TheRapidKhabar

Kuwait Building Fire News: कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा लोगों की मौत

Kuwait building fire news

Kuwait Building Fire News: कुवैत एक ऐसा देश जहाँ बड़ी संख्या में भारत से लोग काम करने जाते हैं। वहाँ आज एक भीषण हादसा हो गया। कुवैत की एक इमारत में आग लगने से लगभग 40 लोगों की जान चली गयी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

भारत से हर साल हज़ारों की संख्या में मजदुर काम करने के लिए कई अरब देशों में जाते हैं। इनमें दुबई के अलावा कुवैत सबसे अधिक संख्या में लोग जाते हैं और वहाँ काम करते हैं।

Kuwait building fire news

Kuwait Building Fire News: कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग

कैसे हुआ हादसा

इस हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार आग सुबह 4 से 5 बजे के बीच लगी। उस समय इमारत में लगभग 160 लोग थे और अधिकतर सो रहे थे। जब तक वो कुछ समझ पाते और बिल्डिंग के बाहर निकल पाते, आग तेजी से फ़ैल गयी और अफरा तफरी के बीच 40 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।


इस बिल्डिंग में एक ही कंपनी के मजदूर रह रहे थे और उनमें से अधिकतर भारतीय थे। जान बचाने की भाग दौड़ में 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आग रसोई में लगी और उसके बाद बिल्डिंग में फैलती चली गयी।

कौन है बिल्डिंग का मालिक

कुवैत के अधिकारियों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी, वो एक मलयालयी बिजनेसमैन केजी अब्राहम के NBTC ग्रुप के नाम पर रजिस्टर्ड है। बिल्डिंग में रहने वाले अधिकतर मजदूर दक्षिण भारत से ही थे। आपको बता दें कि कुवैत में 20% से भी ज्यादा आबादी भारतीयों है। अगर आकड़ों में बताये तो लगभग 10 लाख भारतीय कुवैत में रहते हैं जो किसी और देश की तुलना में काफी ज्यादा है।

Kuwait building fire news

भारतीय दूतावास भी कर रहा है मदद

Kuwait Building Fire News: जब भी कोई विदेश में रहता है तो वहां की एम्बेसी यानि दूतावास अपने देश के नागरिकों की पूरी मदद के लिए तैयार रहता है। कुवैत में हुए इस हादसे के बाद कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास भी भारत के सभी नागरिकों की हरसंभव मदद कर रहा है। फिर चाहे उन्हें हॉस्पिटल में उचित इलाज करवाना हो या जांच में मदद देना, भारतीय दूतावास अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया

उन्होंने X पर लिखा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं और मैं आप लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। कोई भी परेशानी हो तो आप तुरंत भारतीय दूतावास में संपर्क करें। हम उनसे लगातार संपर्क में हैं।

विदेश मंत्री ने भी शोक व्यक्त किया

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट करके गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आग लगने की घटना सुनकर बहुत दुख हुआ। खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता देगा। (Kuwait Building Fire News)

मालिक को गिरफ्तार करने के आदेश

वहीं कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-युसूफ अल-सबह ने किसी भी हालत में बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट मालिकों के ज्यादा किराए के लालच के कारण ही इस तरह की घटनायें होती हैं। मालिक एक कमरे में कई लोगों को ठहराते हैं। इसके अलावा ऐसी इमारतों में सुरक्षा मानकों से भी समझौता किया जाता है।


Image: Twitter & MoneyControl

इसे भी देखें:  मनाली में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट जगहें

लेटेस्ट पोस्ट: जाने इस साल कब मनाया जायेगा फादर्स डे