TheRapidKhabar

Iran President Helicopter Crash Latest News: ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

Iran president helicopter crash latest news

Iran President Helicopter Crash Latest News: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की सोमवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गयी। सूत्रों के मुताबिक वह विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे।

जब उनका हेलीकॉप्टर अज़रबैजान के नजदीक पहाड़ो के बीच उड़ रहा था, उसी समय हेलीकॉप्टर के सामने अचानक बादल और धुंध छाने के कारण पायलट का हेलीकॉप्टर से नियंत्रण हट गया और हेलीकॉप्टर अज़रबैजान की पहाड़ियों के बीच क्रैश हो गया।

Iran president helicopter crash news

Iran President Helicopter Crash Latest News: ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

कब हुआ हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार सोमवार की सुबह हेलीकॉप्टर अज़रबैजान की पहाड़ियों के बीच कोहरे की चपेट में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस क्रैश में हेलीकॉप्टर में सवार ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री की मृत्यु हो गयी।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

हेलीकॉप्टर क्रैश का समाचार सुनते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गयी। परन्तु जब तक वे पहुंच कर किसी को बचाते, हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ चुके थे और किसी के भी बचने की संभावना ना के बराबर थी। हेलीकॉप्टर की ऐसी स्थिति देख कर रेस्क्यू टीम प्रेजिडेंट और अन्य लोगों के शरीर की तलाश में जुट गयी।

Iran president helicopter crash latest news
इमेज क्रेडिट: apnews

 

इजराइल का हाथ होने के संकेत

इस हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद विभिन्न पार्टियों ने यह बोलना शुरू कर दिया है कि इस दुर्घटना में कहीं ना कहीं इजराइल शामिल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्यूकि अभी ईरान और इजराइल में युद्ध जारी है। वही पर इजराइल की तरफ से इस बात को पूरी तरह से नकार दिया गया है कि इस हेलीकॉप्टर क्रैश में इजराइल या उसके ख़ुफ़िया एजेंसी का हाथ है।

कौन थे इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी एक राजनेता होने का साथ साथ मशहूर न्यायाधीश थे। अपने न्यायाधीश के पद पर रहते हुए उन्होंने कई ईरानी राजनीतिक कैदियों को फाँसी की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद उन्हें तेहरान का कसाई नाम से बुलाया जाने लगा था।

Iran president

अमेरिका के कई संगठनों के अलावा संयुक्त राष्ट्र ने भी उन पर कई बार बहुत ही क्रूर तरीके से पेश आने के लिए प्रतिबंधित भी किया था। वर्ष 2017 में इन्होंने पहली बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था और बहुत ही कम अंतर से हार गए थे। परन्तु अगले ही साल दुबारा चुनाव लड़ने पर उन्हें ईरान का राष्ट्रपति बनाया गया। 2021 में वे दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे।


Image Credit:  Twitter & APNNEWS

इसे भी देखें: अजमेर में घूमने के लिए 10 प्रमुख स्थान

लेटेस्ट पोस्ट: World Bee Day 2024: मधुमक्खी के बिना हम नहीं उगा पाएंगे फल, सब्जी और अनाज