Jaipur Tanker Blast News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीएनजी टैंकर के ब्लास्ट होने से 5 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई है तो वही 35 से भी ज्यादा लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। बता दे इस हादसे में घायल हुए लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है।
टैंकर और ट्रक की टक्कर से ब्लास्ट होने की वजह से लगभग 30 से भी ज्यादा गाड़ियां इसकी चपेट में आ गए जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।
Jaipur Tanker Blast News: कई गाड़ियां हुई जलकर खाक!!
रिपोर्ट्स के माने तो जयपुर के एक पेट्रोल पंप के पास एक सीएनजी टैंकर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई इसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते चारों तरफ आग लग गई और पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। बताया जा रहा है कि यह आग इतनी तेजी से फैली की इस हादसे के चपेट में 30 से भी ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गई।
29 ट्रक, 2 बस जली और 4 लोगों की मौत, 24 घायल- डा.जितेंद्र कुमार सोनी, जिला कलेक्टर जयपुर#JaipurNews
pic.twitter.com/9LhpinFR8P— Hiresh Choudhary (@hirenchoudharys) December 20, 2024
यह धमाका इतना तेज था कि गाड़ियों में बैठे लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया और इस हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए तो वही 35 से भी ज्यादा लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। बता दे गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज एसएमएस हॉस्पिटल में चल रहा है।
जयपुर के भांकरोटा में बड़ा हादसा, सीएनजी से भरे टैंकर में आग लग गई।
कई लोगों की मौत की खबर, कई झुलसे #JaipurNews pic.twitter.com/DC5FXHWZw1
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) December 20, 2024
सुबह 5:30 हुआ भीषण हादसा!
#जयपुर #भांकरोटा में बड़ा हादसा, केमिकल ट्रक भिड़े, पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना, कई लोग जिंदा जले।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ है ये दर्दनाक हादसा।#bhakrota #JaipurNews #jaipur pic.twitter.com/6du09lVprB— Kailash Nitharwal (@kk_nitharwal) December 20, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना सुबह 5:30 की बताई जा रही है जब गैस टैंकर में आग लग जाने की वजह से जोरदार ब्लास्ट हुआ और ब्लास्ट होने के कारण गैस टैंकर में आग लग गई और यह आग आसपास की गाड़ियों में तेजी से फैल गई। बता दे इस हादसे के बाद जयपुर के मुख्यमंत्री घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और हादसे में घायलों का जायजा लिया।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम।
जयपुर के भांकरोटा में बड़ा हादसा
सीएनजी ट्रक में लगी आगतीनों लोगों के मौत की सूचना#JaipurNews pic.twitter.com/yMEKdSVeLS
— Leela (@GudduLeela) December 20, 2024
जानकारी के अनुसार टैंकर ब्लास्ट होने की वजह से भीषण आग लग जाने से कई सारी दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, अब पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया है।
Image: Twitter
भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस बार इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा लॉन्च!!

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।