India Introduces the Electronic Personnel License- भारत में सिविल एविएशन में पायलटों के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस देने वाला भारत दूसरा देश बन गया है। पहले नंबर पर चीन है।
India Introduces the Electronic Personnel License- इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस शुरू करने वाला दूसरा देश बना भारत
केंद्रीय मंत्री ने किया पोर्टल का शुभारंभ
भारत के सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने पायलटों की सुविधा के लिए पहला ईपीएल ( इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस पोर्टल) लॉन्च किया। इससे एविएशन के क्षेत्र में सुरक्षा, देखभाल की प्रक्रिया को आसान तरीके से लागू किया जा सकेगा।
India Introduces the Electronic Personnel License- पोर्टल के लॉन्च होने के साथ ही भारत ICAO यानी इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन की अनुमति के बाद इस सुविधा को देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
क्या होता है ईपीएल ( Electronic Personnal Licence)
ईपीएल पायलट को मिलने वाले लाइसेंस का एक डिजिटल वर्जन है। इसको कही से भी डिजिटल तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन के इस समय में इस लाइसेंस को मोबाइल ऐप के माध्यम से उपयोग में लाया जा सकता है।
भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में आधुनिक और लेटेस्ट तकनीक को लागू करने के लिए प्रयासरत है। ईपीएल को लागू करने के लिए ICAO के अनुच्छेद 178 के कुछ नियमों में भी बदलाव किए हैं।
कैसे करेगा काम ईपीएल
पायलटों के लिए विशेष रूप से लॉन्च किए गए इस पोर्टल से आसानी होगी। इसके साथ ही यह ईजीसीए मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से और सुरक्षित रूप से उपलब्ध किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि अभी तक डीजीसीए पायलटों को कार्ड वाला लाइसेंस जारी कर रहा था। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 62 हजार से ज्यादा लाइसेंस पायलटों को जारी किए जा चुके हैं।
हर महीने ही 1600 से ज्यादा कार्ड को जारी किया जाता है। ईपीएल के लांच के बाद कार्ड इश्यू करने की संख्या काफी कम हो जाएगी और उसकी जगह डिजिटल लाइसेंस ले लेगा। इससे कार्ड बनाने में लगने वाले कागज और प्लास्टिक की खपत को भी कम किया जा सकेगा।
इशिता बनी पहली डिजिटल लाइसेंस धारक
मध्य प्रदेश की जबलपुर की रहने वाली इशिता भार्गव को भारत का पहला ईपीएल लाइसेंस मिला है। इशिता को 200 घंटे से भी ज्यादा का प्लेन उड़ाने का अनुभव है। वह अभी मात्र 22 साल की ही हैं। माता पिता के सहयोग से उन्होंने पायलट बनने का अपना सपना पूरा किया है।
इमेज सोर्स: Twitter
महाशिवरात्रि में इन चीजों का रखें खास ध्यान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।