Mercedes-Maybach SL 680 Launched: Mercedes-Benz ने भारत में अपनी सबसे लग्जरी और एक्सक्लूसिव Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है।
यह कार उन लोगों के लिए एक खास पेशकश है, जो अल्ट्रा-लक्जरी और हाई-परफॉर्मेंस वाहनों की तलाश में हैं। यह ओपन-टॉप टू-सीटर कार न केवल एक शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है, बल्कि इसमें दमदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है।
Mercedes-Maybach SL 680 Launched: जाने Mercedes-Maybach SL 680 की कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस!
आपको बता दें Mercedes-Maybach SL 680 की कीमत ₹4.2 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे भारत की सबसे महंगी और एक्सक्लूसिव रोडस्टर में से एक बनाती है।
खास बात यह है कि भारत में इस मॉडल की केवल तीन यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे इसकी अनोखी और लिमिटेड एडिशन वैल्यू और भी बढ़ जाती है।
Mercedes-Benz ने बताया कि इस गाड़ी की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी, यानी लग्जरी कार के शौकीनों को इसे पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
#Pune
Pune headquartered Mercedes-Benz India Launches Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series at ₹4.2 Crore in India pic.twitter.com/Hp3fLJpUxz— Maharashtra Progress Tracking (@abhirammodak) March 17, 2025
Exterior
मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज को मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 के आधार पर तैयार किया गया है, और इसके डिजाइन में एसएल 55 के कई एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं।
इसमें शार्प एंगल वाली एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक देते हैं।
A masterpiece in motion. Welcome to Beyond – the Mercedes-Maybach SL 680, where sophistication reigns. ✨#Welcometobeyond #Grandopening #MercedesMaybach #MaybachSL680 #Mercedesbenz #mercedesbenzindia pic.twitter.com/yYo5I0JGWV
— Mercedes-Benz India (@MercedesBenzInd) March 18, 2025
हालांकि, एसएल 680 को और भी खास बनाने के लिए इसमें मेबैक की सिग्नेचर ग्रिल, क्रोम एक्सेंट और नया बंपर डिजाइन दिया गया है, जिससे इसकी प्रीमियम अपील और बढ़ जाती है।
इसके अलावा, कार के अलग-अलग हिस्सों पर मेबैक के लोगो लगाए गए हैं, जो इसकी एक्सक्लूसिव पहचान को दर्शाते हैं। इसका हूड ब्लैक कलर में रखा गया है, जो इसे एक एलिगेंट और लग्जरी लुक देता है।
अगर साइड प्रोफाइल की बात करें, तो इस कार में 21-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो या तो 5-होल मोनोब्लॉक डिजाइन में आते हैं या फिर स्पोक्ड पैटर्न में।
ये खास व्हील्स Maybach मॉडल्स की पहचान माने जाते हैं। इसके अलावा, कार के फ्रंट फेंडर पर Maybach का लोगो लगा है, जिसे खूबसूरत क्रोम फिनिश के साथ सजाया गया है।
लुक को और प्रीमियम बनाने के लिए ब्लैक आउटर रियरव्यू मिरर और फ्लश डोर हैंडल पर भी क्रोम स्ट्रिप दी गई है, जिससे इसकी एलिगेंस और बढ़ जाती है।
Mercedes-Maybach SL 680 का पीछे का डिज़ाइन इसे और भी प्रीमियम बनाता है। इसकी पतली ट्रायएंगुलर LED टेल लाइट्स इसे एक शानदार और मॉडर्न लुक देती हैं। इसके साथ ही, ड्यूल एग्जॉस्ट और रियर बंपर पर दी गई क्रोम स्ट्रिप इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है।
Interior
Mercedes-Maybach SL 680 का इंटीरियर उतना ही भव्य और आरामदायक है जितना इसका बाहरी डिज़ाइन। इसके केबिन में बेहतरीन क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह एक प्रीमियम फील देता है।
सीटों पर शानदार लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो न सिर्फ आरामदायक है बल्कि लग्जरी का अहसास भी कराती है। डैशबोर्ड पर फाइन वुड और मेटल फिनिश का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।
इसके अलावा, इसमें एडवांस डिजिटल डिस्प्ले और हाई-एंड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ड्राइविंग को और भी शानदार बनाता है। एंबिएंट लाइटिंग, कस्टमाइजेबल सेटिंग्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस यह इंटीरियर हर सफर को एक लग्जरी एक्सपीरियंस में बदल देता है।
परफॉर्मेंस और इंजन
Mercedes Maybach SL 680#drivinghero #carlifestyle #car #cars #supercar #supercars #auto #automotive #blacklist #bike #bikes #automotive #motorsports #217mph #carinstagram #race #racing #amazing_cars #авто #dreamcar #benzliving #carporon #itswhitenoise #машина #amazingcars #avto pic.twitter.com/if7aGKhOnf
— Mercedes-Maybach Luxury (@LuxuryMercedes) September 22, 2024
Mercedes-Maybach SL 680 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 585 हॉर्सपावर और 800Nm टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है, जिससे चारों पहियों को पावर मिलती है।
इसकी परफॉर्मेंस बेहद दमदार है और यह केवल 4.1 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही, इसकी टॉप स्पीड 260 km/h है, जिससे यह अब तक की सबसे स्पोर्टी Maybach बन जाती है।
Images-Twitter
विटामिन डी की कमी पर होने वाले लक्षण
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।