TheRapidKhabar

PM Modi Jammu Kashmir Visit Postponed-19 अप्रैल को होने वाले चिनाब पुल का उद्धघाटन हुआ कैंसिल, जानें क्या है वजह

Pm modi jammu kashmir visit postponed

PM Modi Jammu Kashmir Visit Postponed- प्रधानमंत्री का जम्मू कश्मीर का दौरा सुरक्षा कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया है। वह 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बने सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करने वाले थे।

PM Modi Jammu Kashmir Visit Postponed-चिनाब पुल का उद्धघाटन हुआ कैंसिल

Pm modi jammu kashmir visit postponed

मौसम खराब होने से टला पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आने वाली 19 अप्रैल को जम्मू में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करने वाले थे। अब उनका जम्मू दौरा टल गया है। रेलवे की तरफ से उनके दौरे के कैंसिल होने की पुष्टि (PM Modi Jammu Kashmir Visit) की गई है।

हालांकि यह दौरा क्यों टला है, इसकी सही जानकारी नहीं बताई गई है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाली 18 और 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में मौसम के खराब रहने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसी कारण पीएम का जम्मू का दौरा स्थगित किया गया है।

सिक्योरिटी के थे विशेष इंतजाम

आने वाली 19 अप्रैल को पीएम के जम्मू आने की खबर को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क थी। रेलवे ने भी कई बार ट्रायल रन करके पुल और वंदे भारत की टेस्टिंग की थी। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी हुई थी।

सभी आने जाने वाले टूरिस्ट के साथ लोगों की जांच भी की जा रही थी। आर्मी भी उन इलाकों में बेहद सतर्क थी, जहां से घुसपैठ की संभावना थी। जगह जगह तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

लोगों को था इंतजार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ministry of Railways (@railminindia)


जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी के ऊपर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल (Chenab Railway Bridge) के उद्घाटन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इस पुल के लोकार्पण के साथ ही पीएम मोदी कटरा से श्रीनगर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने वाले थे। लेकिन जम्मू दौरा कैंसिल होने (PM Modi Jammu Kashmir Visit) से अब कश्मीर वासियों को इस पुल के उद्घाटन के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

सबसे ऊंचा है चिनाब पर बना यह पुल

Pm modi jammu kashmir visit postponed

जम्मू कश्मीर में बहने वाली चिनाब नदी (Chenab Railway Bridge) पर बना यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। इंजीनियरिंग की इस अद्भुत कारीगरी वाले पुल की लंबाई 1300 मीटर से भी लंबी और चौड़ाई 460 मीटर से भी ज्यादा है।

चिनाब नदी पर बना दुनिया का यह सबसे ऊंचा (Chenab Railway Bridge) पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को आसानी से झेल सकता है। इतनी तेज गति से हवा के चलने पर भी ट्रेनों के आवागमन में कोई विशेष दिक्कत नहीं आने वाली है।

रेलवे ने कई बार इस पुल पर अपनी ट्रेनों का ट्रायल किया हुआ है। जम्मू कश्मीर में यह पुल उधमपुर–श्रीनगर और बारामूला रेल मार्ग को आपस में जोड़ने का काम करता है। इस पुल के चालू होने से घाटी में रेल यातायात और भी तेज हो जायेगा।

जल्द घोषित होगी नई डेट

रेलवे और पीएमओ की तरफ से पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे की नई डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। चिनाब पर बने इस पुल (Chenab Railway Bridge) के साथ ही पीएम मोदी कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। PMO की तरफ से देशवासियों के साथ साथ कश्मीर वासियों को भी पीएम के जम्मू दौरे का बेसब्री से इंतजार है।


इमेज सोर्स: Twitter

लिवर को स्वस्थ रखें इन आसान टिप्स से