TheRapidKhabar

Jharkhand Train Accident News: झारखंड में भयंकर रेल हादसा, 18 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

Jharkhand train accident news

Jharkhand Train Accident News: देश में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर चार से पांच दिनों में कहीं ना कहीं किसी रेल हादसे की खबर लगातार सामने आ रही है। इस बार झारखंड में एक भीषण रेल हादसा हो गया है।इस हादसे में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल हादसे में लोगों के घायल होने की भी खबर है।

Jharkhand train accident news

Jharkhand Train Accident News: झारखंड में भयंकर रेल हादसा, हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे

कहां हुआ हादसा

हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस आज भोर में लगभग 3:45 बजे के करीब झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में पहुंची, वैसे ही इसके 18 डिब्बों एक के बाद एक बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकराने के कारण पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना रेलवे स्टेशन पर मिलने के बाद रेल कर्मचारी घटनास्थल पर आनन -फानन में पहुंचे। रेल कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को ट्रेन से बाहर निकलना शुरू किया। इस हादसे में लोगों के घायल होने की भी खबर है।

कैसे हुआ हादसा

यात्रियों के मुताबिक हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रात करीब 2:30 बजे के आस-पास टाटानगर स्टेशन को पार करके चक्रधरपुर स्टेशन की तरफ बढ़ी तो चक्रधरपुर स्टेशन के पास ही पहले से डिरेल्ड एक मालगाड़ी के डिब्बों से इसकी टक्कर हो गयी। इस टक्कर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। (Jharkhand Train Accident News)

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

18 डिब्बों के एक के बाद एक पटरी से उतरने के कारण सभी यात्रियों में भगदड़ मच गयी। लोग मदद के लिए चीखने लगे। इससे लोगों की भीड़ घटनास्थल के पास इकठ्ठा हो गयी। सबसे नजदीक के रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर पर सूचना दी गयी।

Jharkhand train accident news

स्टेशन पर घटना की जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस बीच एम्बुलेंस और बचाव राहत दल को भी सूचित कर दिया गया। जिससे बचाव कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रेन की बोगियों से यात्रियों को बाहर निकाल लिया था।

40 से 50 लोगों के घायल होने की खबर

Jharkhand Train Accident News: झारखंड के चक्रधरपुर स्टेशन के पास हुई इस दुर्घटना में समाचार लिखे जाने तक लगभग 40 से 50 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इसके अलावा इस भयंकर हादसे में 2 लोगों के मारे जाने की भी सूचना है।

टाटानगर-चक्रधरपुर रेल मार्ग हुआ बंद

चक्रधरपुर स्टेशन के पास हुई इस घटना के बाद टाटानगर – चक्रधरपुर रेल मार्ग बाधित हो गया है। इसके कारण टाटानगर और चक्रधरपुर रेलमार्ग से होकर जाने वाली कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है। इन ट्रेनों में खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस, बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस और एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस मुख्य हैं। अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे स्टेशन पर संपर्क करें।


रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और सभी यात्रियों को वहां से निकालने के बाद रेलमार्ग को जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को लेकर और उन्हें सकुशल घर तक पहुंचाने का भी आदेश दिया है।

बीते कुछ महीने के अंदर ही ट्रेन एक्सीडेंट की कई बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं। इससे रेल मंत्रालय की सेफ्टी वाले दावों पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। ऐसे में रेल मंत्रालय को इन सभी दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करानी चाहिए और सुरक्षा के मानकों को सही करना चाहिए। अगर ऐसे ही रेल हादसे होते रहे तो लोग रेल से सफर करना कम कर सकते हैं।


इमेज सोर्स: Twitter  & Jagran 

इसे भी पढ़ें:  एप्पल इंटेलिजेंस अक्टूबर में होगा लॉन्च

लेटेस्ट पोस्ट:  दिल्ली में स्थित विकास दिव्यकीर्ति का दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर हुआ सील