TheRapidKhabar

Mahindra Thar ROXX Price: मात्र इतनी कीमत पर भारत में लांच हुई है महिंद्रा थार रॉक्स, जिसमें लोडेड है एक लक्ज़री एसयूवी के सभी फीचर्स।

Mahindra thar roxx price

Mahindra Thar ROXX Price: तो आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत की सबसे लोकप्रिय ऑफ रोडिंग कार महिंद्रा थार रॉक्स (5 डोर) 14 अगस्त यानी बुधवार को लांच कर दिया गया है। ऐसे में थार लवर के के बीच इस कार को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि जहां महिंद्रा थार थ्री डोर्स के साथ आती थी अब वही महिंद्रा थार पूरा 5 डोर वाली एसयूवी बन चुकी है।

Mahindra thar roxx price

जानकारी के लिए आपको बता दे की Mahindra Thar ROXX आज यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लांच की जाने वाली थी लेकिन भारतीय आटोमोटिव कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा इस कार को बुधवार को ही लॉन्च कर दिया। ऐसे में थार रॉक्स में क्या कुछ खास मिलने वाला है इस बारे में हम चर्चा करेंगे। इसके साथ ही हम इसके कीमत की भी बात करेंगे।

Mahindra Thar ROXX Price: जानिए क्या कुछ मिलता है इसमें खास।

नई Mahindra Thar ROXX में क्या-क्या चीजें अपग्रेड हुई है इन सब के बारे में आज हम एक-एक करके बात करेंगे। लेकिन सबसे पहले हम इसके फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

 Exterior

Mahindra thar roxx price

सबसे पहले इसके एक्सटीरियर में जो चीज नोटिस करने वाली है वह है इसका फ्रंट ग्रील का सेट अप जो कि पहले से चेंज हो गया है जिसमें अब कई बॉक्स नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें आपको सी-शेप के एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो देखने में काफी हद तक मोडिफाइड थार की तरह दिखते हैं साथ ही साथ इसमें एलईडी हेडलैंप्स और फोग लैंप्स का भी सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर भी शामिल किए गए हैं।

साइड प्रोफाइल की अगर हम बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप वैरियंट में 19 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं तो वहीं लोअर वेरिएंट में एलॉय व्हील्स का साइज घट जाता है।

वहीं अगर इस कार की बैक प्रोफाइल की बात करें तो यह रेगुलर थार के जैसे ही काफी हद तक दिखाई पड़ता हैं जिसमें एलईडी टेल लैंप्स, डिफॉगर, वाइपर, 19 inch का स्पेयर और 447 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।

Interior

Mahindra thar roxx price

अब हम बात करेंगे Mahindra Thar ROXX के इंटीरियर के बारे में तो इसका इंटीरियर आपको डुएल टोन फिनिश के साथ आता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है।

इसके अलावा Mahindra Thar ROXX में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैदर रैप स्टीयरिंग कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, 10.25 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, एसी वेंट्स, जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

साथ में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम, ऑटोहोल्ड, Harmon Cardon का स्पीकर सिस्टम इत्यादि चीजें मिल जाती हैं।

Engine Options and Price

Mahindra thar roxx price

इंजन ऑप्शन्स की अगर हम बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन जो 175 bhp की पावर और 370nm का टॉर्क जनरेट करता है।सेफ्टी के मामले में यह गाड़ी 6-एयर बैग्स के साथ आती है.

साथ ही साथ ADAS LEVEL-2, ABS, EBD यह सारे फीचर्स इस गाड़ी के अंदर आपको मिल जाते हैं। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो Mahindra Thar ROXX के बेस वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 18.99 लाख तक जाता है जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस है।

इमेज क्रेडिट: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: इसरो ने लांच किया भारत का सबसे छोटा रॉकेट, जानें इसकी कुछ खूबियां

इसे भी पढ़ें:  ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, एथलीट्स ने गिफ्ट किये कई उपहार

Mahindra Thar Roxx Launch: महिंद्रा Thar Armada नहीं, महिंद्रा Thar Roxx के नाम से कंपनी ने Thar-5 Door का जारी किया टीजर।

Mahindra thar roxx launch

Mahindra Thar Roxx Launch: तो अभी तक जिस गाड़ी को हम महिंद्रा Thar Armada के नाम से जानते थे अब उसका नाम कंपनी ने Mahindra Thar Roxx रख दिया है। हाल ही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी द्वारा एक टीजर रिलीज किया है जिसमें इस कार के बहुत सारी चीजों को कंपनी ने रिवील कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार कंपनी ने Mahindra Thar-5 Door यानी Mahindra Thar Roxx के टीजर में क्या कुछ चीजों को रिवील किया है।

Mahindra thar roxx launch

Mahindra Thar Roxx Launch: जानिए क्या कुछ हुआ रिवील?

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं इस गाड़ी के ओवरऑल एक्सटीरियर के बारे में। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के द्वारा हाल ही में जारी किए गए टीजर में अगर हम देखें तो इसमें हमें नए और मॉडर्न ग्रिल मिलते हैं। इसके साथ-साथ इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सी-शेप्ड एलइडी डीआरएल भी मिल जाते हैं जो इसे बहुत ही प्रीमियम लुक देते हैं।

वहीं अगर इसके फ्रंट बंपर को देखें तो रेगुलर थार जैसे ही मिलेंगे हालांकि इसके Fog Lamps को अब पूरी तरह से एलईडी कर दिया गया है। इसके अलावा टीजर में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा भी देखने को मिलता है।

Mahindra thar roxx launch

इसके साइड प्रोफाइल में देखें तो गाड़ी की लेंथ पहले से काफी बड़ी नजर आएगी क्योंकि इसमें फाइव डोर आते हैं इसके साथ ही इसके एलॉय व्हील्स की डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है जो जाहिर है गाड़ी को पहले से ज्यादा स्मार्ट लुक दे रहे हैं।

Mahindra thar roxx launch

अब अगर बात करें बैक प्रोफाइल में तो वर्टिकल शेप की एलईडी टेललैंप्स मिल जाते हैं जो कि इस गाड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा इसके बैक में आपको फुल साइज स्पेयर भी मिलेंगे।

कैसा रहेगा इंटीरियर?

अगर हम इंटीरियर की तरफ आते हैं तो हमें इसके डैशबोर्ड का लेआउट पुरानी थार के जैसे ही मिलेगा लेकिन इस बार कंपनी ने डैशबोर्ड में प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है।

वहीं इसके फीचर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

इतना ही नहीं इस गाड़ी में एडास लेवल 2 जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। नई महिंद्रा थार राॅक्स में ऐसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि एक एसयूवी में होने चाहिए।

जानिए कब होगी लॉन्च?

Mahindra thar roxx launch

भारतीय आटोमोटिव कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हाल ही में अपनी अपकमिंग ऑफ रोडर एसयूवी महिंद्र थार रॉक्स का टीजर लॉन्च करके पूरी तरह से कंफर्म कर दिया है कि यह गाड़ी 15 अगस्त को फाइनली लॉन्च हो जाएगी।

Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट:  केरल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस, 14 साल के बच्चे की मौत से मचा हड़कंप

इसे भी पढ़ें:  मुंबई में भयंकर बारिश, IMD की अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी