India Closes Airspace To Pak Flights-पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। भारत के इस ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान सरकार के साथ पाकिस्तानी सेना में डर और घबराहट का माहौल है।
सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। अब भारत ने नया एक्शन लेते हुए भारत के हवाई क्षेत्र में सभी तरह के पाकिस्तानी हवाई जहाजों की उड़ान पर रोक लगा दी है।
India Closes Airspace To Pak Flights- पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद हुआ भारतीय एयरोस्पेस
भारतीय एयरोस्पेस हुआ बंद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद अहम फैसला लेते हुए भारतीय एयरोस्पेस को पाकिस्तान के एयरोप्लेन के लिए पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है।
भारत सरकार का यह फैसला 23 मई तक जारी रहेगा। उसके बाद यदि केंद्र सरकार परिस्थितियों के अनुसार दुबारा मीटिंग करेगी। केंद्र सरकार ने MoCA ( नागरिक और उड्डयन मंत्रालय ) के अधिकारियों के साथ बात करके यह फैसला बुधवार देर रात लिया।
Indian airspace is not available for Pakistan-registered aircraft and aircraft operated/owned, or leased by Pakistan Airlines/ operators, including military flights: MoCA pic.twitter.com/vgdjlCHSj0
— ANI (@ANI) April 30, 2025
करोड़ों का होगा नुकसान
भारतीय एयरोस्पेस के सभी पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद होने से पाकिस्तान को आर्थिक चुनौतियों को सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान से चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, श्रीलंका और मलेशिया जाने वाले एयरोप्लेन पहले भारतीय एयरोस्पेस से होकर जाते थे।
जिससे ईंधन और समय दोनों की बचत होती थी। लेकिन अब एयरोस्पेस बंद होने से एयरोप्लेन को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी और समय भी ज्यादा लगेगा। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को करोड़ों का आर्थिक नुकसान होगा।
भारत पर भी होगा असर
India closes airspace for all Pak flights, military aircraft till May 23.@Deepduttajourno shares more details with @anchoramitaw.#PahalgamTerrorAttack #Pakistan pic.twitter.com/JJuOW2LBmO
— TIMES NOW (@TimesNow) May 1, 2025
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अपने एयरोस्पेस को पहले ही भारत के लिए बंद कर रखा है। इससे भारत की एयरलाइंस को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत से पाकिस्तान होकर जाने वाली इंटरनेशनल उड़ानों को अब कश्मीर के पास हिमालय की चोटी को पार करके जाना पड़ रहा है।
इससे लागत और समय में भी बढ़ोत्तरी हुई है। रूस के एयरोस्पेस का इस्तेमाल करके भारत की एयरलाइंस वेस्टर्न देशों में जा रही हैं। इससे भारत की विभिन्न एयरलाइंस को हर हफ्ते लगभग 75 से 80 करोड़ का एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ रहा है।
हजारों फ्लाइट पर पड़ रहा है असर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत से हर हफ्ते ही 700 से 800 फ्लाइट यूरोप और अमेरिका जाती हैं। महीने में इनकी संख्या 3 हजार से 4 हजार से ज्यादा हो जाती है। इनमें से अधिकतर फ्लाइट पाकिस्तान के एयरोस्पेस से होकर ही गुजरती है। लेकिन पाकिस्तान के एयरोस्पेस बंद होने से ये सभी फ्लाइट अब रूस के एयरोस्पेस से होकर जा रही है।
चारों ओर से घिर रहा है पाकिस्तान
#TheBreakfastShow with @divyawadhwa | India Closes Airspace For All Pak Flights Days After Kashmir Terror Attack@ShivAroor reports pic.twitter.com/KJA8QXVq8c
— NDTV (@ndtv) May 1, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को चारों तरफ से घेरने में जुटा हुआ है। सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भारत ने बॉर्डर पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं।
अब एयरोस्पेस को बंद करने के बाद भारत अरब सागर में भी अपने युद्धक बेड़े को तैनात करने में लगा हुआ है। पीएम मोदी की अगुआई में भारत सरकार के लगातार एक्शन से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है।
पाकिस्तानी सेना रात के अंधेरे में LOC पर गोलीबारी भी कर रही है। हालांकि प्रधानमंत्री की तरफ से छूट मिलने के बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक देंगी कई नई कारें
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।