US Jewish Museum Firing-अमेरिका के वॉशिंगटन में गोलीबारी की खबर मिल रही है। राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित यहूदी म्यूजियम के सामने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों अमेरिका में मौजूद इजरायली एंबेसी में काम करते थे।
US Jewish Museum Firing- यहूदी म्यूजियम के बाहर गोलीबारी में दो इजराइली की मौत
घटना के दौरान लगाया नारा
अमेरिका में हुई इस घटना के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलाने वाले व्यक्ति ने “फ्री फिलिस्तीन” के नारे लगाए। नारा लगाने के दौरान ही गोली चलाई गई।
बेहद सुरक्षित माने जाने वाले यहूदी म्यूजियम और इजरायली एंबेसी के पास हुई इस घटना के बाद पुलिस के साथ एफबीआई भी जांच में जुट गई है। पुलिस की अब तक की जांच में गोलीबारी की यह घटना (Jewish Museum Firing) एक साजिश के तहत की गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस एक व्यक्ति को अरेस्ट करके पूछताछ कर रही है।
बेहद सुरक्षित माना जाता है यह इलाका
VIDEO | Washington, US: Two staff members of the Israeli embassy were shot and killed Wednesday evening near a Jewish museum.
(Source: AFP/PTI)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZwEnHNWbZP— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
एफबीआई के अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह गोलीबारी की घटना हुई, वह काफी सुरक्षित माना जाता है। घटनास्थल के पास यहूदी म्यूजियम और इजरायली एंबेसी होने की वजह से (Jewish Museum Firing) सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है। इसके बावजूद गोली चलने की घटना और दो कर्मचारियों की हत्या बेहद गंभीर है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मरने वालों में दो कर्मचारी
वॉशिंगटन डी सी में यहूदी म्यूजियम के पास गोलीबारी होने से इजरायली दूतावास में काम करने वाले दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। इनमें एक महिला और एक पुरूष हैं।
प्रेसिडेंट ट्रंप ने जताया दुःख
“These horrible D.C. killings, based obviously on antisemitism, must end, NOW! Hatred and Radicalism have no place in the USA. Condolences to the families of the victims. So sad that such things as this can happen! God Bless You ALL!” —President Donald J. Trump pic.twitter.com/Z30bjAQOpZ
— The White House (@WhiteHouse) May 22, 2025
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि वॉशिंगटन में हुई घटना यहूदियों के प्रति नफरत को दर्शाती है। अमेरिका में ऐसी विचारधारा वालों के लिए कोई जगह नहीं है। घटना की जल्द से जल्द जांच की जाय।
इजरायली एंबेसी सुरक्षित
Spokesperson of the Israeli embassy in Washington, US, Tal Naim says, “Two staff members of the Israeli embassy were shot this evening at close range while attending a Jewish event at the Capital Jewish Museum in Washington DC. We have full faith in law enforcement authorities on… pic.twitter.com/11tK20TkFB
— ANI (@ANI) May 22, 2025
सीएनएन से बातचीत में इजरायली एंबेसी के राजदूत ने कहा कि एंबेसी और उसने काम करने वाले बाकी कर्मचारी सुरक्षित हैं। मीडिया से बात करने के दौरान ही इजरायली राजदूत ने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है या जो भी इसके पीछे हैं, उन सभी को खोजकर सजा जरूर दी जाएगी। ऐसी कायरतापूर्ण घटना को इजरायल बर्दाश्त नहीं करेगा।
इमेज सोर्स: Twitter
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट को करना पड़ा टर्बुलेंस का सामना

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।