MG Windsor EV Pro Launched: MG Motor India ने 6 मई 2025 को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV MG Windsor EV Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी कंपनी की पहले से मौजूद Windsor EV का नया और बेहतर वर्जन है। इस बार MG ने गाड़ी में ज्यादा बैटरी कैपेसिटी, ज्यादा रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी दी है, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी है।
MG Windsor EV Pro Launched: नए अंदाज़ में लौटी MG Windsor Pro, अब और भी स्टाइलिश और स्मार्ट
MG Windsor EV Pro का लुक मौजूदा वेरिएंट्स जैसा ही है, लेकिन इसमें तीन नए रंग ऑप्शन – सेलाडोन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज़ रेड – दिए गए हैं। आगे की ओर एलईडी लाइट स्ट्रिप, इल्युमिनेटेड MG लोगो और एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं।
Introducing the all-new MG Windsor EV PRO.
Designed for long drives, crafted for comfort, and loaded with intelligent features.
Swipe through to catch all the highlights from the grand reveal.#BusinessClassGoesPRO #MGWindsorEVPRO #MorrisGaragesIndia #MGMotorIndia@TheJSWGroup pic.twitter.com/CC2N0nmcwY
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 6, 2025
साइड में फ्लश डोर हैंडल्स और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स हैं, और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की ओर कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन कनेक्टेड टेललाइट्स और “विंडसर” की नई बैजिंग दी गई है।
अंदर से भी है बेहद प्रीमियम
गाड़ी का इंटीरियर काफी प्रीमियम और मॉडर्न है। इसमें 15.6 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है जो सभी इंफोटेनमेंट जरूरतों को पूरा करती है। ड्राइवर के सामने एक 8.8 इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो गाड़ी की हर जानकारी को साफ-साफ दिखाता है। पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 9-स्पीकर वाला इनफिनिटी साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे लग्जरी SUV जैसा फील देती हैं।
सेफ्टी फीचर्स
Windsor EV Pro में ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो अब प्रीमियम गाड़ियों में देखने को मिलने लगी है। इसके जरिए गाड़ी खुद से खतरों को पहचान सकती है, जैसे सामने कोई गाड़ी अचानक रुक जाए तो यह अपने आप ब्रेक लगा सकती है।
They called it Business Class. We called it just the beginning. Get ready to experience the MG Windsor EV PRO.
PRO Cabin comfort that cocoons you in calm
PRO Battery endurance that carries you farther
PRO Convenience that learns your rhythm
PRO Style that defines your presence… pic.twitter.com/r6Z91yF6Lo— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 2, 2025
साथ ही यह लेन से बाहर जाने पर अलर्ट देती है और जरूरत पड़ने पर गाड़ी को लाइन में बनाए रखती है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम जैसे कई सुरक्षा से जुड़े फीचर्स शामिल हैं!
बैटरी और रेंज
MG Windsor EV Pro में 52.9 किलोवॉट-घंटे की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 449 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। यह रेंज भारतीय बाजार की जरूरतों के हिसाब से काफी दमदार मानी जा रही है। घर पर इस्तेमाल होने वाले AC चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में करीब 9.5 घंटे लगते हैं। वहीं अगर कोई तेज़ DC फास्ट चार्जर इस्तेमाल करे तो यह गाड़ी सिर्फ 50 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है।
परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी
गाड़ी में 136 हॉर्सपावर की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो 200 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक फ्रंट-व्हील ड्राइव SUV है, यानी इसके अगले पहियों को मोटर पावर देती है।
Business Class Goes PRO | Meet the MG Windsor EV PRO https://t.co/muJqkwRTa5
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 6, 2025
इस कार में एक खास बात यह है कि यह V2V और V2L सपोर्ट करती है। इसका मतलब यह हुआ कि यह कार दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों या उपकरणों को भी चार्ज कर सकती है, जो आज के समय में एक बड़ी सुविधा है।
कीमत और बुकिंग की जानकारी
MG Windsor EV Pro की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है। लेकिन यह कीमत सिर्फ पहले 8,000 ग्राहकों के लिए ही है। कंपनी ने Battery-as-a-Service नाम की एक स्कीम भी पेश की है, जिसमें ग्राहक कार को सिर्फ 12.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं और बैटरी के लिए अलग से 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर किराया देंगे। इस कार की बुकिंग 8 मई 2025 से शुरू हो रही है।
MG Windsor EV Pro Launched — 449km Range On A Single Charge!https://t.co/3grwUXcN02
– Bigger 52.9kWh battery
– 449km claimed range– ₹17.49 lakh (First 8,000 bookings only)
– Bookings open May 8#MGWindsorEVPro #ElectricMPV #MGIndia #EVIndia #V3Cars #MPVLaunch #EVFeatures pic.twitter.com/6waOCF7U15
— V3Cars (@v3cars) May 6, 2025
इस नई गाड़ी का सीधा मुकाबला Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV और Mahindra XUV400 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा। MG Motor ने अप्रैल 2025 में 5,829 गाड़ियाँ बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा है। इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी की पकड़ अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मज़बूत होती जा रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
उज्जैन महाकाल मंदिर में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।