Himesh Reshammiya Father Died: बॉलीवुड में एक बार फिर मातम पसर गया है। जहां अभी बीते 11 सितंबर को मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा की बिल्डिंग के छठे फ्लोर से गिरकर मौत हो गई थी। वहीं अब हिमेश रेशमिया पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है।
आपको बता दे हिमेश रेशमिया के पिता और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे पिछले कुछ वक्त से वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे।
हर किसी को उम्मीद थी कि वो ठीक होकर घर लौट आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, 18 सितंबर शाम करीब 8:30 पर उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए।
Himesh Reshammiya Father Died: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे हिमेश के पिता।
Himesh Reshammiya Arrives At His Father Vipin Reshammiya’s Funeral | SBB Xtra #himeshreshammiya #vipinreshammiya #saasbahuaurbetiyaan #sbbxtra #sbb #mumbai pic.twitter.com/ad5i2lkAfY
— SBB-Aajtak (@ATSBB) September 19, 2024
आपको बता दे की विपिन रेशमिया लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।कुछ टाइम से विपिन रेशमिया को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें उम्र से जुड़ी कुछ स्वास्थ्य से समस्याएं भी थी।
हिमेश ने पिता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। हालांकि डॉक्टरों की कोशिश ने विपिन रेशमिया की हालत में सुधार नहीं ला पाए। इलाज के दौरान ही अस्पताल में बीते बुधवार की शाम क़रीब 8:30 बजे उनका निधन हो गया।
पिता को गुरु मानते थे हिमेश।
दरअसल हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया पिता होने कि साथ साथ फ़िल्म प्रोड्यूसर और म्यूजिक कम्पोज़र भी थे।वही हिमेश रेशमिया अपने पिता को गुरु मानते थे। वो उनके बेहद करीब थे।पिता के जाने के बाद हिमेश रेशमिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Himesh Reshammiya, seen leaving after performing his father’s last rites!💔 pic.twitter.com/eKlPevd0Ir
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) September 19, 2024
हिमेश अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर करते थे। वो कई बार अपने पिता के साथ म्यूजिक शोज में भी नजर आए थे। हिमेश न सिर्फ उन्हें गुरु मानते थे बल्कि पिता को हिमेश ने अपनी जिंदगी में भगवान का दर्जा दिया था। पिता के निधन के बाद हिमेश का एक बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा भगवान मुझे छोड़ कर चला गया ।
लेटेस्ट पोस्ट: वन नेशन वन इलेक्शन रिपोर्ट को मंजूरी
इसे भी पढ़ें: कोरोनावायरस के एक नए वेरिएंट ने फिर से दे दी दस्तक
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।