How to search on Google in Hindi: आमतौर पर हम लोग अपने डेली के कामों को पूरा करने के लिए कहीं ना कहीं Google Search का प्रयोग निश्चित रूप से करते हैं। एक स्टूडेंट Google पर अपने सिलेबस से रिलेटेड Pdf को, प्रोजेक्ट से रिलेटेड टॉपिक को खोजता है।
वहीं पर एक टीचर विभिन्न तरह के शब्दों को समझने के लिए Google का उपयोग करता है। नार्मल यूजर इसका उपयोग अपने मनोरंजन, रिसर्च, न्यूज़ पढ़ने, के लिए भी करते हैं।
Google एक बहुत ही एडवांस्ड लेवल का सर्च इंजन है, परन्तु हममें से अधिकांश लोगों को गूगल को सही तरीके से यूज़ करना ही नहीं आता। इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में बतायेंगे, जिससे आप गूगल सर्च को अपने लिए बहुत ही बेहतर तरीके से उपयोग कर पायेंगें।
How to search on Google in Hindi: 99% लोग नहीं जानते गूगल को सर्च करना
Quotation का यूज़ करें
यदि आप Google पर किसी टॉपिक को सर्च कर रहे हैं और आप चाहते है कि सिर्फ उसी से रिलेटेड टॉपिक ही आपको दिखें तो इसके लिए आपको Quote का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको सिर्फ उस स्पेसिफिक टॉपिक से जुड़े पोस्ट या रिज़ल्ट्स ही दिखाई देंगे।
Image credit: Google
उदाहरण के लिए, यदि आप “varanasi temple” सर्च करते हैं, तो Google आपको सिर्फ इस से सम्बन्धित रिज़ल्ट के पेजेज या स्थानों की लिस्ट आपको दिखायेगा। यह एक सही रिज़ल्ट को पता करने का बढ़िया तरीका है।
शब्दों को हटाने के लिए Hyphen का उपयोग करना
How to search on Google in Hindi: कभी कभी आप किसी कार या बाइक को सर्च करते हैं तो आपको दूसरे ब्रांड की कार या बाइक भी दिख सकती है। इसको दूर करने का एक बढ़िया तरीका है और इसके द्वारा आप एक स्पेसिफिक रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए: यदि आप Mercedes car सर्च करते हैं तो आपको कई ब्रांड्स की कारें रिजल्ट में दिख जायेंगीं। परन्तु आपको mercedes car ना सर्च करके शब्दो के बीच में एक Hyphen (mercedes-car) लगा कर सर्च करना चाहिए। ऐसा करने पर आपको सिर्फ उसी ब्रांड के ही रिजल्ट दिखाई देंगें और आपका कीमती समय भी बचेगा।
एक वेबसाइट के पेज को खोजने के लिए Colon का उपयोग करना
आज के समय में आप यदि डिजिटल सर्विस के क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो आपको कभी ना कभी किसी एक वेबसाइट को देखने की जरूरत पड़ी होगी। ऐसे में जब आप उस वेबसाइट को Google में सर्च करते हैं तो आपके सामने अलग-अलग तरह की वेबसाइट दिखाई देती हैं। इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
इसके लिए आपको गूगल में site:therapidkhabar.com (site:website name) लिख कर सर्च करना होगा और आपको सिर्फ उसी वेबसाइट के पेज और पोस्ट दिखाई देंगे। आपके सामने दूसरी वेबसाइट का कोई लिंक नहीं दिखाई देगा।
डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह एक बेहद जरूरी टूल है। इसकी मदद से वे किसी वेबसाइट के सभी पेजेज को देख सकते हैं। How to search on Google in Hindi के इस पोस्ट में ये बहुत जरूरी टूल है।
एक ही प्रकार की वेबसाइटों को खोजना
यदि आप एक स्टूडेंट या ऑनलाइन पढ़नें में दिलचस्पी रखते हैं तो Google की यह ट्रिक आपके लिए काफी मज़ेदार हो सकती है। इसकी हेल्प से आप एक जैसे आर्टिकल या किसी वर्ड के जैसी कई वेबसाइट का पता लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको Google में सिर्फ related:news (related:word/ keyword) टाइप करके सर्च करना होगा और आपको सामने टाइप की हुई वेबसाइट रिजल्ट में दिखाई देंगी।
