TheRapidKhabar

Kamakhya Express Derailed in Odisha-ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

Kamakhya express derailed in odisha

Kamakhya Express Derailed in Odisha- ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। असम और बेंगलुरु के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ओडिशा के चौद्वार में पटरी से उतर गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Kamakhya Express Derailed in Odisha-ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

कब हुआ हादसा

Kamakhya express derailed in odisha

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से असम के कामाख्या जा रही SMVT बेंगलुरु कामाख्या एसी एक्सप्रेस (Kamakhya Express Derailed) के 11 डिब्बे दोपहर लगभग 12 बजे के करीब पटरी से उतर गए।

यह हादसा ओडिशा के कटक के पास स्थित चौद्वार इलाके में हुआ। ट्रेन के 11 डिब्बों के डिरेल होने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।

राहत और बचाव कार्य हुआ शुरू


घटना की खबर मिलते ही रेलवे के कई अधिकारियों सहित NDRF, मेडिकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। ट्रेन के अंदर मौजूद सभी यात्रियों को सकुशल निकाला जा रहा है। रेलवे के अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी यात्री सही सलामत अपने घरों तक पहुंच सकें।

ट्रेन की स्पीड थी धीमी

Kamakhya express derailed in odisha

ओडिशा के रेलवे अधिकारी अशोक मिश्रा के अनुसार कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express Derailed) की स्पीड काफी धीमी थी। जिसकी वजह से एक भीषण हादसा टल गया। धीमी स्पीड होने के कारण ही किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

कई ट्रेनों का रूट बदला गया

ओडिशा में हुए इस हादसे के बाद उस रूट की कई ट्रेनों का डाइवर्जन कर दिया गया है। इनमें 12822 धौली एक्सप्रेस, 12875 नीलांचल एक्सप्रेस, 22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।


इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8991124238 भी जारी किया है। इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रेलवे अधिकारी जांच में जुटे


धीमी रफ्तार होने के बावजूद ट्रेन के डिरेल होने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसके लिए रेलवे के सीनियर ऑफिसर घटनास्थल पर मौजूद हैं। वे वहां जांच कर रहे हैं कि आखिर ट्रेन की स्लो स्पीड के बावजूद यह दुर्घटना कैसे हो गई।


इमेज सोर्स: Twitter

शार्प शूटर अनुज कनौजिया को UP STF ने जमशेदपुर में किया ढेर