TheRapidKhabar

Lucknow Lokbandhu Hospital Fire News- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को किया गया शिफ्ट 

Lucknow lokbandhu hospital fire news

Lucknow Lokbandhu Hospital Fire News- उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक अस्पताल में सोमवार रात को भीषण आग लग गई है। इससे अस्पताल के कई वार्डो में अफरा तफरी का माहौल है। राहत और बचाव कार्य जारी है, साथ ही सैकड़ों मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल के साथ अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

Lucknow Lokbandhu Hospital Fire News- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग

Lucknow lokbandhu hospital fire news

किस अस्पताल में लगी आग


विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक लखनऊ के प्रसिद्ध लोकबंधु हॉस्पिटल में सोमवार देर रात को भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई। आग हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर लगी, जिसके कारण पूरा फ्लोर धुएं से भर गया। चारों तरफ धुआं होने के कारण चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी।

तेज थीं आग की लपटें

आग की तेज लपटों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। देर रात से लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं अस्पताल की दूसरी मंजिल से मरीजों को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

शॉर्ट सर्किट बनी मुख्य वजह

ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। लेकिन अभी हॉस्पिटल या पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

मरीजों को किया गया शिफ्ट

Lucknow lokbandhu hospital fire news

लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में आग लगने की खबर मिलते ही दूसरी मंजिल के सभी मरीजों को आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। हॉस्पिटल स्टॉफ के अनुसार लगभग 200 से ज्यादा मरीजों को सकुशल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है।

कुछ गंभीर मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में भी शिफ्ट किया गया है, जिससे उनका सही इलाज हो सके। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है। वहीं आग पर भी फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है। मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ डीसीपी भी मौजूद थे।

अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना को सरकार की विफलता बताते हुए तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कहा कि यदि सरकार सुरक्षा के समुचित इंतजाम करती तो इस प्रकार की घटना ही नहीं होती। यह बीजेपी सरकार और सीएम योगी की लापरवाही का नतीजा है। सरकार को तुरंत सही कारणों का पता लगाकर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए।

सीएम योगी ने भी लिया जायजा


घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों से घटना का जायजा लिया और उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी मरीजों की उचित देखभाल और व्यवस्था करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया।


इमेज सोर्स: Twitter

सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी