IMD Issues Yellow Alert For Delhi- देश के कई राज्यों में इस समय मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश हो रही है। इन सबके बीच IMD ने भी आने वाले कुछ दिनों के लिए मानसून से पहले ही मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD Issues Yellow Alert For Delhi-आंधी तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट
तेज बारिश और आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है। Delhi–NCR के अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार में भी मौसम को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
गर्मी से मिल सकती है राहत
The India Meteorological Department (IMD) has issued rain and thunderstorm alerts for Delhi.
An orange alert has been issued for southwest and southeast Delhi and a yellow alert for the rest of the parts.
The alerts are valid for the next two hours.
Read:… pic.twitter.com/KqOoA6pmUQ
— IndiaToday (@IndiaToday) May 4, 2025
आमतौर पर मई में होने वाली इस बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है। मई के महीने में जहां टेंप्रेचर 40 डिग्री तक पहुंच जाता है और तेज गर्मी के साथ लू भी चलना शुरू हो जाती है, ऐसे में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा होने की संभावना जताई जा रही है।
लगातार बदल रहा है मौसम
अप्रैल में आईएमडी ने जहां भयंकर गर्मी की चेतावनी दी थी, उसके अनुसार मौसम तेजी से बदल रहा है। भारत में पश्चिमी विक्षोभ के तेजी से सक्रिय होने के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों में बारिश होने (IMD Issues Yellow Alert) और तेज हवाओं के चलने का अनुमान है।
कम रहेगा टेंप्रेचर
पिछले तीन चार दिनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली सहित पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर हल्की बारिश होने से तापमान में कमी आई है। मई के महीने में आमतौर पर 40 डिग्री के आसपास रहने वाला टेंप्रेचर अब 32 से 35 डिग्री पर सिमट गया है। आने वाले दिनों में बारिश होने से इसके और भी कम होने की संभावना है। तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
कहां हो सकती है बारिश
आईएमडी के येलो अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, Delhi–NCR, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी गई है। हिमाचल के शिमला, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और चंबा में 9 मई तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा चलने और आंधी आने की चेतावनी दी गई है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (04.05.2025)
YouTube : https://t.co/ADE68nwvvn#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam #thunderstorm #hailstorm #heatwave @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/63xiFPGdBQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 4, 2025
IMD के अनुसार राजस्थान के जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश (IMD Issues Yellow Alert) हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बिहार में भी मौसम काफी तेजी से बदल सकता है। यहां के अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, भागलपुर, जमुई सहित कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इनमें से अधिकतर जिलों में तेज आंधी की भी आशंका व्यक्त की गई है।
उत्तर प्रदेश में मौसम खुशनुमा रह सकता है। यहां कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। कुछ जिलों में धूल भरी आंधी आने की भी चेतावनी IMD द्वारा जारी की गई है।
मौसम के लगातार बदलते मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी को सावधानी बरतने को कहा है। हालांकि बारिश के बाद तापमान में कमी आ सकती है, लेकिन तेज हवा और आंधी से जानमाल का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इमेज: Twitter
5 मई 2025 से बंद हुआ Skype, यूज़र्स के लिए क्या है विकल्प ?

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।