TheRapidKhabar

Hepatitis Report 2024: कैसे हर रोज मर रहें है 3 हजार से ज्यादा लोग हैपेटाइटिस से

Hepatitis report 2024

Hepatitis Report 2024: डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन एक ऐसी संस्था है जो पूरे वर्ल्ड में होने वाली गंभीर बीमारियों का पूरा विवरण रखती है। WHO ने वर्ष 2024 में अपनी एक विशेष रिपोर्ट हेपेटाइटिस बीमारी के ऊपर प्रस्तुत की है।

Hepatitis Report 2024: हेपेटाइटिस के बारे में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में क्या बताया गया है

इस रिपोर्ट के अनुसार हेपेटाइटिस से जान गंवाने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है, जोकि एक अच्छा संकेत नहीं है। हेपेटाइटिस बीमारी पूरे विश्व में एक संक्रामक रोग की तरह फैली है और दिन-ब-दिन इसके मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। हेपेटाइटिस से प्रत्येक वर्ष लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है।

Hepatitis report 2024
इमेज क्रेडिट: freepik

क्या है हेपेटाइटिस

हेपेटाइटिस में लीवर में इंफेक्शन के कारण सूजन हो जाती है। इससे हमारा पाचन प्रभावित होता है और हमें थकान का अनुभव होने लगता है।आम-तौर पर देखा जाय तो हेपेटाइटिस से ग्रसित लोगों में कोई गंभीर लक्षण दिखाई नहीं देते है, जिससे इसके इतने भयंकर रूप का अंदाजा ही नहीं लग पाता है। (Hepatitis Report 2024)

कुछ लक्षणों की बात करें तो व्यक्ति की स्किन और आंखों में हल्का पीलापन दिखाई देता है। यदि हेपेटाइटिस का लक्षण नार्मल होता है तो 1 से 3 महीने में ये ठीक हो जाता है। क्रोनिक हेपेटाइटिस होने पर व्यक्ति को लीवर कैंसर भी हो सकता है।

Hepatitis report 2024
इमेज क्रेडिट: freepik

हेपेटाइटिस के प्रकार

पूरे विश्व में हेपेटाइटिस के 5 प्रकार पाए जाते हैं। इनमें प्रमुख प्रकार निम्न हैं –

हेपेटाइटिस ए – डब्ल्यूएचओ के अनुसार पूरे विश्व में करोड़ों लोगों को पीने के लिए साफ़ पानी और खाने के लिए अच्छा खाना नहीं मिल पाता है। दूषित पानी और गंदे भोजन को खाने के कारण लोगों में हेपेटाइटिस ए फ़ैल जाता है।

हेपेटाइटिस बी – यदि किसी व्यक्ति को ब्लड चढ़ाया जा रहा होता है और गलती से उस व्यक्ति को इंफेक्टेड ब्लड चढ़ा दिया जाता है तो ऐसे इंसान को हेपेटाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है।

हेपेटाइटिस सी – यह वायरस हेपेटाइटिस के HCV टाइप से फैलता है।

हेपेटाइटिस डी – यह वायरस हेपेटाइटिस के HDV टाइप से फैलता है।

हेपेटाइटिस ई – इसके फैलने में भी मुख्य भूमिका दूषित पानी और गंदे भोजन की ही होती है। इसके कारण ही हेपेटाइटिस ई लोगों में फैलता है।

डब्ल्यूएचओ की ये रिपोर्ट स्पष्ट बता रही है कि हम लोगों के खान पान में बहुत परिवर्तन हो रहा है। जिसके कारण हेपेटाइटिस जैसी बीमारी एक महामारी का रूप लेती जा रही है। इसके अलावा डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में विश्व के 180 से भी अधिक देशों में होने वाली कुल मृत्यु के आंकड़ों का पता चला है।

इसके अलावा डब्ल्यूएचओ ने अपनी इस रिपोर्ट में हर दिन हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण के कारण विश्व स्तर पर होने वाली मौतों का उल्लेख किया है। जिसके मुताबिक प्रतिदिन लगभग 3000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है। (Hepatitis Report 2024)

