TheRapidKhabar

MG Windsor EV Pro Launched: MG Windsor EV Pro भारत में लॉन्च लंबी रेंज और नए फीचर्स के साथ दमदार वापसी

Mg windsor ev pro launched

MG Windsor EV Pro Launched: MG Motor India ने 6 मई 2025 को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV MG Windsor EV Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी कंपनी की पहले से मौजूद Windsor EV का नया और बेहतर वर्जन है। इस बार MG ने गाड़ी में ज्यादा बैटरी कैपेसिटी, ज्यादा रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी दी है, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी है।

Mg windsor ev pro launched

MG Windsor EV Pro Launched: नए अंदाज़ में लौटी MG Windsor Pro, अब और भी स्टाइलिश और स्मार्ट

Mg windsor ev pro launched

MG Windsor EV Pro का लुक मौजूदा वेरिएंट्स जैसा ही है, लेकिन इसमें तीन नए रंग ऑप्शन – सेलाडोन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज़ रेड – दिए गए हैं। आगे की ओर एलईडी लाइट स्ट्रिप, इल्युमिनेटेड MG लोगो और एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं।

साइड में फ्लश डोर हैंडल्स और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स हैं, और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की ओर कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन कनेक्टेड टेललाइट्स और “विंडसर” की नई बैजिंग दी गई है।

अंदर से भी है बेहद प्रीमियम

गाड़ी का इंटीरियर काफी प्रीमियम और मॉडर्न है। इसमें 15.6 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है जो सभी इंफोटेनमेंट जरूरतों को पूरा करती है। ड्राइवर के सामने एक 8.8 इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो गाड़ी की हर जानकारी को साफ-साफ दिखाता है। पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 9-स्पीकर वाला इनफिनिटी साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे लग्जरी SUV जैसा फील देती हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Windsor EV Pro में ADAS Level 2 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो अब प्रीमियम गाड़ियों में देखने को मिलने लगी है। इसके जरिए गाड़ी खुद से खतरों को पहचान सकती है, जैसे सामने कोई गाड़ी अचानक रुक जाए तो यह अपने आप ब्रेक लगा सकती है।

साथ ही यह लेन से बाहर जाने पर अलर्ट देती है और जरूरत पड़ने पर गाड़ी को लाइन में बनाए रखती है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम जैसे कई सुरक्षा से जुड़े फीचर्स शामिल हैं!

बैटरी और रेंज

Mg windsor ev pro launched

MG Windsor EV Pro में 52.9 किलोवॉट-घंटे की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 449 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। यह रेंज भारतीय बाजार की जरूरतों के हिसाब से काफी दमदार मानी जा रही है। घर पर इस्तेमाल होने वाले AC चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में करीब 9.5 घंटे लगते हैं। वहीं अगर कोई तेज़ DC फास्ट चार्जर इस्तेमाल करे तो यह गाड़ी सिर्फ 50 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी

गाड़ी में 136 हॉर्सपावर की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो 200 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक फ्रंट-व्हील ड्राइव SUV है, यानी इसके अगले पहियों को मोटर पावर देती है।

इस कार में एक खास बात यह है कि यह V2V और V2L सपोर्ट करती है। इसका मतलब यह हुआ कि यह कार दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों या उपकरणों को भी चार्ज कर सकती है, जो आज के समय में एक बड़ी सुविधा है।

कीमत और बुकिंग की जानकारी

MG Windsor EV Pro की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है। लेकिन यह कीमत सिर्फ पहले 8,000 ग्राहकों के लिए ही है। कंपनी ने Battery-as-a-Service नाम की एक स्कीम भी पेश की है, जिसमें ग्राहक कार को सिर्फ 12.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं और बैटरी के लिए अलग से 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर किराया देंगे। इस कार की बुकिंग 8 मई 2025 से शुरू हो रही है।

इस नई गाड़ी का सीधा मुकाबला Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV और Mahindra XUV400 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा। MG Motor ने अप्रैल 2025 में 5,829 गाड़ियाँ बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा है। इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी की पकड़ अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मज़बूत होती जा रही है।

इमेज सोर्स: Twitter

उज्जैन महाकाल मंदिर में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

MG Windsor EV Pro Teased Before Launch: दमदार रेंज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जल्द होगी लॉन्च!

Windsor ev pro

MG Windsor EV Pro Teased: MG मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक Windsor का अपग्रेडेड वर्जन Windsor EV Pro आधिकारिक रूप से टीज़ कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार 6 मई 2025 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी। नए मॉडल में न केवल शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा, बल्कि सेफ्टी, फीचर्स और डिज़ाइन के मामले में भी यह EV पहले से कहीं ज्यादा एडवांस होने वाली है।

Mg windsor ev pro teased

MG Windsor EV Pro Teased: जाने कैसा रहेगा Windsor EV Pro का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन!

Windsor EV Pro के लुक में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स मिलेंगे।

कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है जिसमें डुअल-टोन थीम (ब्राउन और ब्लैक) और वुडन टेक्सचर फिनिश शामिल है। सीट्स भी पहले से ज्यादा आरामदायक और स्टाइलिश हैं।

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी

इस इलेक्ट्रिक कार में MG ने लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) को शामिल किया है, जो इस सेगमेंट में एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है। इसके अलावा, इसमें V2L (Vehicle-to-Load) और V2V (Vehicle-to-Vehicle) तकनीकें भी दी गई हैं, जिससे आप अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ या गाड़ियों को भी इस EV से चार्ज कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर यात्रा के दौरान बेहद काम आने वाला है।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज

MG Windsor EV Pro में कंपनी ने 50.6 kWh की बड़ी बैटरी दी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 460 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। मौजूदा Windsor मॉडल में 38 kWh की बैटरी मिलती है, जो 332 किलोमीटर की रेंज देती है। यानी नए Pro वर्जन में आपको लगभग 130 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करने की क्षमता मिलेगी।

अनुमानित कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मौजूदा Windsor से थोड़ा महंगा हो सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत ₹9.99 लाख से शुरू होकर ₹16 लाख तक जाती है। नया Pro वर्जन ₹11 लाख से ₹17 लाख की कीमत में आ सकता है, जो इसके एडवांस फीचर्स और लंबी रेंज को देखते हुए रखा जायेगा।

लॉन्च डेट

6 मई 2025 को MG Windsor EV Pro आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च होगी। EV सेगमेंट में यह कार Hyundai i20 EV और Tata Punch EV जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत के मिड-सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।

इमेज सोर्स: Twitter 

भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरोस्पेस