How To Remove Holi Colors From Skin: होली खेलने के लिये लोग बेहद ही उत्सुक होते हैं ऐसे में बड़े ज़ोरो शोरों से इस त्योहार को मनाया जाता हैं ।अब यह तो संभव है नहीं की इतने रंगीली और मस्ती से लबरेज़ त्योहार पर घर के भीतर छुप कर बैठ जा सके और ना ही यह मुमकिन है कि खुद को रंगों से पूरी तरह बचा लिया जाये।
होली खेलते समय जितना मज़ा आता हैं उस से ज़्यादा परेशानी रंग छुड़ाने में होती हैं एक बार में सारा रंग हटा पाना तो मुश्किल होता ही हैं बल्कि स्किन से ना रंग उतारने से चेहरे की रौनक बिगड़ जाती हैं । ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं ऐसे कुछ देसी नुस्ख़े जिसकी मदद से बिना त्वचा को हानि पहुँचाये रंगो को हटाया जा सकता हैं ।
How To Remove Holi Colors From Skin: होली के ज़िद्दी रंग को छुड़ाने के 6 आसान तरीके।
तो आइए जानते हैं उन 6 तरीको के बारे में ।
1.सबसे पहले करें क्लींजिंग।
चेहरे पर कोई भी फेस पैक या स्क्रब लगाने से पहले चेहरे को माइल्ड क्लींजर से अच्छी तरह साफ कर लें। इससे रंगों की बाहरी परत हट जाएगी। साफ कॉटन बॉल पर ऑलिव ऑयल, नारियल तेल या बेबी ऑयल लगाकर चेहरे को मुलायम हाथों से साफ करें और फिर साफ पानी से चेहरा धोकर उबटन लगाएं।
2.घर पर बना उबटन लगायें।
साबुन में कास्टिक सोडा होता है जो रंगों के साथ मिलकर चेहरे पर जलन या रैशेज पैदा कर सकता है। नहाते समय साबुन की जगह बेसन और कच्चे दूध या दही से बने पेस्ट से रंग छुड़ाएं। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल मिलाकर इस पेस्ट को और भी असरदार बना सकते हैं।
3.दही और टमाटर का फेस पैक लगाएं।
इस फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन गहराई से साफ़ व पोषित होगी ऐसे में चेहरा निखरा ,मुलायम जवां और ग्लोइंग नज़र आयेगा इस पैक को बनाने के लिए इसके लिए कटोरी में 2 चम्मच दही ,1 चम्मच टमाटर का रस मिलाये इसके बाद इसे अच्छी तरह मिला ले। फिर तैयार पेस्ट को अब आप अपने चेहरे व गर्दन पर मसाज करते हुए लगायें इसके बाद दस मिनट तक ऐसे ही रहने दे बाद में पानी से धो ले।
यह स्किन पर क्लींजर की तरह काम करेगा इससे त्वचा गहराई से साफ़ होकर पोषित होगी। चेहरे पर पड़े दाग,धब्बे,झुर्रियाँ ,झाइया ,ब्लैक हेड्स ,वाइट हेड्स आदि साफ़ होने में मदद मिलेगी ।ऐसे में चेहरा साफ़ निखरा,मुलायम ,नेचुरल ग्लोइंग नज़र आएगा।
4.ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
वैसे तो गर्म पानी से नहाने से शरीर की सारी थकान दूर हो जाती है, लेकिन होली खेलने के बाद गर्म पानी से नहाने से आपके शरीर पर लगे रंग और भी ज़्यादा स्थायी हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि बाल धोने से लेकर नहाने तक ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।
5.बालों की देखभाल।
सबसे पहले ठंडे पानी से बालों को तब तक धोए जब तक रंग निकलना बंद ना हो जाए इसके बाद एलोवेरा।शिया बटर या टी ट्री ऑयल युक्त किसी सौम्य शैम्पू से सिर धोएं और अंत में कंडीशनर जरूर लगाए।
6.त्वचा को दें पोषण।
तमाम सावधानियों के बावजूद रंगों के कुछ साइड इफेक्ट त्वचा को झेलने पड़ते हैं। इसलिए रंग छुड़ाने के बाद भी त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करना जरूरी है। नहाने के बाद शरीर पर अच्छी तरह बॉडी ऑयल, बॉडी बटर या लोशन लगाएं। इससे त्वचा का खोया पोषण वापस आ जाएगा।
ये भी रखें ध्यान ।
- रंग छुड़ाने के लिए त्वचा को बहुत ज्यादा ना रगड़े।
- एक ही बार में सारा रंग साफ़ करने का प्रयास ना करे।दो -चार दिन में वह ख़ुद उतर जाएगा।
- नहा लेने के बाद आखिरी में थोड़े से पानी में कुछ बूंद बॉडी ऑयल मिलाकर शरीर पर डाल ले और नर्म तौलिये से सूखा लें।
- पानी से साफ करने से पहले सूखा रंग अच्छी तरह झाड़ कर साफ कर ले।
- होली के करीब एक हफ्ते बाद फेशियल करवाया जा सकता हैं। इससे त्वचा को सामान्य होने में मदद मिलेगी।
Take Care Of Health In Holi 2024: रंगों से फीकी ना पड़ जाए इस होली पर आपका उत्साह, ऐसे रखें अपने सेहत का ख्याल।
लेटेस्ट पोस्ट: Holi 2024: जानिए होली क्यों और कहां सबसे ज्यादा मनाई जाती हैं?
Image Credit: Unsplash & Freepik
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।