TheRapidKhabar

India Closes Airspace To Pak Flights- भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरोस्पेस, उड़ानों पर पड़ेगा असर

India closes airspace to pak flights

India Closes Airspace To Pak Flights-पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। भारत के इस ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान सरकार के साथ पाकिस्तानी सेना में डर और घबराहट का माहौल है।

सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। अब भारत ने नया एक्शन लेते हुए भारत के हवाई क्षेत्र में सभी तरह के पाकिस्तानी हवाई जहाजों की उड़ान पर रोक लगा दी है।

India Closes Airspace To Pak Flights- पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद हुआ भारतीय एयरोस्पेस

भारतीय एयरोस्पेस हुआ बंद

Plane gps spoofing

प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद अहम फैसला लेते हुए भारतीय एयरोस्पेस को पाकिस्तान के एयरोप्लेन के लिए पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है।

भारत सरकार का यह फैसला 23 मई तक जारी रहेगा। उसके बाद यदि केंद्र सरकार परिस्थितियों के अनुसार दुबारा मीटिंग करेगी। केंद्र सरकार ने MoCA ( नागरिक और उड्डयन मंत्रालय ) के अधिकारियों के साथ बात करके यह फैसला बुधवार देर रात लिया।

करोड़ों का होगा नुकसान

भारतीय एयरोस्पेस के सभी पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद होने से पाकिस्तान को आर्थिक चुनौतियों को सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान से चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, श्रीलंका और मलेशिया जाने वाले एयरोप्लेन पहले भारतीय एयरोस्पेस से होकर जाते थे।

जिससे ईंधन और समय दोनों की बचत होती थी। लेकिन अब एयरोस्पेस बंद होने से एयरोप्लेन को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी और समय भी ज्यादा लगेगा। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को करोड़ों का आर्थिक नुकसान होगा।

India closes airspace to pak flights

भारत पर भी होगा असर


आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अपने एयरोस्पेस को पहले ही भारत के लिए बंद कर रखा है। इससे भारत की एयरलाइंस को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत से पाकिस्तान होकर जाने वाली इंटरनेशनल उड़ानों को अब कश्मीर के पास हिमालय की चोटी को पार करके जाना पड़ रहा है।

इससे लागत और समय में भी बढ़ोत्तरी हुई है। रूस के एयरोस्पेस का इस्तेमाल करके भारत की एयरलाइंस वेस्टर्न देशों में जा रही हैं। इससे भारत की विभिन्न एयरलाइंस को हर हफ्ते लगभग 75 से 80 करोड़ का एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ रहा है।

हजारों फ्लाइट पर पड़ रहा है असर

Air india flight bomb threat news

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत से हर हफ्ते ही 700 से 800 फ्लाइट यूरोप और अमेरिका जाती हैं। महीने में इनकी संख्या 3 हजार से 4 हजार से ज्यादा हो जाती है। इनमें से अधिकतर फ्लाइट पाकिस्तान के एयरोस्पेस से होकर ही गुजरती है। लेकिन पाकिस्तान के एयरोस्पेस बंद होने से ये सभी फ्लाइट अब रूस के एयरोस्पेस से होकर जा रही है।

चारों ओर से घिर रहा है पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को चारों तरफ से घेरने में जुटा हुआ है। सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भारत ने बॉर्डर पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं।

अब एयरोस्पेस को बंद करने के बाद भारत अरब सागर में भी अपने युद्धक बेड़े को तैनात करने में लगा हुआ है। पीएम मोदी की अगुआई में भारत सरकार के लगातार एक्शन से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है।

India closes airspace to pak flights

पाकिस्तानी सेना रात के अंधेरे में LOC पर गोलीबारी भी कर रही है। हालांकि प्रधानमंत्री की तरफ से छूट मिलने के बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।


इमेज सोर्स: Twitter

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक देंगी कई नई कारें