Mahakumbh Mauni Amavasya Snan 2025- प्रयागराज महाकुंभ के सबसे पवित्र और मुख्य मौनी अमावस्या का स्नान कल 29 जनवरी को है। इस पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग संगम नगरी में 3–4 दिन पहले ही पहुंच चुके हैं।
ऐसे में संगम तट के अलग अलग घाटों पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा सकती है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए प्रशासन पूरी व्यवस्था करने में लगा हुआ है।
Mahakumbh Mauni Amavasya Snan 2025- मौनी अमावस्या से पहले संगम नगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
करेंगे करोड़ों लोग स्नान
प्रशासन का अनुमान है कि सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन ही करीब 10 से 12 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। ऐसे में प्रयागराज के साथ ही आस पास के सभी जिलों में पुलिस व्यवस्था हाई अलर्ट पर है।
जो भी लोग दूसरे शहरों से आ रहे हैं, उन्हें करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर ही रोक दिया जा रहा है। यहां तक कि बढ़ती भीड़ के कारण मेला क्षेत्र में पुलिस को कई बार पांटून पुल को बंद करना पड़ रहा है। पुलिस को आशंका है कि ज्यादा भीड़ और भार की वजह से पांटून पुल टूट सकता है।
ऐसे में किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचने और यात्रियों की सुविधा के लिए पांटून पुल को कई बार बंद भी किया गया है। हालांकि इसका विरोध भी हुआ, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी चेतावनी और निर्देशों के बाद प्रयागराज प्रशासन पूरी मुस्तैदी से मेले की भीड़ और व्यवस्था को देख रहा है।
होटल, टेंट हो चुके हैं फुल
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर शामिल होने के लिए महाकुंभ मेले में श्रद्धालु 3 से 4 दिन पहले से ही आने लगे थे। इसके चलते यहां करोड़ों की भीड़ एकत्र हो चुकी है। इतनी भीड़ होने से महाकुंभ मेले में और आस पास के सभी इलाके के होटल और टेंट श्रद्धालुओं से भर गए हैं।
महाकुंभ में शामिल कल्पवासियों के साथ साथ सभी संतों के शिविर में भी रुकने के लिए जगह नहीं है। प्रयागराज मेले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को डीएम ने तैनात करवाया है।
सड़कों पर है भारी जाम
अब जबकि कल मौनी अमावस्या के स्नान के लिए आने जाने वाले मार्गों को बंद किया जा रहा है, इसके बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु रास्तों में फंसे हुए हैं। सड़कों पर कारों की लंबी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं।
लोगों को 200 से 500 मीटर की दूरी तय करने में घंटों का समय लग रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज डीएम ने गाड़ियों को मेले से 10 से 15 किलोमीटर दूर ही रोकने का निर्देश दिया है।
नदियों में जैसे बाढ़ के समय सरयू जी और गंगा जी का जलस्तर उम्मीद से ज्यादा एकाएक बढ़ जाता है उसी प्रकार दोनों नदियों के किनारे स्थित शहरों में श्रद्धालुओं की अनगिनत संख्या की बाढ़ आ गई है।#ayodhyarammandir #pryagraj #KumbhMela2025 #mauniamavasya #Mahakumbh_100Million #Ayodhya pic.twitter.com/kDb9j9Wy8w
— Digvijay Shukla (@PtDigvijay711) January 28, 2025
डीएम ने की है खास अपील
Mahakumbh Mauni Amavasya Snan 2025- प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में कार से ना आएं। अगर वे कार से आते हैं तो उन्हें संगम तट पर पहुंचने के लिए लगभग 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ सकता है।
इसके अलावा यदि संभव हो तो श्रद्धालु कृपया फरवरी में स्नान करने का अपना प्लान बनाएं। अभी प्रयागराज आने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
पांटून पुलों को किया गया बंद
मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान के कारण संगम नगरी में इस समय करोड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इसके चलते पुलिस प्रशासन को कई बार पांटून पुल को बंद करना पड़ा है। लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण ऐसी आशंका थी कि बहुत ज्यादा भार से पांटून पुल को नुकसान हो सकता है।
इससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान कई श्रद्धालुओं और साधुओं से पुलिस की कहासुनी भी हुई। लेकिन बाद में पुलिस ने सभी को समझा कर शांत रहने की सलाह दी।
लोगों में है गजब का उत्साह
144 सालों बाद बने इस अद्भुत और अनोखे महाकुंभ का लाभ हर सनातनी लेना चाह रहा है। ऐसे में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं में मेला और स्नान के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
सनातन आस्था के प्रतीक महाकुंभ में जहां लोग विदेशों से आ रहे हैं तो संगम में डुबकी लगाने का मौका राजनेता और सेलिब्रिटी भी चूकना नहीं चाहते। वे भी संगम में स्नान करके महाकुंभ की अद्भुत अनुभूति का लाभ ले रहे हैं।
पुलिस के साथ ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण जहां मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी है तो वहीं एआई आधारित ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 3000 सीसीटीवी से स्पेशल निगरानी की जा रही है तो हजारों की संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।
View this post on Instagram
मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के लिए विशेष रूप से बनाए गए घाटों पर आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। इन घाटों पर सिर्फ अखाड़ों के संत और महात्मा के ही स्नान करने की व्यवस्था की गई है। आम नागरिकों के लिए संगम तट पर ही कई अलग अलग घाट बनाए गए हैं।
इमेज सोर्स: Twitter & इंस्टाग्राम
गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में किया पवित्र स्नान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।