TheRapidKhabar

How to Prevent QR Code Scam or “Quishing Scam” – क्यूआर कोड घोटाले या “क्विशिंग घोटाले” से कैसे बचें, कुछ उपाय

Scanner

How to Prevent QR Code Scam: आज के इस डिजिटल युग में, क्यूआर कोड हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गए हैं। रेस्टोरेंट के मेनू से लेकर किसी प्रोडक्ट की पैकेजिंग तक, बिल के भुगतान से लेकर किसी सामान की खरीददारी में ये स्कैन टू पे वाले क्यूआर कोड जानकारियों को बहुत ही तेजी से फैलाने का काम करते हैं।

हालाँकि, ये अपनी इस सुविधा के साथ साथ कुछ खतरों को भी साथ लिए रहते हैं , जिसका इस्तेमाल कुछ गलत नियत वाले लोग दूसरों का शोषण करने में करते है। क्यूआर कोड से जुड़े घोटाले बढ़ रहे हैं, जो आम नागरिक और व्यवसायों के लिए एक बराबर तरीके से खतरा बन रहे हैं। इस लेख में, हम क्यूआर कोड घोटालों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी तरीकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे और समाज में एक जागरूकता फ़ैलायेंगे।

 

Qr code scam

इमेज क्रेडिट: Image by Freepik

 

Prevent QR Code Scam or “Quishing Scam” – steps

क्यूआर कोड स्कैम को समझना

QR Code Scam से बचने के तरीकों पर चर्चा करने से पहले, यह समझना जरूरी है कि क्यूआर कोड स्कैम्स कैसे काम करते हैं। स्कैमर्स द्वारा अधिकतर केसों में अलग-अलग प्रकार के क्यूआर कोड बनाए जाते हैं, जो क्यूआर को स्कैन करने वाले कस्टमर या व्यापारियों को नकली वेबसाइटों पर ले जाते है जिससे उनके स्मार्टफोन पर कई तरह के कोड या फाइल सेव होते हैं। इससे स्कैमर्स मोबाइल का डाटा चोरी करने का प्रयास करते हैं। इस तरह के फ़िशिंग स्कैम, मैलवेयर डाउनलोड और पर्सनल डेटा तक अवैध पहुंच बहुत ही सामान्य उदाहरण हैं।

जिन कस्टमर्स को ऐसे स्कैम की जानकारी नहीं होती है ऐसे सीधे कस्टमर्स का फायदा उठाते हुए क्यूआर कोड को स्कैन करवा कर धोखाधड़ी करना आज कल अधिक प्रचलन में हैं। स्कैमर्स से एक कदम आगे रहने के लिए और सुरक्षित रहने के लिए, उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली अनेक प्रकार की गतिविधियों से परिचित होना आवश्यक है।

 

TheRapidKhabar टीम की पूरी कोशिश रहती है कि आपको लगातार ऐसे अपडेट्स मिलते रहें।

 

नकली क्यूआर कोड को पहचानना

1. फेक यूआरएल(URLs) का पता लगाना
स्कैमर्स द्वारा उपयोग की जाने वाली एक सामान्य तकनीक QR कोड के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को नकली वेबसाइटों पर रि-डायरेक्ट करना है। कस्टमर या व्यापारी को हमेशा क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले यूआरएल(URL) की जांच करनी चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह सही वेबसाइट पर ही रि-डायरेक्ट हो रही हो या सही वेबसाइट से ही लिंक हो।

2. कोड की बनावट को पहचानना
क्यूआर कोड की बनावट को समझने से होने वाले खतरों का पता चल सकता है। जिन क्यूआर कोड में मॉडिफिकेशन या कुछ परिवर्तन किया जाता है उनमें कुछ अलग तरह के पैटर्न दिखाई दे सकते हैं। इन कोड को पहचान कर हम होने वाले खतरों को कम कर सकते है और बच भी सकते हैं।

 

Qr-codes

इमेज क्रेडिट: Image by Freepik

 

क्यूआर कोड को पहचानने के कुछ उपाय

1. एक विश्वसनीय क्यूआर कोड स्कैनर ऐप इंस्टॉल करें
किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले, यह जरूर चेक करें कि आपके स्मार्टफोन या मोबाइल डिवाइस पर एक भरोसेमंद स्कैनर ऐप इंस्टॉल है। स्कैम्स से बचने के लिए अच्छी रेटिंग और पॉपुलर एप्प्स को Google Play Store या App Store से इंस्टॉल करें। किसी भी थर्ड पार्टी स्टोर से क्यूआर कोड एप्प को इंस्टॉल ना करें।

2. अपने मोबाइल डिवाइस और ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करें
क्यूआर कोड स्कैम्स को रोकने के लिए सभी नागरिकों को अपने स्मार्ट डिवाइसेस और ऐप्स को अप टू डेट रखना चाहिए। लेटेस्ट अपडेट में सभी तरह के बग्स को फिक्स किया जाता है जिससे वो ऐप्प्स सही से काम करते हैं।

 

Play-store     Apple-app-store

इमेज क्रेडिट: Image by Pixabay

 

3. अपरिचित क्यूआर कोड से सावधान रहें।
अपरिचित ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचें। कभी कभी स्कैमर्स कोई लिंक सेंड करते हैं , जिन पर क्लिक करने पर क्यूआर कोड ओपन हो जाता है। स्कैमर्स इन माध्यमो और चैनलों का उपयोग धोखाधड़ी में यूज़ किये जाने वाले कोड का प्रचार करने के लिए करते हैं, जिसको बिना सोचे-समझे स्कैन करने पर उपयोगकर्ताओं को फायदा तो नहीं होता बल्कि बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाता है। अतः इस प्रकार के कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए।

Qrcode

इमेज क्रेडिट: Image by Pixabay

4. ऑफिसियल ब्रांडिंग की जाँच करनी चाहिए।
आपको अपने व्यवसाय में क्यूआर कोड इस्तेमाल करने से पहले उस क्यूआर कोड की ब्रांडिंग की जाँच करनी चाहिए। जो लीगल ब्रान्ड होते हैं वो नकली क्यूआर कोड का प्रचार, प्रसार नहीं करते हैं। किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले, कोड को चेक कीजिये और सही है या नहीं ये पता लगाने के लिए कंपनी के लोगो को अवश्य देखें। अगर आपको कुछ भी संदेहास्पद लगे तो ऐसे क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचिए।

 

निष्कर्ष: अपनी डिजिटल और निजी जानकारी को सुरक्षित रखना
QR Code Scam को रोकने के लिए आम नागरिकों में जागरूकता, सावधानी और भरोसेमंद क्यूआर कोड प्रोवाइडर के क्यूआर को अपनाने की जरूरत है। स्कैमर्स द्वारा प्रयोग की जा रही तकनीक को समझकर, खुद को अपडेट रखना और
उचित उपायों का उपयोग करके, हम और आप अपनी डिजिटलऔर निजी जानकारी को संभावित खतरों से बचा सकते हैं। आज हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे है जहाँ डिजिटल गैजेट्स का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, परन्तु हमको क्यूआर कोड स्कैम्स से खुद को बचाना जरूरी है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, दुसरो को सूचित करते रहें।

 


इमेज क्रेडिट: Image by Pixabay & Freepik

यह लेख लेखक के खुद के विचार हैं। किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर हमें contact us पेज से संपर्क करें।

और पढ़े: Top 10 Largest Cricket Stadium in The World: दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम