MG Windsor EV Launched in India: तो फाइनली MG Windsor EV लॉन्च हो गई है जिस गाड़ी का लोगों को बहुत ही दिनों से इंतजार था। एमजी की तरफ से आने वाली विंडसर एक इलेक्ट्रिक कार है जिस हाल ही में एमजी ने 9.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लांच किया है, जिसकी बैटरी पैक में मिलेंगे आपको लाइफ टाइम की वारंटी। आज हम बात करेंगे MG Windsor EV के सारे फीचर्स और बाकी डिटेल्स के बारे में।
MG Windsor EV Launched in India: 9.99 लाख की कीमत वाला एमजी विंडसर ईवी में ऑफर किए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स।
Enjoy the stunning look of the new business class – MG Windsor EV loaded with many first-in-segment features to change the way you travel forever.
Pre-reserve now with an introductory price starting at ₹9.99* Lakh + Battery Rental @₹3.5/km*#MGWindsorEV #LiveBusinessClass… pic.twitter.com/Rd0TsFblzv
— Morris Garages India (@MGMotorIn) September 11, 2024
MG Windsor EV- Exterior
सबसे पहले हम MG Windsor EV के फ्रंट लुक की बात करेंगे तो सबसे पहली चीज जो नोटिस करने वाली है वह एमजी की इलुमिनेटेड लोगो और इसका एलईडी डीआरएलएस जो देखने में काफी अलग लगता है।
हैडलैंप्स कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जो एमजी की बाकी कार की डिजाइनिंग से बिल्कुल अलग दिख रहे हैं इसके साथ ही आपको फ्रंट पार्किंग कैमरा भी देखने को मिल जाता है।
साइड प्रोफाइल पर आए तो इसमें आपको 18 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, स्लोपिंग रूफ रेल्स भी मिल जाता है।
बैक प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लैंप्स, डिफॉगर, स्पॉयलर, रियर व्यू कैमरा, चार पार्किंग सेंसर और 604 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी ऑफर किया गया है।
Interior
अब हम बात करेंगे MG Windsor EV के इंटीरियर प्रोफाइल की तो इसमें सबसे पहला अट्रैक्शन इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम होने वाला है जो की 15.6 इंच का बड़ी टच स्क्रीन के साथ आता है जो देखने में काफी शानदार लगता है।
इसके अलावा इसमें 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एसी वेंट्स, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, कप होल्डर, 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, रियर एसी वेंट्स इत्यादि चीजें मिल जाती हैं। साथ ही साथ इसमें आपको बहुत ही कंफर्टेबल सीट्स और सनरूफ भी मिल जाता है जो कि ओपनएबल नहीं है।
Battery Options and Range
(MG Windsor EV) बैटरी पैक कि अगर हम बात करेंगे तो इसमें आपको सिंगल बैट्री पैक ही देखने को मिलेगा, जिसमें 38kWh का लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल किया गया है जो 136ps की पावर और 200nm का Torque देता है और फुल चार्ज में ये कार 331 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करेगी।
लेटेस्ट पोस्ट: आयुष्मान योजना का लाभ अब 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को भी
इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की खुदखुशी, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़
इमेज सोर्स: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।