Mahindra Thar Roxx Launch: तो अभी तक जिस गाड़ी को हम महिंद्रा Thar Armada के नाम से जानते थे अब उसका नाम कंपनी ने Mahindra Thar Roxx रख दिया है। हाल ही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी द्वारा एक टीजर रिलीज किया है जिसमें इस कार के बहुत सारी चीजों को कंपनी ने रिवील कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार कंपनी ने Mahindra Thar-5 Door यानी Mahindra Thar Roxx के टीजर में क्या कुछ चीजों को रिवील किया है।
Mahindra Thar Roxx Launch: जानिए क्या कुछ हुआ रिवील?
Brace yourself for ‘THE’ SUV: Mahindra Thar ROXX.
Know More: https://t.co/LQNPXq7lBf#ComingSoon #TheSUV #TharROXX #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/EB4KWSjZJq
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) July 20, 2024
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं इस गाड़ी के ओवरऑल एक्सटीरियर के बारे में। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के द्वारा हाल ही में जारी किए गए टीजर में अगर हम देखें तो इसमें हमें नए और मॉडर्न ग्रिल मिलते हैं। इसके साथ-साथ इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सी-शेप्ड एलइडी डीआरएल भी मिल जाते हैं जो इसे बहुत ही प्रीमियम लुक देते हैं।
🚨 Mahindra Thar Roxx, 5-door version of the off-roader, launch on August 15. pic.twitter.com/FsPpFbJ6wk
— Bharat Tech & Infra (@BharatTechIND) July 20, 2024
वहीं अगर इसके फ्रंट बंपर को देखें तो रेगुलर थार जैसे ही मिलेंगे हालांकि इसके Fog Lamps को अब पूरी तरह से एलईडी कर दिया गया है। इसके अलावा टीजर में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा भी देखने को मिलता है।
इसके साइड प्रोफाइल में देखें तो गाड़ी की लेंथ पहले से काफी बड़ी नजर आएगी क्योंकि इसमें फाइव डोर आते हैं इसके साथ ही इसके एलॉय व्हील्स की डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है जो जाहिर है गाड़ी को पहले से ज्यादा स्मार्ट लुक दे रहे हैं।
अब अगर बात करें बैक प्रोफाइल में तो वर्टिकल शेप की एलईडी टेललैंप्स मिल जाते हैं जो कि इस गाड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा इसके बैक में आपको फुल साइज स्पेयर भी मिलेंगे।
कैसा रहेगा इंटीरियर?
अगर हम इंटीरियर की तरफ आते हैं तो हमें इसके डैशबोर्ड का लेआउट पुरानी थार के जैसे ही मिलेगा लेकिन इस बार कंपनी ने डैशबोर्ड में प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है।
वहीं इसके फीचर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।
इतना ही नहीं इस गाड़ी में एडास लेवल 2 जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। नई महिंद्रा थार राॅक्स में ऐसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि एक एसयूवी में होने चाहिए।
जानिए कब होगी लॉन्च?
भारतीय आटोमोटिव कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हाल ही में अपनी अपकमिंग ऑफ रोडर एसयूवी महिंद्र थार रॉक्स का टीजर लॉन्च करके पूरी तरह से कंफर्म कर दिया है कि यह गाड़ी 15 अगस्त को फाइनली लॉन्च हो जाएगी।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: केरल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस, 14 साल के बच्चे की मौत से मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें: मुंबई में भयंकर बारिश, IMD की अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।