Hurun Global Rich List 2025 Released- दुनिया भर के बिजनेसमैन और अमीरों की लिस्ट बताने वाली हुरून ने अलग अलग देशों के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट जारी कर दी है।
इनमें विश्व के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट तो है ही, इंडिया के भी सबसे ज्यादा अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट है। आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 अरबपति कौन हैं?
Hurun Global Rich List 2025 Released- जानें दुनिया के सबसे अमीर लोगों में कौन हैं शामिल !
हर साल की तरह हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में कई बदलाव हुए हैं। इनमें टॉप 10 बिलेनियर की बात की जाय तो इनमें अमेरिकन का बोलबाला है। दुनिया की टॉप 10 अमीर लोगों में किसी भी भारतीय को जगह नहीं मिली है।
एलन मस्क हैं सबसे अमीर
मशहूर कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की नेट वर्थ लगातार बढ़ रही है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप का खुलकर प्रचार करने वाले एलन मस्क की कुल नेट वर्थ 420 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की हो गई है।
अमेजन और मेटा भी हैं रेस में
अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस हैं। उनकी नेट वर्थ 266 बिलियन डॉलर की बताई जा रही है। वहीं तीसरे नंबर पर मेटा के मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी नेट वर्थ 242 बिलियन डॉलर के लगभग बताई गई है।
अमेरिका और फ्रांस का है दबदबा
टॉप 3 अमीर लोगों के बाद भी हुरून रिच लिस्ट (Hurun Global Rich List 2025) में अमेरिका और फ्रांस का ही बोलबाला है। इनमें Oracle के लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज, फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ड, स्टीव बॉलमर, सर्गेई ब्रिन और बिल गेट्स शामिल हैं।
View this post on Instagram
भारत का कोई नहीं है टॉप 10 ग्लोबल लिस्ट में
भारत में भी अरबपतियों की कमी नहीं है। यहां मुकेश अंबानी, गौतम अडानी के साथ ही कई नए यंग बिजनेसमैन भी करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं।
लेकिन इनमें से कोई भी टॉप 10 ग्लोबल रिच लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है। इसकी एक मुख्य वजह की बड़े कर्ज के साथ पॉपुलैरिटी में कमी भी हो सकती है।
नए अरबपति हुए है शामिल
पूरी दुनिया में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें बड़ी संख्या में भारत के साथ साथ अमेरिका में भी नए बिलेनियर शामिल हुए हैं। सिर्फ अमेरिका में ही 870 बिलेनियर मौजूद हैं, जो अमेरिका को एक आर्थिक संपन्न देश बनाते हैं।
The Hurun Global Rich List 2025 sheds some light on the staggering wealth held by India’s richest. Globally, India ranks third in terms of number of billionaires – behind only China and the US.
Read more🔗👉 https://t.co/UkB1ZpRC5f pic.twitter.com/mYj168ar9f
— Hindustan Times (@htTweets) March 28, 2025
वहीं भारत में भी यह संख्या बढ़ी है। बिलेनियर के मामले में भारत अब पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अमेरिका और चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा अरबपति तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस समय भारत में लगभग 284 से ज्यादा बिलेनियर हैं, जिनकी संपत्ति देश की कुल जीडीपी का एक तिहाई है।
इमेज सोर्स: Twitter
इस चैत्र नवरात्रि रखें खास नियमों का ध्यान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।