Humanoid Robots in Hindi: ह्यूमनॉइड रोबोट एक ऐसा रोबोट है जिसको बिलकुल इंसानों की तरह ही दिखने और काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार के रोबोट कठिन से कठिन कामों को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Humanoid Robots in Hindi: उपयोगिता और बढ़ती मांग
विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग
जबसे इनको बनाया गया है, तभी से इनका उपयोग रिसेप्शन काउंटर, हेल्थ और शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा है। ये ह्यूमनॉइड रोबोट जटिल से जटिल कामों को बहुत ही आसानी से और इंसानों से बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
विज्ञान में रोबोटिक्स को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से दुनिया के विभिन्न विकसित देशों द्वारा इस प्रकार के ह्यूमनॉइड रोबोट को बनाया जा रहा है और उनसे काम भी लिया जा रहा है।
View this post on Instagram
Credit: https://www.instagram.com/amecatherobot
रोबोट्स की क्षमता
ये रोबोट सिर्फ कुछ कमांड देने पर ही अपने आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलने में सक्षम हैं। यहाँ तक कि ये हम इंसानों की आवाज और चेहरे को पहचानने के साथ-साथ उनकी नक़ल करने में भी बड़े ही माहिर हैं।
इन रोबोट्स को इस प्रकार से डिज़ाइन और डेवलप किया जा रहा है जिससे ये इंसानो की तरह ही भावनाओं को समझें और किसी भी वातावरण के मुताबिक़ खुद को बदल सकें। आने वाले समय में हम सभी को ऐसे अनेक प्रकार के रोबोट्स देखने को मिल जायेंगे।
इवेंट का आयोजन
अगर आप टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको पता होगा कि आये-दिन ऐसे इवेंट्स आयोजित होते रहते हैं जिसमे रोबोट और टेक्नोलॉजी इम्प्रूवमेंट की बात होती रहती है।
विकसित देशों जैसे अमेरिका, जापान, इजराइल, ताइवान, चीन, कोरिया आदि देशों में टेक्नोलॉजी से जुड़े इवेंट में लोगो की भारी भीड़ होती है। इसीलिए ये देश टेक्नोलॉजी में भारत से काफी ज्यादा आगे हैं। भारत में भी धीरे-धीरे लोगो की रूचि टेक्नोलॉजी में बढ़ रही है।
View this post on Instagram
कुछ फेमस ह्यूमनॉइड रोबोट
अगर ह्यूमनॉइड रोबोट की बात करें तो कुछ प्रमुख हैं। इनमे होंडा द्वारा ASIMO, हैनसन रोबोटिक्स द्वारा सोफिया और टोयोटा द्वारा T-HR3 आदि मुख्य हैं।
इनका प्रयोग लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थ सर्विसेज और हॉस्पिटैलिटी में मुख्य रूप से किया जा रहा है। इनकी मदद से कंपनियां कम लागत में अधिक काम कर पा रही हैं और अच्छा प्रॉफिट भी कमा रही हैं।
रोबोट से जुडी चुनौतियाँ
जब भी रोबोट की बात होती है तो सभी के सामने उनसे जुड़ी कुछ समस्या भी सामने आ जाती है। humanoid robots के बढ़ते प्रयोग से कई प्रकार की चुनौतियों लोगो के मन में आ जाती हैं। रोबोट किसी भी काम को करने के लिए कमांड और डाटा का एनालिसिस करते हैं और उसके बाद ही उस काम को करने में एक्सपर्ट हो पाते हैं।
ऐसे में यदि इनको गलत कमांड या इनके अंदर गलत डाटा फीड कर दिया जाय तो ये किसी भी काम को सही तरीके से नहीं कर पायेंगे। ये एक बहुत बड़ी और जटिल समस्या है। इनको बनाने वाली कंपनियों द्वारा इन रोबोट्स के डेटा की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसके अलावा इन रोबोट को इस प्रकार से बनाने की जरूरत है कि ये इंसानों के जीवन को आसान बनाने में उनकी मदद करें।
बाजार में बढ़ती मांग
आने वाले समय में ह्यूमनॉइड रोबोट की मांग बढ़ती जा रही है। आज कल हर कंपनी अपनी फैक्ट्रियो में इनको लगाना चाह रही है। इससे वे ऑटोमेशन के जरिये ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर सकती हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार वर्ष 2035 तक इन रोबोट्स का बाजार लगभग सौ अरब डॉलर से भी अधिक का हो सकता है। अभी इन रोबोट्स का इस्तेमाल सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी कम्पनियाँ ही प्रमुख रूप से कर रही हैं। परन्तु आने वाले समय में ये सभी क्षेत्रों में देखने को मिल जायेंगे।
जिस तेजी से हम टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं उससे ये रोबोट्स बहुत ही जल्दी हमारी डेली लाइफ का एक प्रमुख हिस्सा बन जायेंगे। ये इंसानों के काम को बहुत ही जल्दी और आसान करने का काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को एकदम तैयार हैं।
इमेज & पोस्ट क्रेडिट: Unsplash , Toyota , Freepik & Instagram
इसे भी पढ़ें: How To Tighten Loose Skin: ढीली, बेजान त्वचा को सिर्फ इन 3 उपायों से दें नई जिंदगी।
लेटेस्ट पोस्ट: 10 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें
वेब स्टोरी: https://therapidkhabar.com/web-stories/
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।