Hurricane Milton News Updates: अमेरिका एक बेहद ताकतवर देश है और पूरे विश्व में इसे सुपर पॉवर के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन इतना ताकतवर देश भी प्रकृति के कहर से बच नहीं सकता।
अमेरिका चारों तरफ समुद्र से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से यहां अक्सर चक्रवाती तूफान आते रहते हैं। तकनीक में आगे रहने की वजह से अमेरिका हो या जापान, बहुत ही कम समय में किसी भी भयानक तूफान से राहत और बचाव कामों को पूरा कर लेते हैं।
खबर मिल रही है कि अमेरिका में बेहद खतरनाक तूफान मिल्टन फ्लोरिडा में तबाही मचा सकता है। तूफान की स्थिति को देखते हुए 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए बोला गया है।
Hurricane Milton News Updates: अमेरिका के फ्लोरिडा में तबाही मचा सकता है तूफान मिल्टन
नासा ने भी दी है चेतावनी
तूफान मिल्टन को लेकर नासा के वैज्ञानिकों ने भी अलर्ट जारी किया है। नासा और मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान से समुद्र और तटों के पास 10 से 12 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। नासा के वैज्ञानिकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
ऊंची लहरों से बाढ़ आने का खतरा
मौसम विभाग के एक्सपर्ट की मानें तो मिल्टन तूफान के समुद्र तट के टकराने के बाद उठने वाली ऊंची लहरों की वजह से बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा जा चुका है। वहीं फ्लोरिडा की पुलिस भी लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: 7 Interesting Facts About Goddess Katyayani
सैकड़ों फ्लाइट को किया गया है कैंसिल
फ्लोरिडा में आने वाले इस भयंकर तूफान के खतरे को देखते हुए 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं लगभग 800 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट को तेज हवा की वजह से देरी से चलाया जा रहा है।
Bumpy ride into Hurricane Milton! NOAA’s WP-3D Orion ‘Miss Piggy’ collected crucial data while Florida airport shutdowns cause nationwide travel disruptions. LaGuardia canceled 13 flights, JFK 9, with more delays expected. 🌪️✈️ #HurricaneMilton #NOAA #Florida #FlightDelays pic.twitter.com/UeLVbCnLNR
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 8, 2024
राष्ट्रपति बाइडेन ने रद्द की अपनी विदेश यात्रा
अमेरिका के फ्लोरिडा और आस पास के क्षेत्रों में तूफान की तेजी को देखते हुए व्हाइट हाउस की तरफ से इमरजेंसी वार्निंग जारी किया गया है। इसके साथ ही लोगों को जल्द से जल्द फ्लोरिडा के कई हिस्सों को खाली करने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भीषण तूफान के कारण अपनी जर्मनी और अंगोला की विदेश यात्रा को कैंसिल कर दिया है।
व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 10 से 15 अक्टूबर के बीच जर्मनी की यात्रा पर जाने वाले थे। तूफान की तेजी को देखते हुए फ्लोरिडा सहित कई इलाकों में हाई अलर्ट नोटिस जारी किया गया है।
समुद्र में चल रही है तेज हवाएं
आपको बता दें कि तूफान मिल्टन की वजह से इस समय फ्लोरिडा के पास समुद्र में लगभग 165 मील प्रति घंटे (लगभग 270 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है। इस भयानक तूफान को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। इसका एक वीडियो नासा ने भी जारी किया है। मैक्सिको की खाड़ी से यह तूफान अब तेजी से फ्लोरिडा की तरफ बढ़ रहा है।
To everyone in the path of #HurricaneMilton, we join with @fema to urge you to LEAVE NOW if you are in an evacuation zone; there will not be time to leave on Wednesday.
Evacuation orders, open shelters, & more resources at https://t.co/kTX0rUjuyv https://t.co/Z82zY1T3NW
— NASA (@NASA) October 8, 2024
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: मुल्तानी मिट्टी के कुछ बेहतरीन फायदे जिसे जानकर होगा आश्चर्य
यह भी पढ़ें: गूगल के लेटेस्ट अपडेट्स में फोन होगा ऑटोमेटिक लॉक, जानें कैसे ?
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।