TheRapidKhabar

Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- महाकुंभ से कल्पवासियों की विदाई शुरू, काशी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Kalpvasi returned from mahakumbh

Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- प्रयागराज महाकुंभ अब अपने समापन की तरफ है। महाकुंभ से कई अखाड़ों के साथ साथ 1 महीने से कल्पवास कर रहे कल्पवासी भी वापस आने की तैयारियों में जुट गए हैं।

प्रशासन भी सभी को सुरक्षित वापस भेजने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। कल्पवासियों को धीरे धीरे करके महाकुंभ मेला से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाचार लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी अपने शिविर को छोड़ कर वापस अपने घरों को लौट चुके हैं।

Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- महाकुंभ से कल्पवासियों की विदाई शुरू

Kalpvasi returned from mahakumbh

कल्पवासी लौट रहे हैं घरों को

माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के बाद से ही महाकुंभ में एक महीने से रह रहे कल्पवासी अब अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। हालांकि प्रयागराज महाकुंभ में एक माह तक कठिन तप और साधना करते हुए जीवन बिताने वाले इन कल्पवासियों की आँखें भी नम हो रही हैं।

किसी को भी संगम क्षेत्र से वापस आने का मन नहीं कर रहा है। फिर भी कल्पवासी भावुक होकर शिविरों को छोड़ते हुए घरों की ओर वापस लौट रहे हैं। इनके सकुशल वापस होने की पूरी जिम्मेदारी प्रयागराज मेला प्रशासन ने ले रखी है।

अखाड़े भी लौटेंगे तपोभूमि में

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में एकत्र हुए विभिन्न अखाड़ों के साधु, संन्यासी भी माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद अपनी तपोभूमि की ओर प्रस्थान करने लगेंगे।

विभिन्न अखाड़ों के साधु महाशिवरात्रि के पर्व पर काशी में विश्वनाथ बाबा के दर्शन के बाद आम जनता से दूर गुफाओं में और अपनी तपोभूमि में वापस लौट जायेंगे। ये साधु महाशिवरात्रि के बाद से अपनी कठिन तपस्या में लीन हो जायेंगे।

Mahakumbh basant panchami amrit snan

नागा साधु पहुंचने लगे हैं काशी

अखाड़ों की वापसी की खबर के बीच श्रद्धालु अब बनारस पहुंच रहे हैं। बनारस के गोदौलिया में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। काशी में नागा साधुओं के कई जत्थे भी पहुंच रहे हैं जो यहां महाशिवरात्रि तक रुकेंगे। उसके बाद सभी पहाड़ों और गुफाओं में तपस्या में लीन हो जायेंगे।

प्रयागराज में है लाखों की भीड़

महाकुंभ से जहां कल्पवासी वापस लौट रहे हैं तो अभी भी महाकुंभ के महाशिवरात्रि तक जारी रहने की वजह से लाखों लोग संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं।

Bollywood celebs at mahakumbh

ऐसे में प्रशासन सभी की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने की कोशिश कर रहा है। वहीं काशी में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे बनारस में हो रहे कई विकास कार्यों को रोकने का निर्देश दे दिया गया है।


लोगों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पर बैरिकेटिंग लगाई गई है और रास्तों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए रूट डाइवर्जन भी किया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक प्रयागराज महाकुंभ में 48 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है।

कल्पवासियों के जाने के बाद से 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों के साथ पूरे संगम क्षेत्र की सफाई शुरू कर दी जाएगी। नदी की सफाई भी कर्मचारियों और आधुनिक मशीनों के माध्यम से की जाएगी।


इमेज सोर्स: Twitter

माघ पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम पर उमड़ा करोड़ों भक्तों का सैलाब