TheRapidKhabar

Lexus LM 350h: भारत में लॉन्च हुई Lexus की लक्ज़री MVP, जाने इसके फीचर्स और बाकी डिटेल्स।

Lexus lm 350h

Lexus LM 350h: आपने दुनिया में बहुत सारी गाड़ी देखी होगी लेकिन ऐसी गाड़ी अपने पहले कभी नहीं देखी होगी। प्रीमियम और स्टाइलिश लुक्स के साथ बीते शुक्रवार 15 मार्च 2024, को Lexus India ने अपनी LM 350h luxury MPV 7 Seater लांच किया।

इसकी शुरुआती कीमत 2 crore रुपए की रखी गई है और 4 Seater और 4 सीटर टॉप वैरियंट की कीमत 2.50 करोड रुपए है। Lexus LM 350h एक हाइब्रिड कार है जो लग्ज़री के मामले में बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करने वाली देश की सबसे महंगी MVP(Multi-Purpose Vehicle) है जो Toyota VellFire से भी आगे निकल गई है, जिसकी कीमत 1.2 करोड रुपए है। ‎तो आज के इस लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में हम Lexus LM 350h लग्जरी कार के बारे मे आपको सारी डिटेल्स देने वाले हैं।

Lexus lm 350h
Image credit: lexus

Lexus LM 350h: Lexus की लक्ज़री MVP, जाने इसके फीचर्स और बाकी डिटेल्स।

आपको बता दे Lexus जापानी कार कंपनी है जो टोयोटा मोटर कार्पोरेशन की लग्जरी व्हीकल डिवीजन है जो की 90 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज में मौजूद है। इतना ही नहीं Lexus जापान में सबसे ज्यादा प्रीमियम कारों को बेचने वाला ब्रांड है। Lexus कार कंपनी अपने हाई क्वालिटी क्राफ्टमैनशिप और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ जानी जाती हैं।

Lexus LM 350h: डिज़ाइन एंड लुक्स

Lexus lm 350h

इसके फ्रंट में हमें एक बड़ा सा स्पिंडल ग्रिल मिलता है, एडपटिव हाई बीम असिस्ट के साथ खूबसूरत और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स मिलती है जो कि इस बड़ी spindle grill के साथ परफेक्टली मैच करती हैं। साथ ही इसमें मॉडर्न लुक के साथ डीआरएलएस भी दिए गए हैं और इसमें 19 इंच के एलॉयज भी मौजूद है।

Lexus lm 350h

इसके अलावा इसके रियर एंड में भी आपको काफी बदलाव देखने को मिलता है। ऊपर आपको एक बड़ा सा स्पॉयलर, पीछे कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ Lexus का फुल नाम लिखा हुआ मिलता है। और यह एमपीवी कुल चार रंगों में आई है।इसके अलावा इसके डोर में आपको E- LATCH system देखने को मिलेगा जो कि बटन दबाने पर डोर स्लाइडिंग होता है।

LM 350h: इंटीरियर एंड फीचर्स।

My24 lm gallery int 11 d Lexus lm 350h

LM 350h का इंटीरियर Toyota वेलफ़ायर से बेहतर है, जो सोलिस व्हाइट और ऑल-ब्लैक केबिन के बीच एक विकल्प प्रदान करता है। अंदर, आपको 48 इंच की अल्ट्रा-वाइड स्क्रीन, एक एडवांस्ड इंफ्रारेड रेज़ मैट्रिक्स सिस्टम सेंसर एयर कंडीशनिंग , दूसरी रो के लिए गर्म आर्मरेस्ट और फुटरेस्ट, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, एक मिनी रेफ्रिजरेटर सहित कई सुविधाएँ मिलेंगी।

50-रंगों की एम्बिएंट लाइट्स के अलावा, एलएम एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट के साथ पूर्व-टकराव चेतावनी और प्रोएक्टिव ड्राइव असिस्ट जैसी ADAS सुविधाएँ भी हैएंड फीचर्स।

Engine Options

Lexus LM 350h में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन है। यह सेल्फ-चार्जिंग इंजन है जिसके साथ eCVT गियरबॉक्स है। यह इंजन 250 होर्सपावर की पीक पावर और 239Nm टॉर्क प्रदान करता है। इसमें निकेल हाइड्राइड बैटरी लगी है। यहां तक ​​कि Lexus इ-फोर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी शामिल है।

 

लेटेस्ट पोस्ट: Lok Sabha Election 2024 Date: कब होंगें लोकसभा चुनाव

इसे भी देखें: Famous Places to Visit in Gorakhpur in 2024: घूमें गोरखपुर की टॉप जगहों पर