TheRapidKhabar

Mihika Shah Passes Away: दिव्या सेठ की इकलौती बेटी, मिहिका शाह का 23 वर्ष की उम्र में हुआ निधन।

Mihika shah passes away

Mihika Shah Passes Away: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या सेठ की 23 वर्षीय बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक दिव्या सेठ की इकलौती बेटी को कुछ दिन पहले ही बुखार की समस्या थी और बुखार होने के बाद उन्हें दौरा पड़ा जिसके कारण उनकी मौत (Mihika Shah Passes Away) हो गई। ऐसे में दिव्या सेठ और उनकी मां सुषमा सेठ के लिए दिल दहला देने वाली खबर है।

Mihika shah passes away

Mihika Shah Passes Away: सुषमा सेठ के घर में पसरा मातम।

70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सुषमा सेठ की नातिन मिहिका शाह उनकी बेटी दिव्या सेठ की इकलौती बेटी थी जिनका दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आपको बता दे कुछ दिन पहले ही किशन कुमार की बेटी तिशा कुमार का कैंसर से निधन हुआ और अब दिव्या सेठ बेटी के बारे में यह खबर आ रहा है कि बुखार के बाद दौरा पड़ने से बेटी मिहिका शाह की मौत (Mihika Shah Passes Away) हो गई है.

जिसकी खबर सोशल मीडिया के पोस्ट के द्वारा सामने आई है। दिव्या सेठ मशहूर एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी है और सुषमा सेठ और उनकी बेटी दिव्या सेठ के लिए यह बेहद दुख का समय है।

एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया के जरिए दी मिहिका की मौत की खबर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Seth Shah (@divyasethshah)

(Mihika Shah Passes Away) मिहिका शाह की मौत के वजह को लेकर अभी दिव्या सेठ ने फिलहाल कोई भी अपडेट नहीं दिया है लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है कि कई दिनों से मिहिका को तेज बुखार की वजह से काफी ज्यादा बीमार थी, और इसके बाद से उन्हें दौरा पड़ा था जिससे उनका निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को मिहिका का निधन हुआ है, इसके बाद से अपनी बेटी की मौत की खबर खुद दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया पर दिया है और बताया है की मिहिका की याद में शांति पाठ कार्यक्रम 8 अगस्त 2024 को रखा जाएगा।

एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने फेसबुक पर लिखा ” बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी मिहिका अब हमारे बीच नहीं रही… 5 अगस्त, 2024 को उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।” ऐसे में इस दुख की घड़ी में दिव्या सेठ के तमाम फ़ैन्स उन्हें सांतवना और मिहिका को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लेटेस्ट पोस्ट:  जानिए फिल्म “औरों में कहां दम था” अब तक कितनी की कमाई

इसे भी पढ़ें:  बांग्लादेश में सेना का तख्तापलट, इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने देश छोड़ा

Image: Instagram

वेब स्टोरीज: 

 

 

किस दिन है गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त दीवाली के दिन ये काम करने से होगा बड़ा नुकसान 2024 में कब मनाई जाएगी दीवाली धनतेरस में भूलकर भी ना करें ये काम धनतेरस में जरूर खरीदें ये चीजें किस दिन मनाया जायेगा धनतेरस, जानें पूजा विधि एसिडिटी कम करने के कुछ उपाय गोवा में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हल्दी का पानी पीने के कुछ अद्भुत फायदे यूरिक एसिड कम करने का बेहतरीन तरीका फैन ने बनाई ऐश्वर्या के लुक वाली डॉल ज्यादा दूध पीने के कुछ साइड इफेक्ट्स प्रयागराज में घूमने के लिए मशहूर कुछ प्रमुख स्थान देश विदेश में गणेश उत्सव की धूम जिंदगी आसान बनाने के लिए अपनाएं बुद्ध के इन नियमों को