Lady Gaga Concert News- पॉपुलर सिंगर लेडी गागा ने अपने ब्राजील के कॉन्सर्ट में इतिहास रच दिया है। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के बीच पर आयोजित किए गए कॉन्सर्ट में 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग शामिल हुए। Lady GAGA के कॉन्सर्ट में लाखों लोगों के शामिल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। वहीं इसी कॉन्सर्ट में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
Lady Gaga Concert News- 2 मिलियन से ज्यादा लोग हुए शामिल लेडी गागा के कॉन्सर्ट में
विस्फोट करने की थी योजना
ब्राजील की पुलिस के मुताबिक सिंगर लेडी गागा के कॉन्सर्ट में कुछ लोग बम विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। दो लोगों को कॉन्सर्ट (Lady Gaga Concert Brazil) में ही पकड़ लिया गया है। उनके पास से कुछ संदिग्ध चीजें भी बरामद हुई हैं।
Nothing could prepare me for the feeling I had during last night’s show—the absolute pride and joy I felt singing for the people of Brazil. The sight of the crowd during my opening songs took my breath away. Your heart shines so bright, your culture is so vibrant and special, I… pic.twitter.com/KCXvMxakZx
— Lady Gaga (@ladygaga) May 4, 2025
कॉन्सर्ट में जुटे लाखों लोग
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में कई सालों के बाद हो रहे Lady GAGA के पहले म्यूजिक कॉन्सर्ट में 20 लाख (2 मिलियन) से भी ज्यादा लोग इकट्ठा हुए। इससे पहले लेडी गागा ने 2012 में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट किया था।
बना नया रिकॉर्ड
View this post on Instagram
पॉपुलर सिंगर लेडी गागा ने सालों बाद अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट से एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रियो डी जेनेरियो में 2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के शामिल होने से उन्होंने मशहूर पॉपस्टार मैडोना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किसी भी म्यूजिक कॉन्सर्ट (Lady Gaga Concert Brazil) में इतने लोग पहली बार शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले Lady GAGA ने ब्राजील में एक दशक पहले कॉन्सर्ट किया था।
लेडी गागा ने जताई खुशी
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि ब्राजील के कोपेकबाना बीच पर कॉन्सर्ट के समय इतनी भीड़ के लिए मैं तैयार नहीं थी। लेकिन जब मैने गाना शुरू किया तो मुझे बहुत गर्व हुआ। 2 मिलियन से ज्यादा लोग मुझे देखने और सुनने आए, जो किसी भी लेडीज सिंगर के लिए बहुत मायने रखता है।
View this post on Instagram
इससे कलाकार का आत्मविश्वास बढ़ता है। वह अपनी कला को बेहतर बनाने के लिए और भी मेहनत करता है। ब्राजील में आयोजित हुए इस कॉन्सर्ट में लेडी गागा ने कई सुपरहिट गाने गा कर (Lady Gaga Concert Brazil) दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लेडी गागा के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट ने भले ही मैडोना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी रॉड स्टीवर्ट के नाम है।
इमेज सोर्स: Instagram
जाने सीता नवमी के पौराणिक कथा के बारे में !

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।