अगर अभी related:news को सर्च करते हैं तो आपको सिर्फ न्यूज़ से सम्बंधित वेबसाइट ही देखने को मिलेंगीं। एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि इसे सिर्फ पढ़ने के लिए ही उपयोग कीजिये।
गूगल सर्च करके कैलकुलेटर का प्रयोग करना
अगर आपको कभी कैलकुलेटर का उपयोग करना है तो यह ट्रिक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके इस्तेमाल से आप गूगल का कैलकुलेटर यूज़ कर सकते हैं। आपको नार्मल या मोबाइल के कैलकुलेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credit: Google
उदाहरण के लिए यदि आपको 15 * 15 को गुणा करना हो तो आपको Google में टाइप करना होगा 15 *15 और उसका रिजल्ट आपके सामने दिखाई देने लगेगा। इस कैलकुलेटर की मदद से एक स्टूडेंट अपनी पढ़ाई से संबंधित कई कैलकुलेशन कर सकता है।
एक साथ कई शब्दों को सर्च करना
यदि आप किसी टॉपिक पर पढ़ रहे हैं या जॉब खोज रहे हैं तो इसमें Google सर्च की ये ट्रिक आपके काफी काम आ सकती है। इसमें आप एक बार में ही कई शब्दों को टाइप करके एक बढ़िया रिजल्ट पा सकते हैं।
इसमें यदि आप किसी जॉब की तलाश कर रहे हैं या जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर तो आपको Google में “top ways to prepare for a job interview” OR “prepare for a job interview” लिखने पर बेस्ट रिजल्ट मिल जायेंगें और आप अपने जॉब इंटरव्यू की बेहतर तरीके से तैयारी कर पायेंगे।
इसी तरह अगर आप किसी प्रोडक्ट जैसे कि कॉफ़ी या चॉकलेट के बारे में सर्च कर रहे हैं तो उसके लिए आप गूगल में “coffee” or “chocolate” टाइप करके सर्च करेंगे तो आपको बेहतर रिजल्ट दिखाई देंगे।
Important शब्दों को सर्च करना
मान लीजिए आप किसी भारतीय रेस्टोरेंट की खोज करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
इसके लिए आपको Google में Indian food restaurant के साथ nearby या near me टाइप करके सर्च करेंगें तो आपको आपकी लोकेशन के आस-पास के रेस्टोरेंट की लिस्ट दिख जाएगी।
विशेष टाइप की फ़ाइल को आसानी से खोजना
यदि आप एक स्टूडेंट हैं या किसी टॉपिक पर रिसर्च कर रहे हैं और आपको एक विशेष प्रकार की फाइल ही सर्च करनी है तो Google आपकी इस समस्या को भी दूर करता है।
Image credit: Google
उदाहरण के लिए यदि आपको women’s day के बारे में पढ़ना है और आप सिर्फ पीडीऍफ़ फॉर्मेट की फाइल्स को ही सर्च कर रहे हैं, तो आपको टाइप करना है women’s day filetype:pdf और आपके रिजल्ट में सिर्फ पीडीऍफ़ फाइल वाली वेबसाइट का ही लिंक दिखाई देगा।
इसी तरह आप filetype:doc, filetype:xls, filetype:ppt टाइप करके सिर्फ उसी फॉर्मेट वाली साइट को देख सकते हैं और अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं। यह बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी है।
Weather *पिन कोड*: इससे आप उस पिन कोड के मौसम के बारेमे जानकारी ले सकते हैं। Weather *शहर का नाम* भी यूज़ कर सकते हैं।
Time *स्थान* : आप जिस भी लोकेशन का टाइम जानना चाहें, इस कोड को टाइप करते ही आपको उस जगह के टाइम का पता चल जायेगा।
इसके अलावा जब भी आप गूगल में कुछ टाइप करते हैं तो वहाँ पर कम से कम 10 सुझाव आपको आटोमेटिक देखने को मिल जाते हैं। Google एक बहुत ही पावरफुल सर्च टूल है।
अगर हम इसका सही से उपयोग करें तो बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसके द्वारा हम अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।
और पढ़ें: Komodo Dragon Facts: दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली जो इंसानों को भी खा सकती है।
लेटेस्ट पोस्ट: जानिए Mahashivratri 2024 क्यों है इतनी ख़ास, महाशिवरात्रि का महत्व, विधि और शुभ मुहूर्त।
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।