TheRapidKhabar

Maruti Suzuki EVX Production Ready Global Debut: बहुत जल्द ग्लोबली डेब्यू करने जा रही है मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार EVX, जानें कब होगी लॉन्च।

Maruti suzuki evx production ready global debut

Maruti Suzuki EVX Production Ready Global Debut: भारतीय कार मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लाने की जोरो शोरों से तैयारी कर रहा है।

Maruti suzuki evx production ready global debut

लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार मारुति सुजुकी ईवीएक्स का फाइनल प्रोडक्शन मॉडल 4 नवंबर को इटली के मिलान में ग्लोबली डेब्यू करने वाला है। ऐसे में मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को लेकर काफी चर्चे में है आज हम आपको मारुति की पहले इलेक्ट्रिक कार से जुड़े सभी नए अपडेट्स के बारे में बताएंगे।

Maruti Suzuki EVX Production Ready Global Debut: EVX को 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया जा सकता है लॉन्च।

जानकारी के लिए आपको बता दे मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इसके बाद से टोक्यो के जापान मोबिलिटी शो मे भी ईवीएक्स को शोकेस किया गया था।

Maruti suzuki evx production ready global debut

अब नवंबर 2024 में इटली के मिलान में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार EVX डेब्यू के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी EVX को 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा कर्व से होगा Maruti Suzuki EVX का मुकाबला।

Maruti Suzuki EVX एक मिड साइज इलेक्ट्रिक कार है जिसका मुकाबला भारतीय बाजार में हाल ही में लांच हुई पहली कूपे एसयूवी टाटा कर्व से होगा। हालिया खबरों के अनुसार यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार इलेक्ट्रिक होने के बावजूद बहुत ज्यादा महंगी नहीं होने वाली है।

Maruti suzuki evx production ready global debut

इसमें आपको एलईडी हेडलैंप्स और टेल लैंप्स दिया जाएगा इसके अलावा ईवीएक्स में आपको बहुत ही शानदार स्पोर्टी एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेगा जो काफी अलग और शानदार दिखता है। वहीं अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर और फीचर दोनों ही बेहद जबरदस्त होने वाला है।

Maruti suzuki evx production ready global debut

इसके अलावा मारुति सुजुकी ईवीएक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, लैदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई लग्जरी फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

Maruti Suzuki EVX सेफ्टी में भी रहेगी आगे।

Maruti Suzuki EVX को बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा। मारुति सुजुकी EVX में 6 सेफ्टी एयरबैग दिए जाएंगे इसके अलावा टॉप एंड मॉडल में एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स भी आने की उम्मीद है।

जाने भाईदूज शुभ मुहूर्त 2024 के बारे में

कीमत व लांच डेट।

लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार Maruti Suzuki EVX को 60 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जो 500 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करेगी। आपको बता दे Maruti Suzuki EVX को 15 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है।

इमेज: ट्विटर

वास्तु के अनुसार, इन पांच मूर्तियों को रखने से आपके घर में होती है समृद्धि