TheRapidKhabar

Interesting Facts About Himalayas in Hindi: हिमालय पर्वतों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, जो नहीं जानते होंगे आप

Interesting facts about himalayas in hindi

Interesting Facts About Himalayas in Hindi: हिमालय जितना खूबसूरत है उतना ही ज्यादा रहस्यमई भी है इसे दुनिया की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला के रूप में जाना जाता है जो भारत,पाकिस्तान भूटान, नेपाल, तिब्बत और अफगानिस्तान तक फैला हुआ है। हिमालय के कई स्थानों तक पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस पर्वत श्रृंखला में कुछ स्थान ऐसे भी हैं जो आज तक रहस्यमई बने हुए हैं ऐसे में आज हम आपको हिमालय से जुड़े कुछ विचित्र रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

Interesting facts about himalayas in hindi

Interesting Facts About Himalayas in Hindi: जानिये कौन से है हिमालय से जुड़े कुछ रहस्य?

1.कई पर्वतों और ग्लेशियरो का घर

Interesting facts about himalayas in hindi

हिमालय कई ऊंची-ऊंची पर्वतों, बर्फ के ग्लेशियर और नदियों का घर है जहां पर पर्वतारोहियों का आना-जाना लगा रहता है. यहां के पर्वत साल भर बर्फ की मोती सफेद चादर से ढका रहता है. जहां का औसत तापमान -20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है, ऐसे में आम इंसान तो हिमालय की ऊंचाई पर इतनी ठंड में जाने के बारे में भी नहीं सोच सकता है।

हालांकि कुछ एडवेंचर के शौकीन लोग जिन्हें नई-नई चीज देखना काफी ज्यादा अच्छा लगता है उनका आना-जाना लगा रहता है लेकिन हिमालय को समझ पाना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि यहां की वादियों से लेकर हवाओं तक हर चीज में अलग जादू महसूस होता है।

2.हिमालय की अद्भुत जलवायु

Interesting facts about himalayas in hindi
Interesting facts about himalayas in hindi

हिमालय पर्वत श्रृंखला के इर्द-गिर्द आने वाले राज्यों के लोग शहरों या दूसरी जगह पर रहने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ होते हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह हिमालय का बेहतरीन जलवायु है। कोई भी नहीं जानता कि हिमालय की वादियों में ऐसा क्या है जो वहां के हवाओं को इतना खास और स्वास्थ्यवर्धक बना देता है.

हिमालय के वादियों में रहने वाले लोगों को दमा, टीवी, गठिया, चर्म रोग और नेत्र रोगों की समस्या नहीं होती है जबकि हिमालय के क्षेत्र में आने वाले कुछ इलाकों में इन बीमारियों का प्राकृतिक रूप से इलाज भी किया जाता है। इसके लिए उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों में प्रमुख केंद्र मौजूद हैं जहां विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोग जलवायु और योग के माध्यम से खुद को स्वस्थ करते हैं.

इतना ही नहीं हिमालय पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत आने वाले लोगों की आयु सीमा भी ज्यादा होती है जबकि वह लंबे वक्त तक निरोगी रहकर जीवन व्यक्त करते हैं यही वजह है कि भारत के विभिन्न राज्यों से साधु और ऋषि, मुनी हिमालय में जाकर तप और योग करते हैं क्योंकि वहां के जलवायु उनके शरीर को न सिर्फ कठोर बनती है बल्कि उन्हें दुर्लभ हालातो में भी जीवित रहने के लिए तैयार भी करती है।

3.ज्ञानगंज मठ और रहस्यमई गुफ़ाएं।

Interesting facts about himalayas in hindi
Interesting facts about himalayas in hindi

हिमालय की पहाड़ियों पर एक बहुत ही विचित्र और जादुई आश्रम है जिसे ज्ञानगंज मठ या सिद्धाश्रम के नाम से जाना जाता है. यह हिमालय के पहाड़ों और बर्फ के बीच बसा हुआ एक अद्भुत आश्रम है जो सिर्फ सिद्ध पुरुष या इंसानों को ही दिखाई देता है.

