TheRapidKhabar

Kanguva Movie Trailer Review: तेलुगू मूवी कंगुवा का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए कैसा है फिल्म के ट्रेलर का रिव्यू।

Kanguva movie trailer review

Kanguva Movie Trailer Review: तो आखिरकार फैन्स का इंतजार खत्म हुआ। कल्कि के बाद एक और साउथ इंडिया सिनेमा एक और पैन इंडिया मूवी सिनेमा लेकर आ रहा है और वो भी एपिक लेवल पर।

आपको बता दे कि हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार सूर्या की मच अवेटेड फिल्म kanguva के ट्रेलर के बारे में जो कि कल रिलीज कर दिया गया हैं। इस 2 मिनट 38 सेकंड के मूवी ट्रेलर रिव्यू की अगर एक लाइन में करें तो ये एक ब्लॉकबस्टर मूवी हैं।

Kanguva movie trailer review

Kanguva Movie Trailer Review:

आपको बता शिवा के डायरेक्शन में बनने वाली ये एक एपिक हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसके लीड में आपको साउथ के जाने-माने सुपरस्टार सूर्या के साथ-साथ बॉलीवुड के बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी नजर आने वाले हैं।

इनके अलावा Kanguva फिल्म में रेडिन किंग्सले, योगी बाबू, जगपति बाबू, नटराजन कोवई सरला, आनंदराज ,रवि राघवेंद्र और कई अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। तो कल जो 2 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर रिलीज किया गया वो आउटस्टैंडिंग हैं।

Kanguva movie trailer review

फिल्म के विजुअल काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस फिल्म के एक्शन कि अगर बात करें तो वो इंडियन सिनेमा की वन ऑफ़ द बेस्ट एक्शन होने वाला है। आपको बता दे इस फिल्म को काफी बड़े बजट के साथ तैयार किया गया है।

इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से जिस तरह का शानदार रिस्पांस मिल रहा है उतना ही अच्छा रिस्पांस इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी मिलने वाला है।

जानिए कब होगी कंगुवा मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़।

Kanguva फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में आपको सुपरस्टार सूर्या का एक अलग ही अवतार देखने को मिलने वाला है। वो इस फिल्म में एक वॉरियर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका एक्शन ऐसा होगा कि आप सबके रोंगटे ही खड़े कर देंगे।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल की ये सबसे बड़ी फिल्म हैं और ये फिल्म हिंदी ,तेलुगू ,तमिल, कन्नड़, मलयालम हर भाषा में रिलीज होने वाले इस फिल्म को काफी ग्रैंड रिलीज किया जाने वाला है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार बॉबी देओल भी आएंगे नजर।

Kanguva movie trailer review

Kanguva फिल्म में सुपरस्टार सूर्या सामना करने वाले हैं लॉर्ड बॉबी देओल और बॉबी देओल के भी लुक्स और एक्शन फिल्म में गजब का नजर आ रहा है। लेकिन इस फिल्म में सबसे इंप्रेसिव चीज है इस फिल्म की स्टोरी लाइन जो की प्री हिस्टॉरिकल वार दिखाते नजर आएगी।

सूर्या के साथ-साथ बॉबी देओल भी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर और पैन इंडिया लेवल पर एक धमाकेदार अंदाज में सक्सेस पाने वाले हैं। एनिमल के बाद सुपरस्टार बॉबी देओल ये दूसरी बड़ी फिल्म हैं।

आपको बता दे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है ।हिंदी में भी इस फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद करने वाली है।

Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट: अगर ये खाया तो कभी नहीं होगा माइग्रेन

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होता है माइग्रेन, लक्षण और कारण