MG Windsor EV Pro Teased: MG मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक Windsor का अपग्रेडेड वर्जन Windsor EV Pro आधिकारिक रूप से टीज़ कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार 6 मई 2025 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी। नए मॉडल में न केवल शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा, बल्कि सेफ्टी, फीचर्स और डिज़ाइन के मामले में भी यह EV पहले से कहीं ज्यादा एडवांस होने वाली है।
MG Windsor EV Pro Teased: जाने कैसा रहेगा Windsor EV Pro का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन!
Windsor EV Pro के लुक में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स मिलेंगे।
Moments are lived to the fullest, when it’s fully charged.
With power that travels with you, every journey begins to mean more.Introducing Vehicle-to-Load in MG Windsor EV PRO.
Arriving on 06.05.25.#BusinessClassGoesPRO #MGWindsorEVPRO #MorrisGaragesIndia #MGMotorIndia… pic.twitter.com/LY22zkSODc
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 3, 2025
कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है जिसमें डुअल-टोन थीम (ब्राउन और ब्लैक) और वुडन टेक्सचर फिनिश शामिल है। सीट्स भी पहले से ज्यादा आरामदायक और स्टाइलिश हैं।
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
They called it Business Class. We called it just the beginning. Get ready to experience the MG Windsor EV PRO.
PRO Cabin comfort that cocoons you in calm
PRO Battery endurance that carries you farther
PRO Convenience that learns your rhythm
PRO Style that defines your presence… pic.twitter.com/r6Z91yF6Lo— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 2, 2025
इस इलेक्ट्रिक कार में MG ने लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) को शामिल किया है, जो इस सेगमेंट में एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है। इसके अलावा, इसमें V2L (Vehicle-to-Load) और V2V (Vehicle-to-Vehicle) तकनीकें भी दी गई हैं, जिससे आप अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ या गाड़ियों को भी इस EV से चार्ज कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर यात्रा के दौरान बेहद काम आने वाला है।
बैटरी और ड्राइविंग रेंज
📣 MG Windsor Pro Details at Galore !!
✅ MG Windsor Pro to Launch on 6th May 2025
✅ MG India has showcased a teaser for 50.6 kWh version of Windsor now named as “Windsor Pro”
✅ MG India has released a teaser with Business Pro Tagline ,with added features
::: Link :::… pic.twitter.com/QHX7fA3nC5
— Xroaders (@Xroaders_001) May 2, 2025
MG Windsor EV Pro में कंपनी ने 50.6 kWh की बड़ी बैटरी दी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 460 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। मौजूदा Windsor मॉडल में 38 kWh की बैटरी मिलती है, जो 332 किलोमीटर की रेंज देती है। यानी नए Pro वर्जन में आपको लगभग 130 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करने की क्षमता मिलेगी।
अनुमानित कीमत
कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मौजूदा Windsor से थोड़ा महंगा हो सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत ₹9.99 लाख से शुरू होकर ₹16 लाख तक जाती है। नया Pro वर्जन ₹11 लाख से ₹17 लाख की कीमत में आ सकता है, जो इसके एडवांस फीचर्स और लंबी रेंज को देखते हुए रखा जायेगा।
लॉन्च डेट
6 मई 2025 को MG Windsor EV Pro आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च होगी। EV सेगमेंट में यह कार Hyundai i20 EV और Tata Punch EV जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत के मिड-सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।
इमेज सोर्स: Twitter
भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरोस्पेस

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।