Microsoft is Shutting Down Skype in May- माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Skype को बंद करने का फैसला किया है। लगभग 22 सालों से भी ज्यादा समय तक लोगों के बीच पॉपुलर Skype को मई 2025 में बंद कर दिया जाएगा।
Microsoft is Shutting Down Skype in May 2025- माइक्रोसॉफ्ट का Skype होगा मई से बंद
वीडियो कॉलिंग से हुआ था पॉपुलर
माइक्रोसॉफ्ट का Skype लोगों के बीच बेहतरीन वीडियो कॉलिंग सुविधा के कारण पॉपुलर हुआ था। 2011 में Skype को खरीदने के बाद से यूजर्स ने इसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग में ज्यादा किया।
हालांकि स्काइप में ऑडियो कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा भी माइक्रोसॉफ्ट ने दे रखी थी। इसके बाद भी यूजर को वीडियो कॉलिंग का फीचर ज्यादा पसंद आया था।
बंद करने के पीछे क्या है वजह
माइक्रोसॉफ्ट की मानें तो जबसे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को लॉन्च किया गया है, उसके बाद से ही Skype का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स में काफी कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही अब यूजर्स कम्युनिकेशन के लिए अन्य ऐप का भी सहारा ले रहे हैं जो Skype की तुलना में बेहतर फीचर्स दे रही हैं।
मीटिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। ऐसे में एक ही प्रकार की सर्विस के लिए कई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
टीम्स का बढ़ रहा है इस्तेमाल
Skype की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का यूज कॉरपोरेट और मीटिंग के लिए बढ़ रहा है। लगातार बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही कंपनी Skype को मई 2025 से बंद करने का फैसला कर चुकी है।
क्या करेंगे Skype यूजर्स
माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने बताया है कि जिन भी लोगों के स्काइप पर अकाउंट हैं, वो मई 2025 से पहले माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में स्विच कर सकते हैं। उसके लिए उन्हें अपने Skype के लॉगिन डिटेल्स का ही उपयोग करना पड़ेगा। इससे उनका डेटा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
🚨 RIP Skype! Microsoft is shutting it down! 🚨
Looking for the best FREE alternatives? Here are 5 top picks to keep you connected! 💬👇
🔗 https://t.co/UPwQwYtS7v#Skype #TechNews #Alternatives
— COMPROMATH (@compromath) March 2, 2025
बैकअप को किया जा रहा है ट्रांसफर
माइक्रोसॉफ्ट की अनाउंसमेंट के बाद से ही स्काइप यूजर का डेटा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ रिस्टोर किया जाने लगा है। इसके लिए आपको Skype के लॉगिन क्रेडेंशियल्स से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर लॉगिन करना है और आपके स्काइप का डेटा टीम्स में दिखाई देने लगेगा। अकाउंट को टीम्स के साथ मर्ज करने के लिए अभी मई 2025 तक का समय माइक्रोसॉफ्ट ने दिया है।
कब हुआ था Skype लॉन्च
साल 2003 में Skype को पहली बार लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही वर्ष 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 8 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा में खरीदने का फैसला किया।
विंडोज 10 के लांच के बाद से ही Skype को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटीग्रेट करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन कुछ टेक्निकल समस्याओं के कारण ही इसे विंडोज से हटा दिया गया।
इमेज सोर्स: Twitter
समाप्त हो रहा है दिल्ली में आयोजित जहान ए खुसरो महोत्सव
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।