TheRapidKhabar

Kannada Film Producer Soundarya Jagadish Dies: फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश की मौत

Kannada film producer soundarya jagadish dies

Kannada Film Producer Soundarya Jagadish Dies: सिनेमा जगत में वैसे तो आये दिन किसी ना किसी के सुसाइड करने का मामला सामने आता रहता है। परन्तु दक्षिण भारत सिनेमा जगत में भी ऐसा सुनने को मिलेगा, ये थोड़ा आश्चर्य करने वाला है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं दक्षिण कन्नड़ सिनेमा की।

Kannada Film Producer Soundarya Jagadish Dies: फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश की मौत

Kannada film producer soundarya jagadish dies

क्या हुआ फिल्म निर्माता के साथ

दरअसल आज सुबह में फेमस कन्नड़ फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश की घर में ही मृत्यु हो गयी। परिवार वालों से बात-चीत में पता चला कि देर रात तक उन्होंने एक पब में पार्टी की थी और इस दौरान उन्होंने काफी शराब पी ली थी। उसके बाद उन्हें घर में मृत अवस्था में पाया गया।

क्या है असल मामला

पुलिस के मुताबिक, फिल्म निर्माता शनिवार देर रात तक पब में ही थे। बताया जा रहा है कि इस पब को वे ही चलाते थे और इसके लिए उनको कई बार पुलिस से नोटिस भी मिल चुका था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि निर्माता पब को रात में सीमित समय से ज्यादा देर तक खोले रखते थे और पुलिस के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे। इसके लिए उनको पुलिस विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भी भेजा जा चुका था। परन्तु वे नियमों की लगातार अनदेखी थे। (Kannada Film Producer Soundarya Jagadish Dies)

परिवार के अनुसार वे तनाव में थे

जब फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश घर में मृत पाए गए तो पहले तो परिवार के लोग उनको नजदीक के एक निजी अस्पताल ले गए। वहाँ पर जांच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनके तनाव से ग्रस्त होने की बात सामने आयी और डॉक्टरों ने बताया की वह जिस अवस्था में थे, उससे यह पूरी तरह लग रहा था कि वह टेंशन में हैं।

Producer soundarya

पुलिस की जांच

पुलिस की अब तक की जानकारी से पता चला है कि कन्नड़ फिल्म निर्माता और व्यवसायी सौंदर्या जगदीश ने पहले आत्महत्या का प्रयास किया और इसी प्रयास के कारण ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अपनी छानबीन के बाद यह भी बताया कि सुबह बेंगलुरु स्थित अपने आवास में आत्महत्या का प्रयास करने के कारण ही फिल्म निर्माता की मृत्यु हुई है। पुलिस ने इसकी विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।

फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश को बैंक की तरफ से नोटिस भी आने की जानकारी सामने आ रही है। हो सकता है, इसी वजह से वह तनाव में रहे हों। फिल्म निर्माता जगदीश के मित्र ने उन सभी सूचनाओं को गलत बताया जिसमे ये कहा जा रहा था कि निर्माता की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। (Kannada Film Producer Soundarya Jagadish Dies)

विभिन्न फिल्मों का निर्माण

निर्माता सौंदर्या जगदीश ने कन्नड़ में अनेक फिल्मों का निर्माण किया था। अपने बेटे के साथ उन्होंने ‘अप्पू पप्पू’, ‘रामलीला’ और ‘स्नेहितरु’ सहित कई अच्छी फिल्मों को बनाया था।

फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश के पब में देर रात तक पार्टी चलने और समय का पालन नहीं करने के कारण उनके पब के लाइसेंस को पहले किया जा चुका था। अब यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश ने आत्महत्या का प्रयास किया तो क्यों किया।


इमेज क्रेडिट: etvbharat

इसे भी देखें :  जानिये भारत की 7 सबसे ऊँची पर्वत की चोटियां जो विश्व भर में प्रसिद्ध हैं

लेटेस्ट पोस्ट : Top 10 Best Selling Cars in March 2024