TheRapidKhabar

Mathura Refinery Blast Latest News: मथुरा रिफाइनरी में भयानक धमाके से हाहाकार, कई कर्मचारी झुलसे।

Mathura refinery blast latest news

Mathura Refinery Blast Latest News: मथुरा रिफाईनरी में हुआ बेहद बड़ा हादसा, शटडाउन में मरम्मत के दौरान भीषण आग लग गई जिसके चलते इस हादसे में 10 कर्मचारी पूरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत बेहद गंभीर है उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

Mathura refinery blast latest news

रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र में ABU प्लांट के फाइनल शटडाउन के बाद टेस्टिंग के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है की लीकेज की वजह से फर्निश हिट होने के चलते ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है।

Mathura Refinery Blast Latest News: मथुरा में शटडाउन में मरम्मत के दौरान हुआ बड़ा हादसा।

Mathura refinery blast latest news

बता दे मथुरा में शटडाउन में मरम्मत के दौरान धमाका हुआ है और इस हादसे में कई कर्मचारी पूरी तरह से झुलस गए हैं। इस हादसे के दौरान 10 लोग जख्मी हो गए हैं जिसमें चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की लीकेज की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। शटडाउन के बाद टेस्टिंग के दौरान रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते 10 कर्मचारी झुलस गए जिन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।

मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र में ABU प्लांट का मामला।

Mathura refinery blast latest news

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र में ABU प्लांट में फाइनल शटडाउन में टेस्टिंग चल रही थी तभी लीकेज की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है।

ऐसे में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत कार्य के आदेश दिया है और घायलों को इलाज मुहैया कराने को कहा और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना भी की।

 वीडियो में रिकॉर्ड हुआ तबाही का मंजर।

बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था की दूर से ही तबाही का मंजर वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि यह प्लांट 40 दिन से बंद था और उसकी फाइनल टेस्टिंग की जा रही थी तभी अचानक फर्निश टैंक गरम होने के बाद तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया जिसके चलते प्लांट में आग लग गई।

आग लगने की वजह से आसपास काम कर रहे दो प्रोडक्शन मैनेजर राजीव एवं समीर श्रीवास्तव समेत 10 लोग झुलस गए और रिफाइनरी में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में दमकल मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गए उन्होंने प्लांट में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।

तो वही एक तरफ मथुरा रिफाइनरी के एंबुलेंस सभी घायलों को लेकर रिफाइनरी नगर अस्पताल पहुंची जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है। तो वहीं कुछ पीड़ितों को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

इमेज: Twitter

15 या 16 नवंबर कब है, कार्तिक पूर्णिमा?

चीन ने बनाया नया सुपरसोनिक लड़ाकू विमान J–35