TheRapidKhabar

Members of Parliament Salary Hike From April 2025- केंद्र के फैसले के बाद सांसदों की मौज, बढ़ गयी सैलरी और पेंशन

Members of parliament salary hike

Members of Parliament Salary Hike- केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों को होली का बेहतरीन तोहफा देते हुए उनकी सैलरी और पेंशन को बढ़ा दिया है। सरकार का यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा और सांसदों को नई सैलरी मिलने लगेगी।

Members of Parliament Salary Hike- केंद्र के फैसले के बाद सांसदों की बढ़ गयी सैलरी और पेंशन

फाइनेंशियल ईयर से बढ़ जाएगी सैलरी

Members of parliament salary hike
भारत का संसद भवन

केंद्र सरकार ने सांसदों के लिए नई सूचना जारी की है। हिंदी नवसंवत्सर यानि चैत्र नवरात्रि के साथ ही मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ( सांसद ) के साथ पूर्व सांसदों की सैलरी और पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया है।

सरकार की इस घोषणा के बाद से सभी सांसदों और पूर्व सांसदों का दिल गार्डन गार्डन हो गया है।

अप्रैल से कितनी मिलेगी सैलरी

Members of parliament salary hike

सरकार द्वारा जो सूचना जारी की गई है, उसके अनुसार नई सैलरी और पेंशन में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अभी तक सांसदों को हर महीने 1 लाख रुपए मिलते थे, जो अप्रैल से 1 लाख 24 हजार मिलने लगेंगे।

रोज के खर्चे में भी इजाफा किया गया है। पहले जहां डेली खर्चे के 2 हजार मिलते थे, तो अप्रैल से यह 2,500 रुपए मिलने वाला है।

पेंशन में भी हुई है बढ़ोत्तरी

सरकार की घोषणा में पूर्व सांसदों की पेंशन को भी बढ़ा दिया गया है। पहले पूर्व सांसदों को हर महीने जहां 25 हजार की धनराशि दी जाती थी तो अप्रैल से पूर्व सांसदों को 31 हजार रुपए दिया जायेगा।


कुछ सांसदों को मिलने वाली एडिशनल पेंशन को भी 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया गया है। सरकार द्वारा सांसदों की सैलरी और मंहगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की सभी ने तारीफ की है।

कैबिनेट मीटिंग में 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी, सैलॅरी और पेंशन में होगी वृद्धि

सरकार पर पड़ेगा काफी असर

सैलरी बढ़ने पर सांसदों और पूर्व सांसदों की तो मौज हो गई है, लेकिन इसका असर सरकार के खजाने पर पड़ने की पूरी संभावना है।


संसद के सभी 543 लोकसभा संसद के साथ साथ राज्यसभा के 246 संसद और पूर्व सांसदों को अप्रैल से बड़ी हुई सैलरी और पेंशन मिलेगी। इसका सीधा असर सरकार के ऊपर पड़ने वाला है।

और भी फायदे हैं सांसदों को

सांसदों को सिर्फ सैलरी या पेंशन ही नहीं मिलती। उन्हें सरकार की तरफ से और भी कई तरह के खास फायदे मिलते हैं।

इनमें संसदीय क्षेत्र में काम करने के लिए हर महीने 65 से 70 हजार रूपये, ऑफिस के काम के लिए लगभग 60 हजार रूपये, परिवार के साथ फ्री में हवाई यात्रा के साथ रहने के लिए बढ़िया सरकारी आवास भी मिलता है।

Top secrets of longer life-travel

हालांकि जो भी सांसद सरकारी आवास में नहीं रहते, वे अलग से एक निश्चित राशि ले सकते हैं। इसके अलावा सांसदों को बिजली, सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिलता है।

कुल मिलकर एक सांसद की लाइफस्टाइल बहुत ही आरामदायक होती है। सरकार की तरफ से अधिकतर सुविधाएं उन्हें लाइफटाइम मिलती रहती हैं। RBI और अन्य फाइनेंस के एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही सैलरी और पेंशन को बढ़ाने का फैसला सरकार ने लिया है।


इमेज सोर्स: Twitter

दमदार परफॉर्मेंस और शानदार लुक्स के साथ, एस्टन मार्टिन वैंक्विश हुई भारत में लॉन्च