TheRapidKhabar

Maruti Dzire 2024 Price And Variants: मारुति डिजायर 2024 सिर्फ इतनी कीमत पर हुई लॉन्च, जाने सभी वेरिएंट्स और उनकी कीमतें।

Maruti dzire 2024 price and variants

Maruti Dzire 2024 Price And Variants: मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट सेडान भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है और हर तरफ इसी के चर्चे हो रहे हैं। मारुति सुजुकी ने डिजायर 2024 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत से लेकर के फीचर तक इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। आखिर ऐसा क्या है मारुति डिजायर 2024 में इतना खास जो हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है।

Maruti dzire 2024 price and variants

Maruti Dzire 2024 Price And Variants: सिर्फ 6.79 लाख की कीमत पर हुई मारुति Dzire 2024 लॉन्च।

मारुति सुजुकी ने नई कॉम्पैक्ट सेडान 2024 डिजायर को कल ही बाजारों में उतारा जिसकी कीमत महज 6.79 लाख से शुरू होकर 10.14 लाख रुपए तक टॉप वेरिएंट्स के लिए जाती है, इतना ही नहीं आपको बता दे यह एक्स शोरूम की कीमतें हैं।

मारुति डिजायर 2024 के वेरिएंट्स।

अब अगर वेरिएंट्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ने अपनी कंपैक्ट सेडान डिजायर 2024 को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके साथ ही साथ आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन और साथ ही पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

मारुति डिजायर 2024 के वेरिएंट्स कुछ इस प्रकार से हैं- LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus आपको बता दे कंपनी ने इन सभी वेरिएंट्स के पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शंस भी दिए हैं।

मारुति डिजायर 2024 ट्रांसमिशन।

Maruti dzire 2024 price and variants

अब अगर मारुति डिजायर 2024 के ट्रांसमिशन की बात करें तो मारुति डिजायर मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई है।

2024 डिजायर-कीमत

मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट के कीमतों की बात करें तो-

मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट  कीमत
LXi 6.79 Lakh
VXi 7.79 Lakh
ZXi 8.89 Lakh
ZXi Plus 9.69 Lakh

अब अगर ऑटोमेटेड पेट्रोल वेरिएंट के कीमतों की बात करें तो-

ऑटोमेटेड पेट्रोल वेरिएंट कीमत
VXi 8.24 Lakh
ZXi 9.34 Lakh
ZXi Plus 10.14 Lakh

CNG वेरिएंट की कीमतें-

CNG वेरिएंट कीमत
VXi 8.74 Lakh
ZXi 9.84 Lakh

बता दे सभी कीमत इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं जो 31 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड है। कुल मिलाकर अगर आप भी इसको खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द खरीद लें क्योंकि 31 दिसंबर 2024 के बाद गाड़ी की डिमांड को देखते हुए यह कीमतें मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से बढ़ाई जा सकती है।

मारुति डिजायर 2024 कलर ऑप्शंस।

Maruti dzire 2024 price and variants

जानकारी के लिए आपको बता दें नई मारुति डिजायर अब सात आकर्षक रंगों में पेश किया गया है यानी आप अपने पसंदीदा रंग को चुन सकते हैं।

  1. Gallant Red
  2. Nutmeg Brown
  3. Alluring Blue
  4. Bluish Black
  5. Magma Grey
  6. Arctic White
  7. Splendid Silver

नई मारुति डिजायर 2024 की बुकिंग्स शुरू मात्र इतने पैसे में कराये बुकिंग!

Image Source: Twitter