IAF Bring Back 45 Workers Bodies from Kuwait: भारतीय वायु सेना जो हर मौके पर किसी भी विदेशी धरती पर अपनों की मदद के लिए हमेशा तैयार रही है। उसने आज एक बार फिर विदेशों में बसे भारतीयों के लिए अपनी उपयोगिता साबित कर दी।
वर्षों पहले कुवैत से ही लोगों को एयरलिफ्ट करने वाली भारतीय वायु सेना ने एक बार फिर कुवैत में रह रहे भारतीयों की मदद की है। कुवैत में बीते 12 जून को एक बिल्डिंग में भयंकर आग लग गयी थी। इस दुर्घटना में 40 से ज्यादा भारतीय मजदूरों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
पिछले दो दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़ गयी और 45 भारतीय मजदूर अपनी जान गवां बैठे। इन्हीं मजदूरों के शवों को वापस भारत लाने का काम इंडियन एयर फ़ोर्स ने किया है जिससे उन मजदूरों का अंतिम संस्कार हो सकें।
IAF Bring Back 45 Workers Bodies from Kuwait: भारतीय वायुसेना कुवैत से मजदूरों के शव वापस भारत लायी
किस विमान का किया गया उपयोग
कुवैत से 45 मजदूरों के शवों को वापस भारत लाने के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने C-130J एयरक्राफ्ट को भेजा था। आपको बता दें कि एयर फ़ोर्स का C-130J विमान सेना का एक ट्रांसपोर्ट विमान है। इसका उपयोग बड़े-बड़े सामानों को लाने और ले जाने के लिए किया जाता है।
इसे भी देखें: कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा लोगों की मौत
कहाँ के थे भारतीय मजदूर
कुवैत में लगी भीषण आग से मरने वाले 45 भारतीय मजदूरों में से 23 मजदूर सिर्फ केरल के ही बताये जा रहे हैं। 7 मजदूर तमिलनाडु के, 3 आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के, 2 ओडिशा के और बाकी बिहार, पंजाब, कर्नाटक,महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,झारखण्ड और हरियाणा के बताये जा रहे हैं।
The IAF aircraft carrying the mortal remains of 45 Indians killed in devastating fire in #Kuwait, reached #CochinInternationalAirport, #Kochi .
The bodies of 31 persons, including 23 from #Kerala, 7 from #Tamilnadu and 1 from #Karnataka were deplaned.#Ernakulam #KuwaitFire pic.twitter.com/LCfgf8q8kV
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 14, 2024
ये सभी जानकारी कुवैत में स्थित भारतीय एम्बेसी के आधार पर दी जा रही है। सरकार द्वारा सभी मृतकों के परिवारों को पहले ही आर्थिक सहायता की घोषणा की जा चुकी है। इसके अलावा सरकार परिवार की हरसंभव मदद की पूरी कोशिश कर रही है।
कोचीन एयरपोर्ट पर उतरा विमान
भारतीय वायु सेना का विमान सभी शवों को लेकर केरल के कोचीन एयरपोर्ट पर उतरा जहां यूनियन मिनिस्टर श्री सुरेश गोपी पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया और मरने वाले सभी मजदूरों के प्रति शोक जताया।
കുവൈറ്റിൽ നടന്ന തീ പിടുത്തത്തിൽ മരണപ്പെട്ട പ്രിയപ്പെട്ട മലയാളികളായ സഹോദരങ്ങളുടെ ഭൗതിക ശരീരം ഏറ്റുവാങ്ങി…
ഈ നികത്താനാവാത്ത നഷ്ടം സംഭവിച്ച കുടുംബങ്ങളുടെ ദുഃഖത്തിൽ ഞങ്ങൾ എല്ലാവരും സമ്പൂർണ്ണമായി പങ്കുചേരുന്നു. pic.twitter.com/Xz0w8aDpAA
— Suressh Gopi (@TheSureshGopi) June 14, 2024
Image: Twitter
इसे भी देखें: NEET 2024 के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
लेटेस्ट पोस्ट: G7 शिखर सम्मेलन इटली में शुरू
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।