TheRapidKhabar

Lok Sabha Fourth Phase Voting Update in 2024: चौथे चरण में कहाँ हुआ कितने प्रतिशत मतदान

Lok sabha fourth phase voting update

Lok Sabha Fourth Phase Voting Update: भारत में इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है। अब तक चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। कल यानि 13 मई को देश के कई राज्यों में चौथे चरण में चुनाव संपन्न हुआ।

चौथे चरण में कुल 96 सीटों पर वोट डाला गया। जिन राज्यों में वोट डाले गए उनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और बिहार के कुछ जिलों शामिल हैं।

Lok sabha fourth phase voting update

Lok Sabha Fourth Phase Voting Update: कहाँ हुआ कितने प्रतिशत मतदान

कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग

अगर कश्मीर में वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो एक अनुमान के अनुसार सिर्फ कश्मीर में ही पिछले 28 सालों के बाद रिकॉर्ड वोटिंग इस बार ही हुई हैं। इससे पहले श्रीनगर में वर्ष 2019 में लगभग 14% वोटिंग हुई थी।

इस बार की वोटिंग के पहले सिर्फ 1996 में 40% के लगभग वोटिंग हुई थी। इस बार के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत लगभग 38 % से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

बंगाल में पड़े सबसे ज्यादा वोट

बंगाल में वैसे तो तृणमूल कांग्रेस को अधिकतर वोट मिलते रहे हैं। परन्तु इस बार कुछ अलग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है क्यूकि हर साल की तुलना में इस साल सिर्फ बंगाल में ही सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। (Lok Sabha Fourth Phase Voting Update)

अगर प्रतिशत में बात करें तो लगभग 78% से भी ज्यादा वोटिंग परसेंटेज का अनुमान लगाया जा रहा है जोकि पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें: Top 10 Best Places to Visit in Nepal in 2024

उत्तर प्रदेश में कहाँ कहाँ डाले गए वोट

चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश में कई जिलों में वोटिंग हुई। इनमें कानपुर, सीतापुर, हरदोई, खीरी, उन्नाव, इटावा, बहराइच, शाहजहांपुर आदि प्रमुख जिले रहे, जहाँ चौथे चरण में वोट डाले गए। कुल मिलकर अगर उत्तर प्रदेश में वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो यहाँ लगभग 58% से ज्यादा वोटिंग रिकॉर्ड की गयी।

पूरे देश में कहाँ कहाँ हो चुका है मतदान

देश में 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के बाद कुल 543 लोकसभा सीटों में से 379 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब तक कुल 23 राज्यों में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा चुका है। इनमें केंद्र – शासित प्रदेश भी शामिल हैं।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 25 सीटों पर, बिहार में 5 सीटों पर, झारखंड में लोकसभा की 4 सीटों पर, मध्य प्रदेश में 8, महाराष्ट्र में 11, ओडिशा में 4 और तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटों पर वोट डाले गए। (Lok Sabha Fourth Phase Voting Update)

अभी तक जिन भी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल नहीं किया है या वो इस बार चुनाव में पहली बार वोटिंग करने जा रहे हैं तो ऐसे लोगों को बाहर निकल कर वोट जरूर डालना चाहिए। एक लोकतांत्रिक देश में चुनाव के दौरान अपने वोट का सही इस्तेमाल करना हर नागरिक का प्रमुख कर्तव्य है।

इससे नागरिक अपने देश की उन्नति में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है। एक नागरिक के वोट से ही देश की सरकार का गठन होता है जो आगे चलकर देश की उन्नति के लिए सही रणनीति बनाती है। इसलिए बिना किसी के बहकावे में आये अपने वोट का सही इस्तेमाल करें।


Image Source: Unsplash & Wikipedia

इसे भी देखें: भारत में fssai ने किया है इन प्रोडक्ट्स को बैन जिनसे हो सकती हैं गंभीर बीमारियां

लेटेस्ट पोस्ट:  बच्चों के पेट में कीड़े होने के लक्षण और उसका बहुत ही आसान उपाय