कहा जाता है कि ज्ञानगंज में रहने वाला हर व्यक्ति अमर होता है जहां बने गुफाओं में साधु, महाराजा, और ऋषि मुनी वास करते हैं। इतना ही नहीं हिमालय में लाखों साल तक तपस्या करने के बाद ऋषि मुनि को ज्ञानगंज मठ के दर्शन होते हैं जो अपने आप में अदृश्य शहर है।

5.हिम मानव का घर है हिमालय।

Pngtree snow gorilla in the land of the lost season image 2909242
Interesting facts about himalayas in hindi

हिमालय के सबसे विचित्र रहस्य में से एक रहस्य है। मानव की मौजूदगी को लेकर बना हुआ है इसे आज तक कोई सुलझा नहीं पाया है। हिमालय पर्वत पर चढ़ाई करने वाले कई पर्वतारोहियों ने हिम मानव को देखने का दावा किया है। जो एक विशाल शरीर वाला वानर की तरह दिखने वाला जीव होता है, हिम मानव को येति के नाम से भी जाना जाता है जिनकी मौजूदगी को लेकर भारतीय सेना भी बयान जारी कर चुकी है।

भारतीय सेना के जवानों ने साल 2019 में मकालू वरुण नेशनल पार्क के इलाके में बर्फ पर विशालकाय पैरों के निशान देखे थे जो 32 × 15 इंच के आकार के थे। ऐसे में हिमालय के दुर्गम स्थान पर भारतीय सैनिक के अलावा हिम मानव के पैरों के निशान दिखना, इस बात की पुष्टि करता है की हिमालय के दुर्गम स्थान में आज भी येति अस्तित्व है।

6. धरती पर त्रासदी का संकट

Interesting facts about himalayas in hindi
Interesting facts about himalayas in hindi

पृथ्वी और खास तौर से भारत की भौगोलिक स्थिति पर हिमालय की मौजूदगी का असर काफी ज्यादा है जिसकी वजह से अगर हिमालय की पर्वत श्रृंखला में कोई बदलाव आता है तो उसका सीधा असर भारत के कई राज्यों पर पड़ता है हिमालय प्राचीन काल से देवी देवताओं और साधुओं का घर रहा है जिसकी वजह से हिमालय कैलाश, मानसरोवर, अमरनाथ, केदारनाथ, बद्रीनाथ, देवप्रयाग समेत कई तीर्थ स्थान है। भारत में इन तीर्थ स्थान पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है जिसकी वजह से हिमालय पर भार बढ़ने लगे हैं।

इतना ही नहीं तीर्थ स्थान के आसपास दुकान घर और होटल भी भारी संख्या में देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से इन जगहों पर मानव आबादी का विस्फोट हो गया है यही वजह है कि हिमालय की पर्वत श्रृंखला कमजोर होने लगी है। जिसके वजह से पहाड़ों के ढहल जाने, नदियों के उफान और बादल फटने जैसे प्राकृतिक आपदाओं में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है।

7. हिमालय में यूएफओ और एलियन

Interesting facts about himalayas in hindi
Interesting facts about himalayas in hindi

हिमालय सिर्फ अद्भुत पर्वत श्रृंखला, येति और रहस्यमई मठ के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि इसके पास एक खास इलाके में एलियंस के मौजूद होने का रहस्य भी छुपा हुआ है हिमालय के अंतर्गत आने वाले लद्दाख में कोंगका ला नामक एक रहस्यमई जगह है जहां सिर्फ सेना के जवान ही रहते हैं।

ऐसे में इस जगह पर ड्यूटी के लिए तैनात इन जवानों ने कई बार आसमान में विचित्र से चीज को उड़ते हुए देखा है जो बिल्कुल किसी यूएफओ से मिलती-जुलती है। इतना ही नहीं इस इलाके से कुछ ही दूरी पर रहने वाले कुछ लोगों का दावा है की कोंगका ला में एलियंस के रहने का दावा किया है जो अचानक से सामने आते हैं और रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते हैं।

8. इलेक्ट्रिक डिवाइसों का काम न करना

हिमालय एक ऐसी जगह है जहां काफी सारे पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं ऐसी मेरी जगह पर मोबाइल फोन का नेटवर्क न आना और फिर गायब होना बहुत ही सामान्य बात है. क्योंकि पहाड़ी इलाकों में इस तरह की दिक्कत अक्सर देखने को मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमालय की गोद में molebka नाम का एक छोटा सा गांव है जहां इलेक्ट्रिक आइटम अपने आप काम करना बंद कर देते हैं.

इस गांव में ठहरने के लिए आने वाले पर्यटकों की घड़ियां अपने आप रुक जाती है जबकि कई लोग की गाड़ियों का टाइम अपने आप निकल जाता है. हिमालय के इस गांव में बदलते हुए समय और इलेक्ट्रिक चीजों का काम न करना बहुत ही रहस्यमय घटना माना जाता है जिसकी वजह से कई लोगों को यह महसूस होता है कि कोई अदृश्य शक्ति उनके ऊपर नजर रख रही है।

Image Source: Unsplash 

लेटेस्ट पोस्ट: सुबह नाश्ते में भूल कर भी ना खाए ये 5 चीजें।

इसे भी देखें: भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगते