ट्रैक्टर से अपने घर वाराणसी के मिर्जामुराद जा रहे थे। इसी बीच जीटी रोड पर ही उनके पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों में से 10 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक के टायर भी निकल गए। घटना रात के करीब 1 से 1:30  बजे के बीच की बताई जा रही है।

घायल हुए कुछ मजदूर

ट्रक और ट्रैक्टर की इस जोरदार टक्कर में जहां 10 मजदूरों की मृत्यु हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 3 से 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को तत्काल बीएचयू के एक ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Mirzapur road accident news

सभी थे वाराणसी के रहने वाले

सड़क दुर्घटना में शामिल मजदूर वाराणसी के मिर्जामुराद और रामसिंहपुर के बताए जा रहे है। घटना की रात वे एक छत की ढलाई का काम खत्म करके वापस अपने अपने घरों को लौट रहे थे।

हाईवे को किया जाम

एक्सीडेंट की खबर मिलते ही आस पास के लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया और घटना से पीड़ित परिवारों को मदद देने की मांग करने लगे। चूंकि मारने वालों में सभी मजदूर हैं। इसलिए सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों सहित घायलों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने जताया दुःख

यूपी के मिर्जापुर में हुए इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह रोड एक्सीडेंट बहुत ही पीड़ादायक है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके साथ ही राज्य सरकार से सभी को हरसंभव मदद पहुंचाने का अनुरोध करता हूं।

सीएम योगी और सांसद ने भी शोक जताया

उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के अलावा सभी को आर्थिक मदद देने का भी आश्वासन दिया।


वहीं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत पर शोक जताया। मृतकों के प्रति दुःख व्यक्त करने के साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


इमेज सोर्स: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट: कौन-कौन से हैं माँ दुर्गा के नौ रूप और क्या है नवदुर्गा के इन रूपों का महत्व

यह भी पढ़ें:  अगर आप भी हैं कॉफ़ी के शौकीन, तो जानिये काफी से जुड़ें ये दिलचस्प तथ्य