Hepatitis report 2024
डब्ल्यूएचओ का हेड ऑफिस

यह एक गंभीर महामारी का रूप लेती जा रही है। इस सभी मामलों में 30-54 वर्ष के लोगों में ही हेपेटाइटिस के संक्रमण देखने को मिले है।

हेपेटाइटिस से बचाव

  • टीका लगवाना : इस बीमारी से बचाव में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण उपाय है। वर्तमान में हेपेटाइटिस ए और बी के लिए मौजूद टीके काफी हद तक प्रभावशाली साबित हो रहे हैं। इसलिए हमें इनका उपयोग करना चाहिए और टीका जरूर लगवाना चाहिए।
  • सफाई रखना : हेपेटाइटिस जैसी बीमारी से बचने के लिए हमें अपने आस-पास सफाई का बेहद ध्यान रखना चाहिए। इसमें अच्छी तरह से हाथों को धोना और साफ़ कपड़ों का इस्तेमाल करना जैसी बातें महत्वपूर्ण हैं।
  • संक्रमित रक्त के इस्तेमाल से बचना : कभी भी ब्लड चढ़ाने की जरूरत हो तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह ब्लड इंफेक्टेड ना हो। इसके लिए अच्छे ब्लड बैंकों द्वारा दिया गया ब्लड ही चढ़ाना चाहिए।
  • साफ़ और स्वच्छ भोजन करना : हमें रोज की जीवनशैली के अलावा यात्रा के दौरान भी साफ़ और शुद्ध खाने और पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए। गंदे पानी को पीने से अनेक प्रकार की बीमारियां हमारे शरीर में हो जाती हैं।

ये कुछ प्रमुख उपाय हैं, जिनको अपनाकर आप हेपेटाइटिस के खतरे को कम कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई गंभीर लक्षण दिखाई दें, तो आपको तुरंत एक्सपर्ट डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा आपको समय-समय पर अपने लीवर और हेल्थ की कम्पलीट जांच करवानी चाहिए।

 

FAQ – Frequently Asked Questions

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”हेपेटाइटिस के बारे में रिपोर्ट कौन तैयार करता है ?” answer-0=”विश्व की सभी बीमारियों की रिपोर्ट को डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन तैयार करता है। इसमें कितने लोग बीमार है, कितने स्वस्थ हैं, कितनो की मृत्यु हो चुकी है और वर्तमान में विश्व में उस बीमारी की क्या स्तिथि है , यह सब लिखा होता है।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”हेपेटाइटिस का पता कैसे चलता है?” answer-1=”हेपेटाइटिस का पता विभिन्न तरह की ब्लड की जांच से चलता है। इसमें डॉक्टर की भूमिका मुख्य होती है, जो आपको सही परामर्श देता है।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”हेपेटाइटिस कितने प्रकार का होता है ?” answer-2=”हेपेटाइटिस मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते हैं। इनमें हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी और हेपेटाइटिस ई प्रमुख हैं। ये सभी दूषित पानी और भोजन के सेवन से मुख्य रूप से फैलते हैं।” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”हेपेटाइटिस का मुख्य कारण क्या है?” answer-3=”हेपेटाइटिस में आपके लीवर में सूजन हो जाती है। इसका मुख्य कारण दूषित पानी और ख़राब खान-पान होता है। कई मामलों में यह संक्रमित ब्लड चढ़ाने से भी हो जाता है।” image-3=”” headline-4=”h3″ question-4=”हेपेटाइटिस का सही इलाज क्या है?” answer-4=”हेपेटाइटिस होने पर डॉक्टर आपको आराम करने, पोषक भोजन खाने और भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने को कहता है। इससे मरीज जल्द ही कुछ दिनों में ठीक हो जाता है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

इमेज क्रेडिट: Freepik & Wikipedia

इसे भी पढ़ें: 15 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें

लेटेस्ट पोस्ट: 5 चीज़े जो होठों का कालापन करेंगी जड़ से ख़त्म

वेब स्टोरी: Web Stories